10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राहुल द्रविड़ व्हील चेयर पर, दौड़े-दौड़े आए विराट, झट से लगाया गले, इमोशनल मोमेंट देख भावुक हुए लोग

IPL 2025 Virat Kohli meets Rahul Dravid: राजस्थान और बेंगलुरु के मैच से पहले विराट कोहली और राहुल द्रविड़ की मुलाकात ने दिल छू लिया. द्रविड़, जो अब राजस्थान रॉयल्स के कोच हैं, सीजन से पहले एक क्लब मैच में चोटिल होकर व्हीलचेयर पर हैं. कोहली ने मैच से पहले “द वॉल” के सामने एक घुटने पर झुककर उन्हें गले लगाया. यह भावुक पल फैंस के लिए यादगार बन गया.

IPL 2025 Virat Kohli meets Rahul Dravid: राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच एक मुलाकात ने सभी का दिल जीत लिया. रविवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होने वाले आईपीएल 2025 मुकाबले से पहले विराट कोहली और राहुल द्रविड़ की दिल छू लेने वाला मीटअप हुआ. राहुल द्रविड़ इस सीजन में राजस्थान फ्रेंचाइजी के हेड कोच की भूमिका निभा रहे हैं. लेकिन सीजन शुरू होने से पहले ही वे अपने बेटे के साथ एक लोकल क्लब में खेलते हुए चोटिल हो गए, जिसकी वजह से वे व्हील चेयर पर हैं. मुकाबले से पहले विराट कोहली “द वॉल” राहुल द्रविड़ के सामने एक पैर पर झुककर उन्हें गले लगाते नजर आए. 

दोनों ही टीमें मैच से पहले प्रैक्टिस सेशन में व्यस्त हैं. लेकिन विराट कोहली ने जैसे ही भारतीय क्रिकेट के दिग्गज को देखा, तुरंत ही दौड़ते हुए आए और राहुल द्रविड़ से मिलने के लिए जमीन पर बैठ गए. राजस्थान रॉयल्स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से इस भावुक पल का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “चाहे आप छोटे हों या नंबर 18, पहले तो राहुल भाई से ही मिलना है.” द्रविड़ ने भी हाई वोल्टेज मैच से पहले कोहली को गले लगाया और दोनों के बीच हंसी-मजाक और गर्मजोशी देखने को मिली. इन दो आधुनिक दौर के दिग्गजों की दोस्ती और पुराने दिनों की यादों ने फैंस को भी भावुक कर दिया. Virat Kohli Hugs Rahul Dravid.

विराट कोहली मैदान पर मैच के दौरान भले ही काफी आक्रामक दिखें, लेकिन ऑफ फील्ड उनके संस्कार पूरी तरह सामने आते हैं. चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भी उन्होंने मोहम्मद शमी की मां के पैर छूकर एक शानदार संस्कारो वाली मिसाल पेश की थी. हालांकि सभ्यता शायद भारतीय टीम की ही निशानी है, बड़ों का सम्मान करना, उनका आदर करना भारतीय दिग्गज अपने वरिष्ठों के प्रति दिखाते ही रहते हैं. कुछ दिन पहले धोनी ने भी द्रविड़ से इसी तरह बैसाखियों पर देखने के बाद मुलाकात की थी. विराट की मुलाकात का एक और वीडियो है, इसे भी देखें, इसमें वे राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन से भी मुलाकात करते हुए दिख रहे हैं. 

संजू सैमसन की अगुआई वाली राजस्थान रॉयल्स इस वक्त अंक तालिका में सातवें स्थान पर है. टीम ने अब तक पांच मैचों में से दो में जीत हासिल की है. राजस्थान रॉयल्स अब RCB के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर मुकाबला खेलने के लिए तैयार है. अगर टूर्नामेंट में अब तक के प्रदर्शन की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन उतार-चढ़ाव भरा रहा है. उन्होंने पांच में से तीन मुकाबले गंवाए हैं और अंक तालिका में सातवें स्थान पर हैं. अपने पिछले मैच में उन्हें शुभमन गिल की गुजरात टाइटन्स से 58 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा था. 

दूसरी ओर, RCB ने अपने दोनों घरेलू मुकाबले गंवाए हैं, लेकिन लगातार तीन मुकाबले बाहर जीतकर वापसी की है. टीम पांचवें स्थान पर है और उनके पास छह अंक हैं, नेट रन रेट +0.539 है. राजत पाटीदार की कप्तानी में टीम इस सीजन अब तक पांच में से तीन मैच जीत चुकी है. उन्होंने सीजन की शुरुआत कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जीत से की, फिर चेन्नई सुपर किंग्स और एक और टीम को हराया. हालांकि गुजरात टाइटंस के खिलाफ उन्हें हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद उन्होंने वानखेड़े में मुंबई इंडियंस को हराकर जोरदार वापसी की, लेकिन अपने पिछले मुकाबले में अपराजित दिल्ली कैपिटल्स से हार गए.

राजस्थान रॉयल्स पॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर है, वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बात करें तो वह अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है. अब दोनों टीमें इस मुकाबले में जीत के इरादे से मैदान पर उतरेंगी, जहां एक तरफ राजस्थान (Rajasthan Royals) वापसी करना चाहेगी तो बंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) अपनी लय बरकरार रखने की कोशिश करेगी.

अभिषेक शर्मा के फैन हुए पैट कमिंस, शानदार जीत के बाद बोले- थोड़ा पागलपन…

अभिषेक की सफेद पर्ची कब से थी जेब में? ट्रेविस हेड ने बताया, किसके लिए था ये खास सेलीब्रेशन, क्या लिखा था इसमें, जानें

कौन है लकी चार्म जो मैदान पर आया? अभिषेक शर्मा ने बताया, शतक के लिए युवी ही नहीं किसी और को भी कहा थैंक्यू

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel