IPL 2025 MS Dhoni Play with Robot Dog: सोमवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में कप्तान धोनी की एकबार फिर से धूमधाम से वापसी हुई. पहले उन्होंने टॉस जीता, इसके बाद विकेट के पीछे 200 विकेट झटकने का रिकॉर्ड कायम किया. अब्दुल समद को जबरदस्त तरीके से रन आउट किया. कप्तान के तौर पर कुछ बेहतरीन निर्णय लेते दिखाई दिए. इसके बाद बैटिंग में वही फिनिशर रूप सामने आया. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ उनकी शानदार पारी की बदौलत उनकी टीम ने आईपीएल 2025 सीजन में दूसरी जीत दर्ज की. इस प्रदर्शन के लिए 43 वर्षीय धोनी को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया. इस मैच से पहले सीएसके के ऊपर जीत का काफी दबाव था, लेकिन धोनी वैसे बिल्कुल नहीं हैं. कैप्टन कूल का मैच से पहले एक रोबोटिक कुत्ते के साथ मजाक करते देखा गया.
एकाना क्रिकेट स्टेडियम में मैच शुरू होने से पहले धोनी को एक रोबोटिक कैमरा डॉग में दिलचस्पी लेते हुए देखा गया, जो इस सीजन आईपीएल में एक नई तकनीकी पहल है. वॉर्म-अप के दौरान, पूर्व भारतीय कप्तान इस गैजेट को बड़े गौर से देख रहे थे और फिर उसे हल्के से उलट दिया. जैसे ही वह रोबोट डॉग उनकी ओर बढ़ा, धोनी ने उसे उठाकर जमीन पर लिटा दिया, जिससे वह वहीं अटक गया. धोनी धीरे-धीरे वहां से चले गए, जिसके बाद एक तकनीकी स्टाफ सदस्य ने आकर उस रोबोट को संभाला.
हाल ही में धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी संभाली है, जिससे वह आईपीएल इतिहास के सबसे उम्रदराज कप्तान बन गए हैं. कप्तानी में यह बदलाव तब हुआ जब रुतुराज गायकवाड़ को कोहनी में फ्रैक्चर के चलते सीजन से बाहर होना पड़ा. इस सीजन में कप्तान के रूप में धोनी का पहला मैच अच्छा नहीं रहा, जहां सीएसके को गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों आठ विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी.
चेन्नई की जोरदार वापसी
हालांकि, धोनी की अगुवाई में चेन्नई ने लखनऊ में जोरदार वापसी की, जहां उन्होंने महज 11 गेंदों में नाबाद 26 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने चार चौके और एक छक्का लगाया. मैच के बाद धोनी ने कहा कि उन्हें यह पुरस्कार क्यों मिला, इसका उन्हें खुद भी हैरानी है. उन्होंने कहा ये अवॉर्ड उन्हें क्यों दे रहे हैं? उन्होंने कहा ‘मुझे लगता है कि नूर ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की.’ बाद में उन्हें बताया गया कि उन्होंने आखिरी बार ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड 2019 में जीता था. इस पर धोनी भी चौंक गए और बोले, “काफी समय हो गया.”
CSK vs LSG मैच का हाल
लखनऊ के 166 रन के जवाब में चेन्नई ने 19.3 ओवर में 167 रन बनाकर मैच जीत लिया. लखनऊ में जीत के बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स अब भी पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है और उनके सिर्फ चार अंक हैं. अब उनका अगला मुकाबला रविवार, 20 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ होगा. चेन्नई को प्लेऑफ में बने रहने के लिए आने वाले सभी मैचों में जीत दर्ज करनी जरूरी होगा.
पाकिस्तान के बल्लेबाज ने रचा इतिहास, विराट और क्रिस गेल के रिकॉर्ड की बराबरी कर मचाया तहलका
टी20I सीरीज के लिए पहली बार इस देश का दौरा करेगी टीम इंडिया, BCCI ने जारी किया शेड्यूल
आईपीएल में व्यस्त श्रेयस के लिए आई खुशखबरी, ICC ने इस बड़े पुरस्कार से हुए सम्मानित