Shreyas Iyer ICC Player of the Month March 2025: भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को मार्च 2025 के लिए आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है. उन्होंने इस खिताब की दौड़ में न्यूजीलैंड के जैकब डफी और रचिन रविंद्र को पीछे छोड़ा. श्रेयस अय्यर ने दुबई और पाकिस्तान में आयोजित हुई आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की सफलता में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने मार्च में भारत के लिए सबसे अधिक 243 रन बनाए. इस अवॉर्ड को जीतने के साथ ही भारत ने लगातार दूसरा महीना यह सम्मान हासिल किया है. फरवरी 2025 में शुभमन गिल ने यह पुरस्कार जीता था.
श्रेयस अय्यर भारत की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की सफल यात्रा में मिडल-ऑर्डर में एक मजबूत स्तंभ बनकर उभरे. उनकी शानदार शॉट सिलेक्शन और मध्य ओवरों में पारी को संभालने की क्षमता ने टीम को संकट से निकालकर ठोस साझेदारियाँ बनाने में मदद की, जो भारत की खिताबी जीत में निर्णायक साबित हुईं. पुरस्कार जीतने के बाद अय्यर ने अपना आभार जताया और इसे एक बहुत बड़ा सम्मान बताया. उन्होंने इस महीने को खास बताते हुए टीम की जीत और अपनी उपलब्धि को यादगार करार दिया.
श्रेयस अय्यर ने आईसीसी से बात करते हुए कहा, “मार्च महीने के लिए आईसीसी का सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी चुने जाने पर मैं वास्तव में सम्मानित महसूस कर रहा हूं. यह सम्मान अविश्वसनीय रूप से विशेष है, खासकर उस महीने में जब हमने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. एक ऐसा क्षण जिसे मैं हमेशा अपनी यादों में संजो कर रखूंगा.’’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘प्रत्येक क्रिकेटर का सपना होता है कि वह इतनी बड़ी प्रतियोगिता में भारत की जीत में योगदान दे. मैं अपने साथियों, कोचों और सहयोगी स्टाफ का उनके अटूट समर्थन और विश्वास के लिए आभारी हूं. प्रशंसकों को भी दिल से धन्यवाद. आपकी ऊर्जा और प्रोत्साहन हमें हर कदम पर आगे बढ़ने में मदद करते हैं.’’

30 वर्षीय अय्यर ने मार्च में तीन मैचों में 172 रन बनाए, 57.33 की औसत और 77.47 की स्ट्राइक रेट से. उन्होंने टूर्नामेंट में कुछ बेहतरीन पारियां खेलीं और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने रचिन रविंद्र से सिर्फ 20 रन पीछे रहे. फिलहाल श्रेयस आईपीएल 2025 में व्यस्त हैं और पंजाब किंग्स के कप्तान के तौर पर टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उनके नेतृत्व में पंजाब ने इस सीजन में अब तक खेले गए 5 में से 3 मैचों में जीत दर्ज की है. उनकी शुरुआत शानदार रही, लेकिन हैदराबाद के खिलाफ 245 जैसा बड़ा स्कोर बनाने के बावजूद उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा था. खैर, उस हार को भुलाकर पंजाब मंगलवार, 15 अप्रैल को केकेआर के खिलाफ मैदान पर उतरेगी, यह मुकाबला शाम 7 बजे से शुरू होगा.
सचिन नहीं, विनोद कांबली के लिए ‘देवदूत’ बनकर आया ये दिग्गज, पेंशन जितनी रकम दिलाएगा हर महीने
पहली मुलाकात में आप… प्रीति जिंटा के सवाल पर प्रियांश का जवाब, शरमा गईं डिंपल गर्ल, देखें Video
धोनी जैसा एक्शन, बिना देखे कर दिया रन आउट, PSL मैच में दिखा गजब का ऐक्शन