PSL 2025 MS Dhoni Action recreated: जैसे-जैसे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 अपने पूरे रोमांच पर पहुंचता जा रहा है, वैसे ही दुनिया की दूसरी बड़ी लीग पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में भी जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है. सोमवार 14 अप्रैल को इस्लामाबाद यूनाइटेड और पेशावर जाल्मी के बीच हुए मुकाबले में एक ऐसा रन आउट देखने को मिला जिसने फैंस को महेंद्र सिंह धोनी की याद दिला दी. खास बात ये रही कि ये नजारा PSL के पहले अमेरिकी खिलाड़ी एंड्रिज गौस के डेब्यू में देखने को मिला, जो दुर्भाग्य से बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए.
मैच की शुरुआत इस्लामाबाद यूनाइटेड की बैटिंग से हुई. पारी का दूसरा ओवर चल रहा था. पेशावर ज़ाल्मी के तेज गेंदबाज मोहम्मद अली की शॉर्ट गेंद लेग साइड की ओर बहक गई, और सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान के बल्ले का हल्का किनारा लेकर बाउंड्री की ओर चली गई. फील्डिंग के लिए पहले पहुंचे सुफियान मुकीम और फिर उनके पीछे विकेटकीपर मोहम्मद हारिस दौड़ गए. मुकीम ने बाउंड्री के पास से बॉल अंडरआर्म फेंकी, लेकिन बॉल हारिस के सिर के ऊपर से निकल गई और पीछे चली गई.
धोनी की याद दिलाता कोहल कैडमोर की तेजी वाला रन आउट
इसी बीच बल्लेबाज तीसरे रन के लिए दौड़ चुके थे. तेजी से स्थिति को समझते हुए साइम अयूब ने दौड़ लगाई, गेंद को उठाया और तेजी से थ्रो कर दिया विकेटकीपर की छोर पर, जहां टॉम कोहलर-कैडमोर ने बिना किसी हिचक के अपने हाथों से गेंद को बिना स्टंप्स की ओर देखे गेंद से दे मारा. गेंद इतनी तेजी और सटीकता से लगी कि एंड्रिज गौस, जो अपनी पहली PSL पारी में थे, क्रीज से कुछ इंच पीछे रह गए.
कैडमोर की ये बेयरहैंड फील्डिंग और झटके में स्टंप्स उड़ाना किसी एमएस धोनी के क्लासिक रन आउट की तरह था. खासकर जब उन्होंने एक हाथ से बिना दस्ताने के गेंद को पकड़कर सीधा स्टंप्स पर मारा, तो क्रिकेट फैंस को IPL के कई चर्चित रन आउट याद आ गए. सोशल मीडिया पर भी इस फील्डिंग मूव की खूब तारीफ हो रही है.
फरहान की आतिशी पारी
हालांकि एंड्रिज गौस का डेब्यू यादगार नहीं रहा, लेकिन इस्लामाबाद यूनाइटेड के लिए साहिबजादा फरहान ने कमाल की पारी खेली. नेशनल T20 में रनों की बरसात के बाद टीम में शामिल किए गए फरहान ने 52 गेंदों पर 106 रन ठोक दिए और टीम को 243/5 के विशाल स्कोर तक पहुंचाया. लेकिन जवाब में पेशावर जाल्मी केवल 141 रन ही बना सका और इस्लामाबाद युनाइटेड ने 89 रन से मैच को अपने नाम किया.
‘धोनी का रन आउट करना तुक्का’, पूर्व क्रिकेटर को नहीं लगा खास, कहा- मैंने भी गल्व्स…