30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

‘धोनी का रन आउट करना तुक्का’, पूर्व क्रिकेटर को नहीं लगा खास, कहा- मैंने भी गल्व्स…

IPL 2025 CSK vs LSG, MS Dhoni Run Out Abdul Samad: चेन्नई और लखनऊ के बीच मुकाबले में धोनी ने कैच, DRS और रन आउट से धमाल मचाया. अंतिम समय में उनकी 11 गेंदों पर 26 रन की तेज पारी ने चेन्नई सुपर किंग्स को जीत दिलाई. लेकिन धोनी ने अब्दुल समद को अंडरआर्म थ्रो से रन आउट कर सबको चौंका दिया. इसकी सबसे ज्यादा चर्चा हुई. हालांकि रॉबिन उथप्पा ने इस रन आउट को "तुक्का" करार दिया, जिसकी खूब चर्चा हो रही है.

IPL 2025 CSK vs LSG, MS Dhoni Run Out Abdul Samad: चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए आईपीएल 2025 के मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी पूरी तरह छाए रहे, शानदार कैच, परफेक्ट DRS कॉल ये रन आउट और इसके बाद सिर्फ 11 गेंदों पर 26 रन बनाकर जीत दिलाना तो जैसे सोने पर सुहागा था. धोनी ने अब्दुल समद को एक शानदार रन आउट कर पवेलियन भेजा. विकेटों के पीछे खड़े धोनी ने बॉल उठाई और अंडरआर्म थ्रो से नॉन-स्ट्राइकर एंड के स्टंप्स पर सीधा निशाना लगा दिया. यह धोनी की क्लासिक स्टाइल थी, जिससे मैदान पर मौजूद फैंस झूम उठे और कमेंटेटर्स ने भी जमकर तारीफ की. हालांकि पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ रॉबिन उथप्पा ने स्टार स्पोर्ट्स पर इसे “तुक्का” बताया और कहा कि इतने दूर से सीधे हिट करना सिर्फ किस्मत थी.

धोनी ने इस मैच में एक बार फिर अपने फैंस को हैरान कर दिया. सोशल मीडिया पर उनका जश्न मनाता हुआ स्माइल वाला वीडियो वायरल हो गया, जिसमें वे समद को रनआउट कर रहे थे. हालांकि धोनी का अंतिम ओवर की पहली गेंद पर यह रन आउट स्टाइल रॉबिन उथप्पा को कुछ खास नहीं लगा. उन्होंने मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए कहा, स्टंप्स के पीछे से धोनी का यह रन आउट तुक्का है. मैंने भी ग्लव्स पहने हैं और विकेटकीपिंग की है और इस तरह की चीज तुक्के में हो जाती है.” Robin Uthappa Calls Dhoni’s Run Out magic Fluke.

वहीं इस मैच में धोनी ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया. वह आईपीएल के इतिहास में 200 फील्डिंग डिसमिसल्स (पकड़ और स्टंपिंग) करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. लखनऊ में खेले गए इस मैच के 14वें ओवर में उन्होंने आयुष बडोनी को स्टंप कर यह मुकाम हासिल किया. बडोनी रवींद्र जडेजा की गेंद पर रन रेट बढ़ाने की कोशिश में आगे निकले, लेकिन धोनी ने बिजली-सी तेजी दिखाते हुए उन्हें स्टंप आउट कर दिया. यह धोनी का 271वां आईपीएल मैच था, जिसमें उन्होंने 201 फील्डिंग डिसमिसल्स (155 कैच और 46 स्टंपिंग) भी पूरे किए. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर दिनेश कार्तिक हैं जिनके नाम 182 डिसमिसल हैं, जबकि तीसरे नंबर पर आरसीबी के एबी डिविलियर्स हैं जिनके नाम 126 डिसमिसल दर्ज हैं.

वहीं इस मैच की बात करें तो धोनी ने टॉस जीतकर लखनऊ को बल्लेबाजी के लिए बुलाया. लखनऊ की पारी में सिर्फ मिचेल मार्श (30 रन, 25 गेंद) और कप्तान ऋषभ पंत (49 गेंदों में 63 रन) की पारियां ही कुछ खास रहीं. पंत और समद ने आखिरी में 53 रन की साझेदारी कर टीम को 166/7 तक पहुंचाया. चेन्नई के लिए रविंद्र जडेजा (2/24) और मथीशा पथिराना (2/45) ने बेहतरीन गेंदबाजी की. इसके बाद चेन्नई की ओर से अच्छी शुरुआत मिलने के बाद अंत में शिवम दुबे (37 गेंद 42 रन) और धोनी (11 गेंद 26 रन) ने 19.3 ओवर में 167 रन बनाकर बनाकर सीएसके को सात मैचों लगातार पांच हार के बाद दूसरी जीत दिलाई.  

शिकवा मिट गई, गर्मा-गर्म बहस के बाद बुमराह और करुण नायर ने मिलाया हाथ-लगे गले, देखें Video

धोनी और दुबे की साझेदारी पर सूर्यकुमार को याद आई फिल्म, इंस्टाग्राम स्टोरी में दुबे पर साधा निशाना!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel