IPL 2025 Bumrah Karun Nair Handshake and Hug after Heated Moments: रविवार 13 अप्रैल को अरुण जेटली स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2025 का 29वां मैच खेला गया. इस मैच में मुंबई ने 12 रन से जीत दर्ज की. लगातार दो मैच गंवाने के बाद मुंबई के हिस्से में जीत आई थी. इसी मैच के दौरान दोनों टीम के खिलाड़ियों के बीच एक दुर्लभ गर्मागर्म पल देखने को मिला, जब बुमराह ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान अपनी टीम के सर्कल से बाहर आकर नायर से कुछ कहने लगे, जिसके बाद करुण नायर ने मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या से बातचीत की. हालांकि वह माहौल मैच के बाद ही थम गया जब करुण नायर और बुमराह को एक रोमांचक मुकाबले के बाद एक-दूसरे को गले लगाते देखा गया.
यह पल DC vs MI मैच में दिल्ली की पारी के छठे ओवर में आया था. नायर ने बुमराह को एक ही ओवर में दो छक्के और एक चौका जड़ा था और फिर आखिरी गेंद पर दो रन लेने के चक्कर में वह बुमराह से टकरा गए, जो वापस अपने रन-अप की ओर जा रहे थे. बल्लेबाज़ ने तुरंत हाथ उठाकर माफी मांगी, लेकिन ऐसा लगा कि बुमराह को कुछ बात खटक गई. ब्रेक के दौरान उन्होंने नायर से बातचीत की और फिर नायर को हार्दिक पंड्या से बात करते हुए देखा गया. हालांकि मैच के बाद यह माहौल गर्मा गर्म नहीं रहा. MI के हाथों 12 रनों की करीबी हार के बाद, दिल्ली कैपिटल्स ने ड्रेसिंग रूम के कुछ दृश्य साझा किए, जिसमें कप्तान बुमराह और नायर को गले लगाते हुए देखा जा सकता है.
तीन साल बाद दिल्ली कैपिटल्स में वापसी करते हुए करुण नायर ने 89 रन की पारी खेली, जिसकी बदौलत दिल्ली जीत के करीब पहुंच गई. हालांकि यह पारी कुछ आगे बढ़ती नायर मिचेल सैंटनर की गेंद पर आउट हो गए, जिसके बाद दिल्ली की पारी लड़खड़ा गई और टीम 20वें ओवर से पहले ही ऑलआउट हो गई. यह इस सीज़न में दिल्ली की पहली हार थी. इससे पहले ही मुंबई ने 205 रन का स्कोर बनाया. तिलक वर्मा के अर्धशतक और सूर्यकुमार यादव ने 40 रन की पारी खेली, जिसके जवाब में दिल्ली 193 रन ही बना सकी.
धोनी और दुबे की साझेदारी पर सूर्यकुमार को याद आई फिल्म, इंस्टाग्राम स्टोरी में दुबे पर साधा निशाना!
‘हम डरे-डरे…’ एलएसजी के खिलाफ मुश्किल जीत; खुद बोले धोनी, बताया- कहां आई कठिनता
30 मैचों के बाद पॉइंट्स टेबल; प्लेऑफ की रेस में ये चार टीमें आगे, जीत के बावजूद CSK…