22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुंबई इंडियंस के होम एडवांटेज से निपटना आसान नहीं, केकेआर के मुख्य कोच ने अपनी टीम को चेताया

IPL 2025 MI vs KKR: वानखेड़े स्टेडियम में सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला मुंबई इंडियंस से होने वाला है. इस मुकाबले से पहले केकेआर के मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित ने अपनी टीम को चेतावनी दी है और मुंबई के होम एडवांटेज से सावधान रहने को कहा है. यह एक हाई स्कोरिंग मैच हो सकता है, क्योंकि वानखेड़े पर खूब रन बनते हैं.

IPL 2025 MI vs KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स के मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित ने सोमवार को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले मुंबई के होम एडवांटेज की बात की है. गुवाहाटी में अपने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स पर आठ विकेट की शानदार जीत के बाद यह मैच आईपीएल 2025 में केकेआर का तीसरा मैच होगा. इसके विपरीत, मुंबई इंडियंस सीजन के अपने दो शुरुआती मैच हारने के बाद फॉर्म की तलाश में है. मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी आक्रमण पर चर्चा करते हुए, पंडित ने स्वीकार किया कि उन्हें जसप्रीत बुमराह की कमी खलेगी, लेकिन उन्होंने अपने बाकी गेंदबाजी लाइनअप को हल्के में न लेने की चेतावनी दी.

मुंबई को खल रही जसप्रीत बुमराह की कमी

चंद्रकांत पंडित ने कहा, ‘बुमराह मुंबई के लिए अंतर पैदा करते हैं, लेकिन उनके अन्य गेंदबाज भी काफी सक्षम हैं.’ केकेआर के कोच का मानना ​​है कि उनकी टीम मुंबई की खराब शुरुआत का फायदा उठा सकती है, लेकिन घरेलू लाभ से सावधान रहेगी. उन्होंने कहा, ‘सबसे बढ़कर, मेरा ध्यान इस बात पर है कि हमारी टीम ने पिछले मैच में कितना अच्छा प्रदर्शन किया. दुर्भाग्य से, मुंबई इंडियंस उस स्तर पर प्रदर्शन नहीं कर रही है, जिससे हमें उन पर दबाव बनाने का एक और फायदा मिलता है. चूंकि मैच मुंबई में है, इसलिए हमें यहां की परिस्थितियों के हिसाब से जल्दी से जल्दी ढलना होगा और यही हमारी योजना है। मुझे विश्वास है कि हम ऐसा करने में सक्षम होंगे.’

रहाणे के अंदर कप्तानी के सारे गुण

रहाणे के नेतृत्व के बारे में बोलते हुए, पंडित ने दबाव में शांत रहने की अपने कप्तान की क्षमता की प्रशंसा की. उन्होंने कहा, ‘रहाणे की क्षमताओं से हर कोई वाकिफ है. वह न केवल केकेआर का नेतृत्व कर रहे हैं, बल्कि उन्होंने मुंबई टीम और भारत की भी कप्तानी की है. उनके पास विविध नेतृत्व कौशल और दृष्टिकोण हैं. उन्होंने घरेलू सर्किट में भी शानदार प्रदर्शन किया और आप हमारे पहले मैच में उनका आत्मविश्वास देख सकते हैं. टीम के भीतर उनका बहुत सम्मान है. लोग विशेष रूप से उल्लेख करते हैं कि कठिन परिस्थितियों से निपटने में वह कितने शांत और संयमित रहते हैं.’

क्विंटन डिकॉक के प्रदर्शन से गदगद हैं चंद्रकांत पंडित

कोच ने क्विंटन डिकॉक के हालिया प्रदर्शन पर भी संतोष व्यक्त किया, जहां उन्होंने नाबाद 97 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई. हेड कोच पंडित ने कहा कि पावरप्ले में उनका आक्रामक रवैया टीम को मजबूत गति प्रदान करता है. पंडित ने कहा, ‘क्विंटन ने जिस तरह से इस टूर्नामेंट की शुरुआत की है, वह प्रभावशाली है. उनका आत्मविश्वास का स्तर, खासकर टी20 क्रिकेट में, उल्लेखनीय है. किसी ऐसे व्यक्ति का होना जो पहले छह ओवरों में आक्रमण कर सके, पूरी टीम के लिए फर्क पैदा करता है. वह यही गुणवत्ता लेकर आता है.’ हेड कोच पंडित ने यह भी पुष्टि की कि केकेआर के स्टार सुनील नरेन अपनी चोट से पूरी तरह से उबर चुके हैं और टीम के साथ अभ्यास करने के बाद चयन के लिए उपलब्ध होंगे. केकेआर का लक्ष्य संघर्षरत मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपनी जीत की लय को बनाए रखना है.

ये भी पढ़ें…

इस भारतीय गेंदबाज के सामने बेबस हैं मोहम्मद रिजवान, ‘दुनिया का सबसे मुश्किल बॉलर’ का दिया तमगा

बुमराह को खो देगा भारत, अगर नहीं सुधरा तो, शेन बॉन्ड की सख्त चेतावनी

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel