IPL 2025 Restart Updates: 8 मई की रात पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुआ मुकाबला भारत पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के कारण रोक दिया गया. उसके अगले दिन 9 मई को आईपीएल 2025 को 1 हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया. अब लीग को निलंबित हुए चार दिन हो गए हैं, लेकिन फिलहाल 18वें सीजन के शुरू होने की कोई आधिकारिक खबर नहीं आई है. हालांकि आईपीएल 2025 के स्थगित सीजन के फिर से शुरू होने पर जारी अनिश्चितता के बीच भी गुजरात टाइटन्स ने स्थिति को सामान्य करने की दिशा में पहला कदम उठाया है. शुभमन गिल की अगुआई वाली टीम ने बाकी बचे सीजन के लिए अभ्यास शुरू कर दिया है. रविवार (11 मई) शाम को उन्होंने लंबा नेट सेशन किया.
टीम और गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (जीसीए) के अधिकारियों ने क्रिकबज से पुष्टि की कि जीटी नेट सत्र तीन घंटे से अधिक समय तक चला, जो शाम 5.30 बजे शुरू हुआ और लगभग 9 बजे तक चला. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि कगिसो रबाडा और शेरफेन रदरफोर्ड सहित कुछ विदेशी खिलाड़ियों ने भी नेट पर अभ्यास किया, साथ ही शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज जैसे स्टार भारतीय खिलाड़ियों ने भी अभ्यास किया. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में नेट पर मौजूद जीसीए और जीटी सदस्यों ने कहा, “उन्हें आज तितर-बितर होना था, लेकिन युद्धविराम की घोषणा और जल्द ही फिर से शुरू होने की चर्चा के बाद, उन्होंने अहमदाबाद में ही रुकने का फैसला किया.”
आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. 11 मैचों में 16 अंकों के साथ, टाइटन्स आईपीएल 2025 की तालिका में शीर्ष पर है और प्लेऑफ की ओर अग्रसर है, लेकिन उनकी नजरें शीर्ष 2 में जगह बनाने पर टिकी हैं. शुभमन गिल की अगुवाई में गुजरात की बल्लेबाजी भी शानदार रही है. उसके तीन बल्लेबाज 500 रन बना चुके हैं. ऐसे में इस सीजन वह खिताब की भी प्रबल दावेदार है.
सोमवार की बैठक में होगा फैसला
वहीं आईपीएल के दोबारा शुरू करने के लिए BCCI अधिकारियों और केंद्र सरकार के प्रतिनिधियों के बीच सोमवार को एक बैठक होने की संभावना है, जिसके दौरान बोर्ड औपचारिक घोषणा करने से पहले आईपीएल के फिर से शुरू होने की समयसीमा को अंतिम रूप दे सकता है और उसे मंजूरी दे सकता है. आईपीएल के एक शीर्ष अधिकारी के अनुसार बीसीसीआई के सदस्य सरकार से इस बात पर स्पष्टता मांगेंगे कि चार प्ले-ऑफ सहित शेष 16 मैच कब और कहां आयोजित किए जा सकते हैं. सोमवार (12 मई) को स्पष्टता आने की उम्मीद है, जिसके बाद संघर्ष विराम का पूरा दायरा स्पष्ट हो जाएगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईपीएल 2025 16-17 मई से शुरू हो सकता है. एक सूत्र ने ‘पीटीआई’ को बताया, ‘‘सभी टीमों को अपने खिलाड़ियों को वापस बुलाने के लिए कहा गया है. टूर्नामेंट 16 या 17 मई को लखनऊ में फिर से शुरू होगा. अंतिम कार्यक्रम सोमवार को साझा किया जाएगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘सबसे अधिक संभावना है कि मैच चार स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे और दिल्ली तथा धर्मशाला को और मैचों की मेजबानी नहीं मिलेगी. इन स्थानों से सभी उपकरण पहले ही हटा दिए गए हैं.’’
फाइनल के लिए अहमदाबाद हो सकती है जगह
सूत्र ने यह भी कहा कि क्वालीफायर एक और एलिमिनेटर के लिए स्थल में कोई बदलाव नहीं होगा जिसकी मेजबानी हैदराबाद को करनी थी लेकिन कोलकाता संभवत: एक जून को होने वाले फाइनल की मेजबानी से चूक सकता है क्योंकि उस दिन शहर में बारिश का पूर्वानुमान है. उन्होंने कहा, ‘‘अभी तक प्ले ऑफ चरण के लिए स्थलों में कोई बदलाव नहीं किया गया है लेकिन ऐसा लगता है कि बारिश कोलकाता में होने वाले फाइनल को प्रभावित कर सकती है. उस स्थिति में फाइनल अहमदाबाद में खेला जा सकता है.’’ यह भी संभव है कि पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स को बृहस्पतिवार को रद्द हुए मैच के लिए एक-एक अंक दिया जाए.
रिपोर्ट के अनुसार अगर शेष 16 मैचों की मेजबानी के लिए केवल चार स्थलों को चुना जाता है तो दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस को घरेलू मुकाबलों के आयोजन का मौका नहीं मिलेगा. इसका मतलब है कि टूर्नामेंट के बाकी मैच हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु और लखनऊ तक सीमित रहेंगे.
चेन्नई सुपरकिंग्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद पहले ही प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर हो चुके हैं और चार प्ले ऑफ स्थान के लिए सात टीम दावेदार हैं. गुजरात टाइटन्स अभी 16 अंक और 0.793 के बेहतर नेट रन रेट के साथ तालिका में सबसे आगे है. उसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (16 अंक, 0.482 नेट रन रेट), पंजाब किंग्स (15), मुंबई इंडियंस (14), दिल्ली कैपिटल्स (13), कोलकाता नाइट राइडर्स (11) और लखनऊ सुपर जाइंट्स (10) का नंबर आता है.
IND vs ENG: इंडियन टेस्ट कैप्टन रेस खुद अलग हुए जसप्रीत बुमराह, इस कारण का दिया हवाला
गिल या पंत नहीं इसे कप्तान बनाता, माइकल वॉन ने बताया इंग्लैंड दौरे का पसंदीदा इंडियन कैप्टन
‘मजबूरी में क्यों…’, विराट कोहली के टेस्ट संन्यास की खबरों पर मोहम्मद कैफ ने दिया संदेश