24.1 C
Ranchi
Advertisement

हरभजन सिंह का बयान कोहली फैंस को चुभ गया, धोनी से तुलना करते हुए ऐसा क्या बोल गए भज्जी

Harbhajan Singh Comment on Fans MS Dhoni Virat Kohli: क्रिकेट में अब मैदान की कहासुनी कमेंट्री बॉक्स तक पहुंच गई है. हरभजन सिंह के बयान से विराट कोहली के फैंस नाराज हो गए, हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया. उन्होंने एमएस धोनी की तारीफ की, जबकि हाल ही में विराट ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है, जिसके बाद उनका मैच देखने के लिए लोग मैदान में सफेद जर्सी पहनकर पहुंचे थे, जिससे तुलना की चर्चा तेज हो गई.

Harbhajan Singh Comment on Fans MS Dhoni Virat Kohli: क्रिकेट के मैदान पर होने वाली कहासुनी, छिटपुट छींटाकशी और स्लेजिंग तो आम बात है. अब वह कमेंट्री बॉक्स में भी आ गई है. IPL 2025 में पिछले दिनों नवजोत सिंह सिद्धू और अंबाती रायडू के बीच हल्की फुल्की बयानबाजी चली थी. अब हरभजन सिंह ने कुछ ऐसा कह दिया है, जिससे विराट कोहली के फैंस में रोष भर गया है. हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन लोगों ने ऐसा माना कि यह कोहली के लिए ही था. हरभजन सिंह ने इस दौरान धोनी का भी जिक्र किया, जिसकी वजह तुलना भी की जाने लगी.

हरभजन ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करने के दौरान कहा, “अगर किसी खिलाड़ी के पास असली फैंस हैं, तो वो सिर्फ धोनी हैं. बाकी तो सब पेड हैं.” उन्होंने आगे कहा, “कितना बचा हुआ है, और जब तक दम है, खेलो भाई. मेरी टीम होती तो शायद मैं कुछ और फैसला लेता. सीधी सी बात है कि फैन तो चाहेंगे ही क्योंकि उनके असली फैन हैं. मुझे लगता है कि सबसे ज्यादा अगर असली फैन किसी के हैं तो वो इन्हीं के हैं. बाकी तो आजकल सोशल मीडिया पर बने-बनाए फैन हैं, जिनमें आधे तो पेड होते हैं. इनके जो फैन हैं, वो सच में फैन हैं. बाकी के जो नंबर आप इधर-उधर देखते हो, उनको छोड़िए, उस पर कभी और चर्चा करेंगे.”

हरभजन ने आगे यह भी कहा कि एमएस धोनी इस बार ठीक-ठाक खेले हैं. इस चर्चा के दौरान पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा भी मौजूद थे. उन्होंने हरभजन से मजाकिया लहजे में कहा, ” इतना सच नहीं बोलना चाहिए था.” भारत में क्रिकेट फैन वॉर कोई नई बात नहीं है. अक्सर एक खिलाड़ी के फैन दूसरे खिलाड़ी के फैन ग्रुप से भिड़ जाते हैं. भारत में क्रिकेटर्स को भगवान की तरह पूजा जाता है और उनके फैन आर्मी का जुनून भी किसी से कम नहीं होता. हरभजन का यह बयान कोहली फैंस को चुभ गया.

यह बात सच है कि एमएस धोनी ऐसे क्रिकेटर हैं, जिनके करोड़ों भारतीय फैंस हैं, खासकर चेन्नई के लोगों के लिए एक भावना हैं. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के समर्थक उन्हें स्नेहपूर्वक ‘थाला’ कहकर पुकारते हैं. धोनी की फैन फॉलोइंग भी बेहद विशाल है. जब भी वह बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरते हैं, तो पूरा स्टेडियम धोनी-धोनी के जयकारों से गूंज उठता है. स्टैंड्स में पीली जर्सियों की लहरें एक अद्भुत नजारा पेश करती हैं. भीड़ का शोर अक्सर इस कदर बढ़ जाता है कि लोग बस एक झलक पाने के लिए पागल हो जाते हैं.

लेकिन पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने एक बयान की इस टिप्पणी के बाद कुछ फैंस ने यह सवाल उठाया कि क्या यह बयान विराट कोहली के फैंस के लिए कटाक्ष था! हाल ही में विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी, जिसके बाद उनके फैंस बड़ी संख्या में बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम पहुंचे थे. बारिश के चलते RCB vs KKR मैच भले ही रद्द हो गया, लेकिन कोहली के फैंस टेस्ट व्हाइट ड्रेस पहनकर उनके क्रिकेट करियर को ट्रिब्यूट देने पहुंचे थे और कई लोगों ने उनसे टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का फैसला वापस लेने की अपील भी की.

बारिश के कारण मैच भले ही रद्द हो गया, लेकिन बेंगलुरु को एक अंक मिल गया, जिसकी बदौलत वे पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गए. हालांकि उन्होंने अभी तक प्लेऑफ में जगह नहीं बनाई है. बेंगलुरु को शीर्ष चार में जगह बनाने के लिए अपने शेष दो मैचों में से एक और जीत की आवश्यकता होगी, जबकि छठे स्थान पर काबिज कोलकाता टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है. वहीं धोनी की सीएसके का इस सीजन बेहद निराशाजनक प्रदर्शन रहा. उनकी टीम आईपीएल 2025 से बाहर होने वाली पहली टीम बनी. 

इतिहास रचने की दहलीज पर केएल राहुल, विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने से बस इतने रन दूर

भारत को वर्ल्ड कप, अब USA को दिलाई सबसे बड़ी जीत, सहवाग का रिकॉर्ड बराबर कर अमेरिका में चमके इंडियंस

नागिन-सी बलखाई गेंद, पत्ते की तरह उड़ीं गिल्लियां, 42 की उम्र में जेम्स एंडरसन का जलवा, Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel