22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

18 गेंद पहले 90 पर पहुंच गए थे श्रेयस अय्यर, शशांक सिंह ने शतक के लिए तरसाया

IPL 2025 GT vs PBKS: 17 ओवर में ही 90 के स्कोर पर पहुंचे पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर नाबाद जरूर रहे, लेकिन अपना शतक पूरा नहीं कर पाए. गुजरात टाइटंस के खिलाफ शशांक सिंह ने आखिरी ओवर में श्रेयस को एक भी गेंद खेलने का मौका नहीं दिया.

IPL 2025 GT vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में मंगलवार को टॉप हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 243 रन बना डाले. नये कप्तान श्रेयस अय्यर 97 रन बनाकर नाबाद रहे. हालांकि, उन्हें शतक पूरा नहीं होने का अफसोस जरूर होगा. 17 ओवर की समाप्ति पर श्रेयस 90 रन बना चुके थे. अब भी शतक पूरा करने के लिए उनके पास 18 गेंद शेष थे. 18वें ओवर में शशांक सिंह ने उनकों एक भी गेंद खेलने का मौका नहीं दिया. 19वें ओवर में श्रेयस ने अपनी पारी में 6 रन और जोड़े, लेकिन वह 20वें ओवर से शतक पूरा नहीं कर पाए. उन्हें 20वें ओवर में एक भी गेंद खेलने का मौका नहीं मिला. Shreyas Iyer missed on a century

17वें ओवर में ही 90 के स्कोर पर पहुंच गए थे अय्यर

15 ओवर की दूसरी गेंद पर साई किशोर ने मार्नस स्टोयनिस को आउट कर दिया, जो 20 रन बनाकर खेल रहे थे. स्टोयनिस के आउट होने के बाद शशांक सिंह क्रीज पर आए और एक रन से अपना खाता खोला. 17वें ओवर में श्रेयस ने 24 रन बनाए और अपने स्कोर को 90 पर पहुंचा दिया. इसके बाद श्रेयस को 18वें ओवर में एक भी गेंद खेलने का मौका नहीं मिला. शशांक ने इस ओवर में 20 रन बनाए.

आखिरी ओवर में एक गेंद मिल जाती को पूरी हो जाती श्रेयस की सेंचुरी

अब बात करते हैं 19वें ओवर की. श्रेयस ने इस ओवर में 6 रन जोड़कर अपने स्कोर को 97 पर पहुंचा दिया. उनके पास अब भी एक ओवर था अपना शतक पूरा करने के लिए. लेकिन शशांक ने मोहम्मद सिराज के आखिरी ओवर में 5 चौके लगाकर 23 रन बटोरे और श्रेयस को एक भी गेंद खेलने का मौका नहीं दिया. पंजाब ने गुजरात को जीत के लिए 244 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है. शशांक ने 16 गेंद पर 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 44 रन बनाए. Shashank Singh made Shreyas Iyer yearn for a century

युवा प्रियांस आर्या ने की कमाल की बल्लेबाजी

सलामी बल्लेबाज के रूप में क्रीज पर आए युवा प्रियांस आर्या ने 23 गेंद पर 47 रन की तेज पारी खेली. उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के लगाए. 20 रन मार्नस स्टायनिस के बल्ले से निकले. श्रेयस ने 42 गेंद पर नाबाद 97 रनों की पारी खेली और अपनी पारी में कप्तान ने 5 चौके और 9 छक्के लगाए. 5 विकेट के नुकसान पर पंजाब ने 243 का स्कोर पोस्ट किया, जो पंजाब के खिलाफ अब तक का उसका सबसे बड़ा स्कोर है.

श्रेयस को शतक से चूकने का नहीं था मलाल

पारी खत्म होने के बाद श्रेयस अय्यर अपने चेहरे पर एक बड़ी मुस्कान के साथ मैदान से बाहर निकले और शशांक से शांत लहजे में बातचीत भी कर रहे थे. भले ही वह 100 रन नहीं बना पाए हों, लेकिन यह उच्चतम गुणवत्ता की पारी थी. उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी से अपना अच्छा फॉर्म जारी रखा और ज्यादातर छक्के लगाए. यहां तक ​​​​कि उन्होंने राशिद खान को भी नहीं बख्शा. श्रेयस ने रबाडा की पहली गेंद पर एक शानदार लॉफ्टेड ऑन-ड्राइव के साथ टोन सेट किया. वहां से, उन्हें कोई रोक नहीं सका.

यह भी पढ़ें…

दो हारी हुई टीमें जीत की तलाश में उतरेंगी मैदान पर, कोलकाता और राजस्थान में से किसका पलड़ा भारी

IPL Viral Video: ‘जिय हो बिहार के लाला’, ईशान किशन ने सेंचुरी जड़ काव्या मारन को दिया Flying kiss?

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel