25.1 C
Ranchi
Advertisement

‘हम फिर से दो…’, RCB के खिलाफ हार के बाद छलका हार्दिक पांड्या का दर्द, इनको बताया कुसूरवार

IPL 2025 MI vs RCB: आईपीएल 2025 के सबसे रोमांचक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु ने मुंबई इंडियंस को वानखेड़े में हराकर इतिहास रच दिया. विराट कोहली (67) और रजत पाटीदार की तूफानी पारियों की बदौलत RCB ने 222 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. मुंबई ने जोरदार कोशिश की लेकिन पूरी टीम 209 रन तक ही पहुंच सकी और 10 साल बाद घर में हार झेलनी पड़ी. मैच के बाद MI कप्तान हार्दिक पांड्या ने हार पर निराशा जताई और गेंदबाजों का बचाव किया. Hardik Pandya Statement after MI vs RCB match.

IPL 2025 MI vs RCB: आईपीएल 2025 के सबसे धमाकेदार मुकाबले में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु ने मुंबई इंडियंस को सांसे रोक देने वाले मैच में हरा दिया. 10 साल मुंबई के गढ़ में बंगलुरु को जीत मिली तो इसमें आरसीबी के बल्लेबाजों खासकर विराट कोहली ( 42 गेंदों पर 67 रन ) और रजत पाटीदार ( ने कमाल दिखाया. आईपीएल 2025 के इस मुकाबले में RCB ने मुंबई को उसके घरेलू मैदान पर 222 रनों का लक्ष्य देते हुए 10 ओवर में हराकर एक और बड़ा किला फतह किया, जिसके जवाब में मुंबई 209 रन तक ही पहुंच पाई. इससे पहले RCB ने चेपॉक में 17 साल बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को हराया था. मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान हार्दिक पांड्या ने सोमवार को वानखेड़े स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ हार के बाद निराशा जाहिर की. Mumbai Indians vs Royal Challengers Bengaluru.

मुंबई के लिए तिलक वर्मा और कप्तान हार्दिक पांड्या की धमाकेदार साझेदारी ने एक वक्त लक्ष्य के करीब पहुंचने की उम्मीद जगाई थी, लेकिन टीम जीत से चूक गई. हार्दिक ने 15 गेंद पर ही 42 रन ठोक डाले, जबकि तिलक वर्मा (29 गेंद 56 रन) ने 89 रन की साझेदारी की.  मैच के बाद हार्दिक ने कहा, “यह रन फेस्ट था. विकेट काफी अच्छा था. मैं अभी खुद से यही बात कर रहा था कि हम फिर दो शॉट पीछे रह गए. कहने के लिए ज्यादा कुछ नहीं है. विकेट को देखते हुए यह स्कोर बराबरी का था या नहीं, इस पर कहना मुश्किल है क्योंकि गेंदबाजों के पास छिपने की ज्यादा जगह नहीं थी. बात मैच समाप्त करने की आती है. बल्लेबाजों को रोका जा सकता है, लेकिन मैं गेंदबाजों पर ज्यादा सख्त नहीं होना चाहता. पिच कठिन थी, हमारे पास ज्यादा विकल्प नहीं थे.” Hardik Pandya Statement after MI vs RCB match.

तिलक ने शानदार खेल दिखाया

टीम संयोजन पर बात करते हुए उन्होंने कहा, “हमारी टीम के मूल ढांचे में नमन निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हैं. पिछले मैच में रोहित उपलब्ध नहीं थे, इसलिए हमें किसी को ऊपर भेजना पड़ा. उनके जैसे खिलाड़ी बहुआयामी होते हैं, जो ऊपर भी खेल सकते हैं और डेथ ओवर्स में भी. रोहित की वापसी के साथ ही नमन को नीचे भेजना तय था. तिलक वर्मा शानदार रहे. पिछली बार उनके बारे में कई बातें कही गईं, लेकिन लोग नहीं जानते कि उन्हें एक दिन पहले उंगली में गंभीर चोट लगी थी. यह एक रणनीतिक फैसला था और कोच ने सोचा कि किसी फ्रेश खिलाड़ी को भेजना बेहतर रहेगा. आज उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. ऐसे मैचों में पावरप्ले अहम होते हैं. हम बीच के ओवरों में लय नहीं बना पाए, जिससे पीछा करना मुश्किल हो गया. डेथ ओवर्स में भी हम सही गेंदों पर शॉट नहीं खेल सके.”

जसप्रीत की वापसी पर बोले हार्दिक

जसप्रीत बुमराह की वापसी पर हार्दिक ने कहा, “उनका होना किसी भी टीम को खास बना देता है. उन्होंने आकर अपना काम किया, हम उनके प्रदर्शन से खुश हैं. जिंदगी में कभी हार मत मानो, हमेशा चीजों का सकारात्मक पक्ष देखो. जाओ, अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलो और खुद पर भरोसा रखो. हम सभी उनका समर्थन कर रहे हैं और उम्मीद है कि नतीजे हमारे पक्ष में आएंगे.”

रोहित शर्मा एमआई की बड़ी कमजोरी

मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी की शुरुआत ही सबसे निराशाजनक रही. ओपनर रोहित शर्मा ने फिर एकबार निराश किया. इस मैच में वह इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में उतरे और पारी की शुरुआत करते हुए नौ गेंदों में 17 रन बनाए, जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल था. रोहित शर्मा ने इस मैच से पहले तीन मुकाबलों में क्रमशः 13, 8 और 0 रन बनाए थे और फिर लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पिछला मैच नहीं खेले थे. 

इस हार के साथ 5 मैचों में 4 गंवाने के बाद मुंबई इंडियंस 8वें पायदान पर खिसक गई है. जबकि बंगलुरु 4 मैचों में तीन जीत के साथ तीसरे नंबर पर है. अब मुंबई का अगला मुकाबला 13 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स से होगा. 

RCB ने 10 साल बाद वानखेड़े में दर्ज की जीत, मुंबई इंडियंस की चौथी हार

पाकिस्तान की हार पर हार, अब ICC की मार, एक ही गलती के लिए 10 दिनों में 3 बार लगाया जुर्माना

Harry Brook को मिला बड़ा प्रमोशन, इंग्लैंड ने बनाया व्हाइट बॉल का कप्तान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel