IPL 2025 Eliminator GT vs MI: आईपीएल की पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस ने शुक्रवार रात खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 20 रन से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. इस हाई-स्कोरिंग मैच में रोहित शर्मा ने 50 गेंदों में 81 रनों की धुआंधार पारी खेली और टीम को 228 के विशाल स्कोर तक पहुंचाया. जवाब में गुजरात की टीम 208 रन ही बना सकी. इस जीत के साथ मुंबई ने क्वालिफायर-2 में जगह बना ली है, जहां उसका मुकाबला 1 जून को अहमदाबाद में पंजाब किंग्स से होगा.
हालांकि एक समय ऐसा आया जब लगा कि गुजरात जीत के नजदीक है, लेकिन उसी समय जसप्रीत बुमराह ने अपना कमाल दिखाया और सारा मैच ही पलट दिया. हालांकि इस मुकाबले में एक दिलचस्प घटना भी देखने को मिली, जब गुजरात की पारी के 13वें ओवर में मुंबई के कोच महेला जयवर्धने और स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बीच बाउंड्री लाइन पर बहस-सी हो गई. ट्रेंट बोल्ट गेंदबाजी कर रहे थे और क्रीज पर साई सुदर्शन और सुंदर की जमती साझेदारी से मुंबई पर दबाव बढ़ रहा था. इसी दौरान जयवर्धने ने बुमराह से कुछ कहा, जिससे वे असहमत नजर आए. दोनों के बीच बातचीत कैमरे में कैद हुई, हालांकि इस गर्मा-गर्म की असली वजह सामने नहीं आ सकी.
JASPRIT BUMRAH vs MAHELA JAYAWARDANE
— Priyanshu Kumar (@priyanshusports) May 30, 2025
Mahela Jayawardane was telling Jasprit Bumrah but he didn't seemed interested. This made Jayawardane unhappy #IPL2025 #JaspritBumrah #MIvsGT #GTvsMI pic.twitter.com/nYAJ7RL6AC
शायद जयवर्धने बुमराह को कोई सलाह दे रहे थे, लेकिन जस्सी तो जस्सी ही ठहरे. उन्होंने 14वें ओवर में अपना कमाल दिखाया. गुजरात के साई सुदर्शन और वाशिंगटन सुंदर की जोड़ी मैदान पर डटी हुई थी और तीसरे विकेट के लिए 84 रन जोड़ चुकी थी. उस समय ऐसा लग रहा था कि गुजरात लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रही है. 14वें ओवर में उन्होंने अपनी ट्रेडमार्क यॉर्कर से वाशिंगटन सुंदर की गिल्लियां उड़ा दीं और मुंबई को मैच में वापसी का रास्ता दिखा दिया. इस ओवर में उन्होंने सिर्फ 4 रन देकर एक विकेट लिया, जो मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ. उसके बाद ग्लीसन ने भी अगले ओवर में साई का शिकार किया.
Two moments of brilliance ⚡️
— IndianPremierLeague (@IPL) May 30, 2025
Were these two the defining moments of the #Eliminator? 🤔
Scorecard ▶ https://t.co/R4RTzjQfph#TATAIPL | #GTvMI | #TheLastMile | @mipaltan pic.twitter.com/7hDL0s5Mye
मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और रोहित शर्मा की 81 रन की तेज पारी व जॉनी बेयरस्टो के 47 रन की मदद से 5 विकेट पर 228 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव (33), तिलक वर्मा (25) और हार्दिक पंड्या (22*) ने भी उपयोगी योगदान दिया. जवाब में गुजरात की टीम 30 ओवर में 208 रन तक ही पहुंच सकी. साई सुदर्शन (80) और वॉशिंगटन सुंदर (48) ने संघर्ष किया, लेकिन टीम लक्ष्य से पीछे रह गई.
जीत की ओर बढ़ रही थी GT, लेकिन बुमराह और ग्लीसन ने दिखाया कमाल, दो गेंदों पर पलट गया सारा मैच, Video