26.8 C
Ranchi
Advertisement

जयवर्धने दे रहे थे सलाह, जसप्रीत ने किया अनसुना, फिर दिखाई अपने बाजुओं का दम, हैरान रह गए कोच

IPL 2025 Eliminator GT vs MI: मुंबई इंडियंस ने एलिमिनेटर मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 20 रन से हराकर क्वालिफायर-2 में जगह बना ली, जहां अब उसका सामना पंजाब किंग्स से होगा. मैच में रोहित शर्मा ने 81 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जबकि जसप्रीत बुमराह की शानदार यॉर्कर ने मैच का रुख मोड़ दिया. इस दौरान एक दिलचस्प पल तब आया जब बाउंड्री लाइन पर कोच महेला जयवर्धने और बुमराह के बीच हल्की बहस होती दिखी.

IPL 2025 Eliminator GT vs MI: आईपीएल की पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस ने शुक्रवार रात खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 20 रन से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. इस हाई-स्कोरिंग मैच में रोहित शर्मा ने 50 गेंदों में 81 रनों की धुआंधार पारी खेली और टीम को 228 के विशाल स्कोर तक पहुंचाया. जवाब में गुजरात की टीम 208 रन ही बना सकी. इस जीत के साथ मुंबई ने क्वालिफायर-2 में जगह बना ली है, जहां उसका मुकाबला 1 जून को अहमदाबाद में पंजाब किंग्स से होगा. 

हालांकि एक समय ऐसा आया जब लगा कि गुजरात जीत के नजदीक है, लेकिन उसी समय जसप्रीत बुमराह ने अपना कमाल दिखाया और सारा मैच ही पलट दिया. हालांकि इस मुकाबले में एक दिलचस्प घटना भी देखने को मिली, जब गुजरात की पारी के 13वें ओवर में मुंबई के कोच महेला जयवर्धने और स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बीच बाउंड्री लाइन पर बहस-सी हो गई. ट्रेंट बोल्ट गेंदबाजी कर रहे थे और क्रीज पर साई सुदर्शन और सुंदर की जमती साझेदारी से मुंबई पर दबाव बढ़ रहा था. इसी दौरान जयवर्धने ने बुमराह से कुछ कहा, जिससे वे असहमत नजर आए. दोनों के बीच बातचीत कैमरे में कैद हुई, हालांकि इस गर्मा-गर्म की असली वजह सामने नहीं आ सकी.

शायद जयवर्धने बुमराह को कोई सलाह दे रहे थे, लेकिन जस्सी तो जस्सी ही ठहरे. उन्होंने 14वें ओवर में अपना कमाल दिखाया. गुजरात के साई सुदर्शन और वाशिंगटन सुंदर की जोड़ी मैदान पर डटी हुई थी और तीसरे विकेट के लिए 84 रन जोड़ चुकी थी. उस समय ऐसा लग रहा था कि गुजरात लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रही है. 14वें ओवर में उन्होंने अपनी ट्रेडमार्क यॉर्कर से वाशिंगटन सुंदर की गिल्लियां उड़ा दीं और मुंबई को मैच में वापसी का रास्ता दिखा दिया. इस ओवर में उन्होंने सिर्फ 4 रन देकर एक विकेट लिया, जो मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ. उसके बाद ग्लीसन ने भी अगले ओवर में साई का शिकार किया. 

मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और रोहित शर्मा की 81 रन की तेज पारी व जॉनी बेयरस्टो के 47 रन की मदद से 5 विकेट पर 228 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव (33), तिलक वर्मा (25) और हार्दिक पंड्या (22*) ने भी उपयोगी योगदान दिया. जवाब में गुजरात की टीम 30 ओवर में 208 रन तक ही पहुंच सकी. साई सुदर्शन (80) और वॉशिंगटन सुंदर (48) ने संघर्ष किया, लेकिन टीम लक्ष्य से पीछे रह गई. 

बांग्लादेश के बैट्समैन ने रचा इतिहास, पर नहीं टाल पाया हार, 3 साल बाद घर में टी20I सीरीज जीता पाकिस्तान 

इंडिया-ए ने कसा शिकंजा, पहले ही दिन करुण नायर डबल सेंचुरी तो जुरेल शतक के नजदीक, सरफराज खान ने भी दिखाया दम

जीत की ओर बढ़ रही थी GT, लेकिन बुमराह और ग्लीसन ने दिखाया कमाल, दो गेंदों पर पलट गया सारा मैच, Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel