India A vs England Lions 1st Test Day 1: भारतीय ए टीम ने इंग्लैंड में हुंकार भर दी है. अपने पहले टेस्ट मैच में भारत के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाते हुए इंग्लैंड लॉयंस को पस्त कर दिया. भारत ए ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ चार दिवसीय अनधिकृत टेस्ट के पहले दिन शानदार बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 409 रन बना लिए. टीम के लिए करुण नायर ने नाबाद 186 रन की मैराथन पारी खेली, जिससे उन्होंने आगामी इंग्लैंड टेस्ट श्रृंखला से पहले टीम प्रबंधन को मजबूत संदेश दिया है. नायर के अलावा सरफराज खान और ध्रुव जुरेल ने भी कमाल का प्रदर्शन किया.
नायर ने इस पारी में 24 चौके और एक छक्का लगाया. नॉर्थम्पटनशर के लिए काउंटी क्रिकेट खेलने के अनुभव का उन्होंने भरपूर लाभ उठाते हुए अपना 24वां प्रथम श्रेणी शतक पूरा किया. चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए नायर अपनी पूरी पारी में बेहद सहज और आत्मविश्वासी नजर आए. इंग्लैंड लायंस के गेंदबाज उन्हें बिल्कुल भी परेशान नहीं कर सके. वहीं दूसरी ओर सरफराज खान ने भी 119 गेंदों में 92 रन की अहम पारी खेली. उन्होंने नायर के साथ तीसरे विकेट के लिए 181 रन की साझेदारी की. सरफराज ने 85 गेंदों में पचासा पूरा किया और उसके बाद आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की. हालांकि वह शतक से चूक गए. हाल में वे भी टेस्ट टीम में जगह नहीं बना सके थे, लेकिन टीम प्रबंधन को उनका भी इशारा साफ था.
जुरेल ने भी दिखाया कमाल
सरफराज के आउट होने के बाद दूसरे छोर पर ध्रुव जुरेल ने भी शानदार पारी खेली. वह 104 गेंदों में 82 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं और नायर के साथ चौथे विकेट के लिए 177 रन की नाबाद साझेदारी कर चुके हैं. हालांकि नायर को भी एक जीवनदान मिला जब वह 89 रन पर खेल रहे थे. तेज गेंदबाज अजीत सिंह डेल की गेंद पर वह पहली स्लिप में कैच दे बैठे थे लेकिन गेंदबाज को सफलता नहीं मिली. इस मौके का उन्होंने भरपूर फायदा उठाया और अपने अर्धशतक तक पहुंचने के लिए 85 गेंदों का सामना किया.
कप्तान ईश्वरन और जायसवाल ने जल्दी गंवाए विकेट
इससे पहले, इंग्लैंड लायंस के तेज गेंदबाजों ने भारत ए के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन (08 रन) और यशस्वी जायसवाल (24 रन, 55 गेंद) के विकेट जल्दी गिरा दिए थे. ईश्वरन को जोश हुल ने पगबाधा आउट किया, जबकि जायसवाल एडी जैक की गेंद को ड्राइव करने के प्रयास में कप्तान जेम्स रियू को कैच दे बैठे. जायसवाल अपने आउट होने के तरीके से खासे निराश नजर आए क्योंकि वह लगभग एक घंटे तक क्रीज पर सहज खेल रहे थे. पहले दिन का खेल भारत ए के लिए पूरी तरह सफल रहा और टीम अब एक विशाल स्कोर की ओर अग्रसर है.
जीत की ओर बढ़ रही थी GT, लेकिन बुमराह और ग्लीसन ने दिखाया कमाल, दो गेंदों पर पलट गया सारा मैच, Video
ईगो क्लैश! हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल के बीच क्या चल रहा है? टॉस और विकेट पर ये कैसा व्यवहार