22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जीत की ओर बढ़ रही थी GT, लेकिन बुमराह और ग्लीसन ने दिखाया कमाल, दो गेंदों पर पलट गया सारा मैच, Video

IPL 2025 Eliminator GT vs MI Turning Point: आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस ने गुजरात को 20 रन से हराया, लेकिन मैच का रुख दो बड़े पलों ने बदला. जसप्रीत बुमराह का घातक ओवर और रिजर्ड ग्लीसन की अहम विकेट ने मुंबई को जीत की राह दिखा दी.

IPL 2025 Eliminator GT vs MI Turning Point: आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को 20 रन से हराकर क्वालिफायर-2 में प्रवेश किया. एक समय में 200 से ज्यादा रन बनाने वाली मुंबई के हाथ से मैच निकल सकता था, लेकिन इस जीत के पीछे दो पल आए, जिन्होंने पूरे मैच की दिशा ही बदल दी. वो थे जसप्रीत बुमराह और रिजर्ड ग्लीसन. बुमराह क घातक ओवर ने, तो गुजरात की उम्मीदों की कमर तोड़ दी. जबकि ग्लीसन के हाथ में सबसे बड़ी सफलता आई. 

न्यू चंडीगढ़ में खेले गए इस हाई-स्कोरिंग मुकाबले में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 228 रन बनाए. रोहित शर्मा ने 81 रन की दमदार पारी खेली, जबकि बैकअप विदेशी खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में मुंबई का मिडल ऑर्डर उम्मीदों पर खरा उतरा. जवाब में जब गुजरात की पारी लड़खड़ा रही थी, तब साई सुदर्शन और वाशिंगटन सुंदर ने तीसरे विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी कर मैच को लगभग बराबरी पर ला दिया. गुजरात ने 13.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 153 रन बना लिए थे.

दबाव के पल में बुमराह की वापसी

उस समय हार्दिक पंड्या और कोच महेला जयवर्धने डगआउट में चिंतित नजर आ रहे थे. मैदान पर सुंदर और सुदर्शन की जोड़ी ने रनों की बारिश शुरू कर दी थी, जिससे मैच का पलड़ा गुजरात की तरफ झुकता दिख रहा था. लेकिन फिर बुमराह मैदान पर वापस आए एक शांत चेहरा, लेकिन अंदर से आग की तरह धधकते हुए. बुमराह ने पारी का 14वां ओवर फेंका, जिसमें उन्होंने केवल 4 रन देकर वाशिंगटन सुंदर को एक घातक यॉर्कर पर बोल्ड किया. यह गेंद इतनी सटीक थी कि सुंदर खुद को संभाल भी नहीं पाए और मैदान पर गिर पड़े. ये वह क्षण था जिसने मुंबई को दोबारा मैच में खड़ा कर दिया.

ग्लीसन की तेज गेंद पर चकमा खा गए सुदर्शन

बुमराह की तूफानी गेंद के बाद ग्लीसन ने असर दिखाया और अगले ही ओवर में साई सुदर्शन को चलता किया. साई अकेले ही मुंबई और उसकी जीत के सामने खड़े थे, लेकिन 15वें ओवर में ग्लीसन की तेज गेंद पर वे चकमा खा गए और क्लीन बोल्ड हो गए. उन्होंने 49 गेंद पर ही 80 रन की पारी खेली. लेकिन उनके आउट होते ही गुजरात की सारी उम्मीदें समाप्त हो गईं. 

हालांकि रोहित शर्मा को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार मिला, लेकिन असली मैच विजेता बुमराह रहे, जिनका 14वां ओवर पूरे मुकाबले का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ. साई सुदर्शन की 80 रन की पारी के बावजूद गुजरात लक्ष्य से 20 रन दूर रह गई. इस जीत के साथ ही मुंबई ने क्वालिफायर-2 में जगह बना ली, जहां उसका मुकाबला पंजाब किंग्स से 1 जून को होगा. 

ICC ने क्रिकेट नियमों में किया बदलाव, अगले महीने से ही होंगे लागू, भारत-इंग्लैंड सीरीज में भी पड़ेगा असर

ईगो क्लैश! हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल के बीच क्या चल रहा है? टॉस और विकेट पर ये कैसा व्यवहार

एलिमिनेटर में धुआंधार पारी खेलने के बाद भी खुश नहीं हैं रोहित शर्मा, कहा- ये हुआ होता तो अच्छा लगता

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel