16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL 2025: विदेशी खिलाड़ियों को वापस लाने में जुटा BCCI, फ्रेंचाइजी भी कर रहे प्रयास

IPL 2025: सस्पेंड किए जाने के कुछ ही दिनों बाद बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 को फिर से शुरू करने का फैसला किया है. बीसीसीआई की नजर अब विदेशी खिलाड़ियों पर है, जो लीग के सस्पेंड होने के बाद स्वदेश लौट गए हैं. उन्हें वापस बुलाने का प्रयास हो रहा है. बीसीसीआई विदेशी बोर्ड पर दबाव बना रहा है. फ्रेंचाइजी डायरेक्ट खिलाड़ियों से संपर्क कर रहे हैं.

IPL 2025: बीसीसीआई और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीमें 17 मई से फिर से शुरू हो रहे आईपीएल के लिये अपने खिलाड़ियों को वापस भारत भेजने के लिये विदेशी बोर्ड पर दबाव बना रहे हैं. हालांकि भारत और पाकिस्तान सैन्य टकराव के कारण अभी भी सुरक्षा को लेकर चिंताएं हैं. बीसीसीआई (BCCI) के आला अधिकारियों ने आईपीएल सीओओ हेमांग अमीन से कहा है कि वे क्रिकेट आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड से खुद बात करके सुरक्षा संबंधी चिंताओं को दूर करें. भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालातों के बीच 8 मई को पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के मुकाबले को रद्द कर दिया गया था और 9 मई को लीग को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया था. BCCI is busy in bringing back foreign players franchises are also making efforts

अधिकांश खिलाड़ी लौटेंगे, बीसीसीआई को उम्मीद

हालांकि, इसके एक दिन बाद ही युद्धविराम की घोषणा के बाद आईपीएल की बहाली का मार्ग प्रशस्त हुआ. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, ‘हम विदेशी बोर्ड से निजी तौर पर बात कर रहे हैं जबकि टीम सीधे अपने खिलाड़ियों के संपर्क में है. हमें उम्मीद है कि अधिकांश लौट आयेंगे.’ क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने भारत लौटने या नहीं लौटने का फैसला खिलाड़ियों पर छोड़ दिया है. टीम अधिकारियों ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि कुछ विदेशी खिलाड़ी वापसी को लेकर अभी भी आशंकित हैं लेकिन अधिकांश के लौट आने की संभावना है.

खिलाड़ियों के संपर्क में हैं फ्रेंचाइजी

चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ कासी विश्वनाथ ने कहा, ‘संशोधित कार्यक्रम का ऐलान कल रात हुआ. हम अपने विदेशी खिलाड़ियों से संपर्क कर रहे हैं. इसके बाद ही तस्वीर साफ हो सकेगी. हमारा मैच 20 मई को है तो अभी काफी समय है.’ पंजाब किंग्स के आस्ट्रेलियाई हरफनमौला मार्कस स्टोइनिस और जोश इंगलिस के लौटने की उम्मीद कम है हालांकि मुख्य कोच रिकी पोंटिंग उन्हें मनाने की कोशिश कर रहे हैं. आस्ट्रेलिया के जेवियर बार्टलेट, आरोन हार्डी, अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह उमरजई और दक्षिण अफ्रीका के मार्को यानसेन लौट सकते हैं.

सीएसके और एसआरएच प्लेऑफ से हो चुके हैं बाहर

चेन्नई और सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हैं जबकि पंजाब प्लेऑफ में पहुंच सकता है. सनराइजर्स को कप्तान पैट कमिंस और ट्रेविस हेड के लौटने की उम्मीद है. इस बीच, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि जो खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम का हिस्सा हैं, वे शायद ही आईपीएल के लिए भारत लौट पाएं.

ये भी पढ़ें…

दिग्गज न्यूजीलैंड स्टार को पाकिस्तान ने बनाया व्हाइट बॉल कोच, कोहली के RCB से रहा है खास नाता

रोहित, विराट के एक साथ रिटायरमेंट पर हैरान हुए कुंबले, BCCI पर भड़के, बोले- अधिकारियों को…

WTC 2025 फाइनल: द. अफ्रीका ने किया टीम का ऐलान, टेंबा बावुमा को कमान, इन खिलाड़ियों को मौका

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel