Pakistan White Ball Coach: न्यूजीलैंड के माइक हेसन (Mike Hesson) को मंगलवार को पाकिस्तान की सीमित ओवरों की क्रिकेट टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया गया. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने घोषणा की कि पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के समाप्त होने के एक दिन बाद 26 मई को हेसन टीम के साथ जुड़ेंगे. न्यूजीलैंड के मुख्य कोच के रूप सफलता हासिल करने वाले हेसन को पीसीबी के इस पद के लिए विज्ञापन देने के बाद प्रबल दावेदार माना जा रहा था. इस साल चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में लचर प्रदर्शन के बाद न्यूजीलैंड दौरे पर भी पाकिस्तान का प्रदर्शन खराब रहा था. हेसन 2023 तक आईपीएल की फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मुख्य कोच रह चुके हैं, जिस फ्रेंचाइजी से दिग्गज विराट कोहली खेलते है.
7 लोगों ने इस पद के लिए दिया था आवेदन
चार विदेशी दावेदारों सहित कुल सात लोगों ने इस पद के लिए आवेदन सौंपे थे. हेसन अभी इस्लामाबाद यूनाईटेड के मुख्य कोच हैं जो पीएसएल की डिफेंडिंग चैंपियन है. उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग में कोचिंग का भी अनुभव है. पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा कि हेसन के पास काफी अंतरराष्ट्रीय अनुभव है और वह प्रतिस्पर्धी टीमों के विकास में अपनी क्षमता को साबित कर चुके हैं. नकवी ने कहा, ‘हम पाकिस्तान के सीमित ओवरों के क्रिकेट के भविष्य को आकार देने में उनकी विशेषज्ञता और नेतृत्वक्षमता को लेकर उत्सुक हैं.’
#noornoorahmad pic.twitter.com/ncHFrqxsWy
— Mike Hesson (@CoachHesson) March 25, 2025
2023 के बाद पांचवें विदेशी कोच बने हेसन
हेसन 2023 के बाद से पाकिस्तान टीम के साथ नियुक्त किए गए पांचवें विदेशी मुख्य कोच हैं. ग्रांट ब्रैडबर्न, मिकी आर्थर, साइमन हेलमेट, गैरी कर्स्टन और जेसन गिलेस्पी भी टीम को कोचिंग दे चुके हैं. ब्रैडबर्न, आर्थर, कर्स्टन और गिलेस्पी सभी ने अपने अनुबंध पूरे किए बिना इस्तीफा दे दिया जबकि हेलमेट को 2023 की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के केवल एक दौरे के लिए हाई परफोर्मेंस कोच नियुक्त किया गया था. अन्य कोच ने पीसीबी के कामकाज और उसके साथ संबंधों से नाखुश होने के संकेत के साथ इस्तीफा दे दिया.
बार-बार बदले जाते हैं पाकिस्तान के कोच
पीसीबी ने पुरुष टीम के साथ जुड़े सहायक स्टाफ को बार-बार बदला है जिसमें मुख्य कोच का प्रमुख पद भी शामिल है. सकलेन मुश्ताक, मुहम्मद हफीज और आकिब जावेद ने भी राष्ट्रीय टीम के साथ टीम निदेशक या मुख्य कोच के रूप में काम किया है लेकिन उन्हें अधिक सफलता नहीं मिली. पीसीबी ने आकिब को भी राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी का नया निदेशक नियुक्त किया जिन्हें पहले राष्ट्रीय टीम का अंतरिम कोच बनाया गया था.
ये भी पढ़ें…
कौन लेगा विराट कोहली की नंबर 4 वाली जगह? सुनील गावस्कर का बयान बढ़ा देगा BCCI की टेंशन
रिटायरमेंट के बाद प्रेमानंद महाराज से मिले विराट और अनुष्का, सुनें क्या-क्या बात हुई