Virat Kohli Anushka Sharma at Premanand Maharaj Ashram: विराट कोहली ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर अपने 14 साल के शानदार करियर का अंत किया. उन्होंने बल्लेबाज और कप्तान दोनों के रूप में दुनिया भर की परिस्थितियों, मैदानों और विपक्षी टीमों के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया. विराट टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने के एक दिन बाद मंगलवार को अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ वृंदावन पहुंचे. दंपती ने वृंदावन धाम में प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद महाराज से आशीर्वाद लिया. विराट और अनुष्का स्वामी प्रेमानंद महाराज के अनुयायी माने जाते हैं और इन्हें अक्सर वृंदावन में देखा गया है.
विराट प्रेमानंद जी महाराज के पास दर्शन के लिए जाते रहते हैं. वे मंगलवार सुबह सफेद रंग की कार में श्री राधाकेलुकुंज आश्रम पहुंचे, जहां उन्होंने संत प्रेमानंद महाराज से आशीर्वाद लिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट लगभग साढ़े तीन घंटे वहां रुके. इसके बाद वह बाराह घाट के पास स्थित गौरांगी शरण महाराज से भी मिले, जो प्रेमानंद महाराज के गुरु माने जाते हैं.
VIRAT KOHLI & ANUSHKA SHARMA AT PREMANAND JI MAHARAJ IN VRINDAVAN. ❤️🙏 pic.twitter.com/0qJrqz2H7F
— Tanuj (@ImTanujSingh) May 13, 2025
विराट कोहली इससे पहले भी दो बार प्रेमानंद महाराज से मिल चुके हैं. पहली बार वह ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटने के बाद आश्रम पहुंचे थे, जब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में शतक के बाद उनका बल्ला शांत हो गया था. इसके बाद जनवरी 2023 में भी उन्होंने संत से मुलाकात की थी. तब वह रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे और उसी के कुछ समय बाद श्रीलंका के खिलाफ वनडे में उन्होंने 160 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी. इस दौरान विराट ने महाराज जी से सवाल किया था कि असफलता से बाहर कैसे निकलें, तब उन्होंने कहा था कि प्रयास जारी रखें. इस बार विराट ने क्या-क्या बात कीं, देखें-
VIRAT KOHLI AND ANUSHKA SHARMA MEET PREMANAND JI MAHARAJ. ⭐pic.twitter.com/gN4WCw5Grj
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 13, 2025
विराट का टेस्ट कैरियर
36 वर्षीय कोहली ने अपने टेस्ट करियर में कुल 123 टेस्ट मैच खेले, जिनमें 210 पारियों में उन्होंने 46.85 की औसत से 9,230 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 30 शतक और 31 अर्धशतक जड़े और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 254 रन रहा. अब विराट ने टी20 के बाद टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया है. हालांकि वे वनडे क्रिकेट में जरूर अपना जलवा दिखाते नजर आएंगे, जब भारत बांग्लादेश के खिलाफ उतरेगा.
आईपीएल 2025 में फिर जलवा दिखाने उतरेंगे विराट
इससे पहले विराट आईपीएल 2025 में शानदार बल्लेबाजी को जारी रखना चाहेंगे. 8 मई को भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते रोकी गई लीग अब 17 मई से दोबारा शुरू होगी और पहला ही मैच एकबार फिर से आरसीबी और केकेआर के खिलाफ खेला जाएगा, जैसा 23 मार्च को किया गया था. विराट का प्रदर्शन इस साल भी शानदार रहा है, उन्होंने 11 मैचो में 505 रन बनाए हैं. उनकी लाजवाब बल्लेबाजी की बदौलत आरसीबी भी पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है और प्लेऑफ की रेस में सबसे आगे है.
क्या रोहित और विराट नहीं खेल पाएंगे 2027 वनडे विश्वकप? गावस्कर के बयान ने मचाई खलबली
‘मुझे आश्चर्य नहीं है…’, रोहित और विराट के संन्यास पर बोले गावस्कर, कहा- कोई भी ऐसा नहीं चाहता…
अपने कैरियर के आखिरी टेस्ट में भी कैप्टन थे कोहली, जानें कैसे सिडनी में हुआ था ये खेल