25.1 C
Ranchi
Advertisement

ऐसे ही नहीं जीते, रिकी पोंटिंग ने बताए PBKS की सफलता के राज, आगे इस खिलाड़ी के न होने पर जताई चिंता

Ricky Ponting Statement after PBKS Tops IPL 2025 Playoffs: पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराकर 11 साल में पहली बार IPL ग्रुप स्टेज में टॉप-2 में जगह बनाई. कोच रिकी पोंटिंग ने कप्तान श्रेयस अय्यर की जमकर तारीफ की और उनकी कप्तानी को बेहतरीन बताया. पोंटिंग ने माना कि प्लेऑफ में मार्को यानसेन की गैरमौजूदगी टीम के लिए बड़ी चुनौती होगी.

Ricky Ponting Statement after PBKS Tops IPL 2025 Playoffs: पोंटिंग और श्रेयस की जोड़ी ने 2020 में दिल्ली कैपिटल्स के साथ मिलकर कमाल दिखाया था, अब पंजाब के साथ भी आईपीएल के 18वें सीजन में सफलता का परचम लहरा रही है. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के 184 रन के जवाब में पंजाब ने 3 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए. एमआई पर 7 विकेट से धमाकेदार जीत के बाद पंजाब ने टॉप-2 में जगह सुनिश्चित की, जिससे उन्हें प्लेऑफ में दो मौके मिलेंगे. 11 साल में पहली बार ग्रुप स्टेज में टॉप-2 में जगह बनाने के बाद पंजाब किंग्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर की जमकर तारीफ की और कहा कि आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में मार्को यानसेन की कमी को पूरा करना आसान नहीं होगा.

पोंटिग ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा, “मैं इस ग्रुप के लिए बहुत खुश हूं. टीम के रूप में कुछ हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. नीलामी से कई महीने पहले से ही तैयारी शुरू हो जाती है, आप यह तय करते हैं कि किस तरह से खेलना है, किन खिलाड़ियों की जरूरत होगी  और अब जब टॉप-2 में जगह बनाने का हमारा विजन पूरा हुआ है, तो अब हम प्लेऑफ की ओर देख रहे हैं.” 

प्रियांश-प्रभसिमरन टीम की सफलता में अहम

पंजाब की अनकैप्ड सलामी जोड़ी प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्य ने टीम की सफलता में अहम योगदान दिया है. प्रभसिमरन भले ही MI के खिलाफ असफल रहे, लेकिन प्रियांश ने 35 गेंदों में 62 रन की शानदार पारी खेलकर टीम को धीमी पिच पर 185 रन का लक्ष्य हासिल करने में मदद की. पोंटिंग ने इस जोड़ी के बारे में बात करते हुए कहा, “टीम में कई युवा खिलाड़ी हैं, प्रभसिमरन की उम्र शायद 23 या 24 साल है और उन्होंने इस सीजन में लगभग 500 रन बना लिए हैं. प्रियांश आर्य को जब मैंने 4-5 मैच खेलते देखा, तभी लगा था कि यह टूर्नामेंट की खोज बन सकते हैं. उन्हें अनुभवी खिलाड़ियों का साथ मिला और नतीजे आपके सामने हैं.  ये युवा खिलाड़ी निडर होकर खेलते हैं, जो गेंद दिखती है, उसे हिट करते हैं.”

लाजवाब रहे हैं श्रेयस अय्यर

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पोंटिंग ने कहा, “नीलामी में श्रेयस पर जो रकम (₹26.75 करोड़) हमने खर्च की, वो दिखाता है कि हम उन्हें कितना चाहते थे. मैं दिल्ली में उनके साथ काम कर चुका हूं, हालांकि ट्रॉफी नहीं मिली, लेकिन उनमें कप्तानी की चमक है. उन्होंने इस टीम को शानदार तरीके से लीड किया है और खिलाड़ियों का विश्वास जीता है, जो बहुत बड़ी बात है.”

यानसेन की कमी खलेगी, लेकिन हमारे पास प्रबंध

हालांकि प्लेऑफ में पंजाब को साउथ अफ्रीका की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप टीम में शामिल मार्को यानसेन के बिना उतरना होगा. यानसेन ने ग्रुप स्टेज में 16 विकेट लिए हैं. पोंटिंग ने कहा, “मार्को (यानसेन) टीम के लिए शानदार खिलाड़ी रहे हैं, उनकी कमी जरूर खलेगी – लेकिन बाकी टीमों को भी अपने कुछ अहम खिलाड़ी गंवाने पड़ सकते हैं. हमारे पास काइल जेमिसन जैसा बैकअप है और हम चाहते थे कि प्लेऑफ से पहले उन्हें एक मैच मिल जाए. यानसेन इस टीम का एक अहम हिस्सा रहे हैं और टूर्नामेंट में आगे उनकी कमी खलेगी.”

आगे की तैयारी पर पूरा फोकस रहेगा

रिकी पोंटिंग ने आगे कहा, “अब हम एक-दो ड्रिंक लेकर एक साथ जश्न मनाएंगे. यह सिर्फ 25 खिलाड़ियों की टीम नहीं है, हमारे साथ 100 से ज्यादा लोग हैं, जिसमें सपोर्ट स्टाफ, सोशल मीडिया टीम जैसे लोग शामिल हैं, जो हमारे साथ लगातार यात्रा कर रहे हैं. अभी तय नहीं है कि प्लेऑफ से पहले कितनी प्रैक्टिस मिलेगी या पिच कैसी होगी, क्योंकि सभी चार टीमें एक ही शहर में होंगी.”

MI की हार के बाद निराश हार्दिक पांड्या, खुद बताया PBKS ने कहां छीन लिया मैच

‘जब आप मुश्किल में होते हैं…’, जीत के बाद श्रेयस अय्यर ने इनकी तारीफ में बांधे पुल, फाइनल के लिए भरी हुंकार

ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के लिए हुआ करार, भारत-इंग्लैंड सीरीज में यहां देख सकेंगे मुकाबले

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel