21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

MI की हार के बाद निराश हार्दिक पांड्या, खुद बताया PBKS ने कहां छीन लिया मैच

IPL 2025 PBKS vs MI: आईपीएल 2025 के अहम मुकाबले में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराकर टॉप 2 में जगह बना ली. मुंबई ने 184 रन बनाए, लेकिन पंजाब ने लक्ष्य 18.3 ओवर में हासिल कर लिया. एमआई कप्तान हार्दिक पांड्या ने मैच के बाद माना कि टीम 20 रन पीछे रह गई और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सकी.

IPL 2025 PBKS vs MI: आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की टॉप 2 की रेस में मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच कांटे का मुकाबला हुआ. जयपुर में खेले गए सीजन के 69वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए, जिसके जवाब में पंजाब ने 18.3 ओवर में ही 187 रन बना दिए. इस हार के बाद अब मुंबई इंडियंस के पास केवल एलिमिनेटर खेलने का मौका है. मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपनी टीम के प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए माना कि वे लगभग 20 रन पीछे रह गए, क्योंकि वे अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेल पाए. उन्होंने कहा कि यह आईपीएल में अक्सर होता है, खासकर इस फ्रेंचाइजी के इतिहास को देखते हुए, जिसने अब तक पांच ट्रॉफी जीती हैं और हमेशा कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना किया है.

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में सोमवार को आईपीएल 2025 के मुकाबले में प्रियांश आर्य (62 रन) और जोश इंग्लिस (73 रन) की शानदार अर्धशतकों की बदौलत पंजाब किंग्स (PBKS) ने मुंबई इंडियंस (MI) को सात विकेट से हराया. मैच के बाद प्रेजेंटेशन में हार्दिक पंड्या ने कहा, “जैसे विकेट खेल रहा था, हम 20 रन पीछे रह गए. ऐसा होता है. हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे थे, लेकिन आज हम अपना बेस्ट नहीं दे पाए, और इसकी हमें कीमत चुकानी पड़ी. आईपीएल ऐसा ही है. यह फ्रेंचाइज़ी पांच ट्रॉफी जीत चुकी है और हर बार मुकाबला कड़ा रहा है.” (Hardik Pandya Statement after MI lose vs PBKS.)

कहां चूक गई MI?

उन्होंने आगे कहा, “हम शुरुआत या मिडल ओवर्स में बेहतर खेल दिखा सकते थे, हम इस पर काम करेंगे. मैं अश्वनी के साथ हूं और टीम भी उसके साथ है. यही हमारा प्लान पूरे सीजन रहा है. हमने लेग स्पिनर और तेज गेंदबाज के साथ खेला है. आज की पिच पर हमें यही बेहतर लगा, तो हमने वही किया, और यह ठीक है.”

पांड्या ने माना कि बल्लेबाजी की परिस्थितियां पूरे मैच में लगभग समान रहीं. उन्होंने पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों की तारीफ की, खासकर दूसरे विकेट की साझेदारी को सराहा और माना कि गेंदबाजी में उनकी टीम उतनी सटीक नहीं थी. उन्होंने कहा, “(क्या दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी आसान हो गई थी?) मुझे नहीं लगता कि कोई खास फर्क था. उन्होंने वास्तव में बहुत अच्छा क्रिकेट खेला, दूसरा विकेट स्टैंड शानदार था. उन्होंने हमारी छोटी-छोटी गलतियों का फायदा उठाया, और बतौर गेंदबाजी यूनिट हम उतने सटीक नहीं थे. हमने कुछ ऐसी गेंदें डालीं जिनका उन्होंने फायदा उठाया, और कई बार उन्होंने बेहतरीन शॉट्स भी खेले.”

PBKS vs MI मैच का हाल

मैच की बात करें, तो मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रिकेल्टन (27), रोहित (24) और हार्दिक (26) ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन वे बड़ी पारी में नहीं बदल सके. सूर्यकुमार ने अंतिम ओवरों में विस्फोटक बल्लेबाजी की, लेकिन टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही. सूर्यकुमार यादव (57) की अर्धशतकीय पारी के दम पर 7 विकेट पर 184 रन बनाए. पंजाब के लिए अर्शदीप, यानसेन और विशाख ने दो-दो विकेट लिए.

लक्ष्य का पीछा करते हुए जवाब में पंजाब ने इंग्लिस और प्रियांश के बीच 109 रन की साझेदारी के दम पर 18.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. कप्तान श्रेयस अय्यर 26 रन बनाकर नाबाद रहे. पंजाब ने पावरप्ले में एक विकेट खोया, इसके बाद इंग्लिस और प्रियांश ने आक्रामक अंदाज में रन बनाए. सेंटनर ने दो विकेट चटकाए, लेकिन पंजाब की बल्लेबाजी बहुत मजबूत रही. 

अर्शदीप सिंह की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन और प्रियांश आर्य और जोश इंग्लिस की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को सात विकेट से हराकर आईपीएल 2025 के लीग चरण में शीर्ष दो में जगह बना ली. इस जीत से पंजाब किंग्स ने 14 मैचों में 19 अंकों के साथ लीग चरण का समापन शीर्ष स्थान पर किया, जबकि मुंबई इंडियंस 16 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रही.

‘जब आप मुश्किल में होते हैं…’, जीत के बाद श्रेयस अय्यर ने इनकी तारीफ में बांधे पुल, फाइनल के लिए भरी हुंकार

सौरव गांगुली के बड़े भाई-भाभी के साथ बड़ा हादसा, बीच समुंदर पलटी स्पीडबोट, बाल-बाल बची जान

ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के लिए हुआ करार, भारत-इंग्लैंड सीरीज में यहां देख सकेंगे मुकाबले

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel