CSK vs MI: चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों के कमाल के कारण मुंबई इंडियंस की टीम 155 रन ही बना सकी. चेन्नई को जीत के लिए 156 रन बनाने होंगे. रोहित शर्मा खाता भी नहीं खोल पाए और खलील अहमद की गेंद पर अपना कैच शिवम दुबे को थमा बैठे. मुंबई की ओर से सबसे ज्यादा 31 रन तिलक वर्मा ने बनाए. स्टैंड इन कप्तान सूर्यकुमार यादव के बल्ले से 29 रन निकला, जिन्हें एमएस धोनी ने बड़ी ही चालाकी से स्टंप्ड आउट कर दिया. एमएस धोनी स्टंप के पीछे एकदम चुस्त दिख रहे थे.
सूर्यकुमार भी नहीं खेल पाए बड़ी पारी
टॉस हारकर अपने बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम की शुरुआत ही खराब रही. इस टीम ने पावर प्ले में ही अपने 3 विकेट गंवा दिए. रोहित शर्मा के शून्य पर आउट होने के बाद रियान रिकल्टन के रूप में टीम को दूसरा झटका लगा. उस समय टीम का स्कोर 21 रन था. इसके बाद पांचवें ओवर में विल जैक्स भी पवेलियन लौट गए. उस समय टीम का स्कोर 36 रन था. सूर्यकुमार यादव से टीम को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वह भी कोई खास कमाल नहीं कर पाए.
Innings Break!
— IndianPremierLeague (@IPL) March 23, 2025
A 🔝 bowling and fielding performance helps #CSK restrict #MI to 1️⃣5️⃣5️⃣ / 9️⃣
2️⃣ points loading for? ⏳🤔
Updates ▶ https://t.co/QlMj4G7kV0#TATAIPL | #CSKvMI | @ChennaiIPL | @mipaltan pic.twitter.com/uUprYxu2gM
मुंबई की बल्लेबाजी में नहीं दिखा दम
मुंबई की बल्लेबाजी में आज कोई धार देखने को नहीं मिली. बल्लेबाजा आते और अपना विकेट फेंककर चले जाते. सीएसके की ओर से नूर अहमद ने 18 रन देकर 4 विकेट चटकाए. खलील अहमद ने भी बेहतरीन गेंदबाजी की और 3 विकेट अपने नाम किए, हालांकि वह थोड़े महंगे साबित हुए. फिर से सीएसके में लौटे अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को एक सफलता मिली. उन्होंने विल जैक्स का विकेट चटकाया.
विकेट के पीछे एमएस धोनी का जलवा
इस बीच, एमएस धोनी का जलवा बरकरार है. उन्होंने एक शानदार स्टंप्ड कर साबित कर दिया कि उनमें अब भी बहुत क्रिकेट बचा है. नूर अहमद की एक ललचाती गेंद पर सूर्या बड़ा शॉट खेलने के लिए आगे बढ़े और धोनी ने उनको स्टंप्ड कर दिया. मैदानी अंपायर ने फैसले के लिए टीवी अंपायर की ओर इशारा किया, लेकिन तब तक सूर्या मैदान से बाहर की ओर चल पड़े. उन्हें पता था कि अगर धोनी ने स्टंप्ड किया है तो बचने का कोई चांस नहीं है.
यह भी पढ़ें…
287 के पहाड़ जैसे लक्ष्य के सामने राजस्थान फेल, सनराइजर्स हैदराबाद ने 44 रन से दी मात
वीडियो आया सामने, कैसे सिक्युरिटी को चकमा देकर विराट कोहली के पास पहुंच गया फैन
धोनी के रिटायरमेंट के सवाल पर भड़के गावस्कर, कहा- हर बार यही क्यों…