11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

287 के पहाड़ जैसे लक्ष्य के सामने राजस्थान फेल, सनराइजर्स हैदराबाद ने 44 रन से दी मात

SRH vs RR: रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 44 रनों से हराकर अपना पहला मुकाबला जीत लिया. सनराइजर्स ने इस सीजन का सबसे बड़ा स्कोर 286 रन पोस्ट किया, जवाब में राजस्थान की टीम 242 रन ही बना सकी. फैंस को एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिला.

SRH vs RR: रविवार को डबल हेडर के पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के 287 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का राजस्थान रॉयल्स हासिल नहीं कर पाया. हालांकि राजस्थान के बल्लेबाजों ने काफी अच्छा प्रयास किया लेकिन वे 44 रन पीछे रह गए. सनराइजर्स ने यह मुकाबला 44 रनों से जीत लिया. ईशान किशन के शानदार शतक के दम पर सनराइजर्स ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 286 रन बनाए. अकेले ईशान ने 47 गेंद पर 106 रन बनाए. बीसीसीआई के कॉन्ट्रैक्ट से बाहर किए जाने के बाद ईशान का यह पहला टी20 शतक है.

ट्रैविस हेड ने जड़ा तेज अर्धशतक

सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड ने क्रीज पर आते ही अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिया. हालांकि अभिषेक लंबी पारी नहीं खेल पाए और 24 रन बनाकर आउट हो गए. उसके बाद हेड को ईशान किशन का भरपूर साथ मिला. हेड ने 31 गेंद पर 67 रनों की तेज पारी खेली और तुषार देशपांडे की गेंद पर आउट हो गए. पावर प्ले में ही सनराइजर्स ने एक विकेट के नुकसान पर 94 रन बना डाले.

तुषार देशपांडे ने चटकाए 3 विकेट

तीसरे विकेट के लिए किशन और नीतीश कुमार रेड्डी के बीच 72 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन रेड्डी 30 रन बनाकर आउट हो गए. एक छोर से सनराइजर्स के विकेट लगातार गिरते रहे, लेकिन दूसरे छोर पर किशन अपनी जड़े जमाए खड़े रहे. उन्होंने अंत तक टिककर टीम को इतना बड़ा स्कोर बनाने में मदद की. सनराइजर्स की ओर से 3 विकेट तुषार ने और दो विकेट महीश तीक्षणा ने चटकाए. एक सफलता संदीप शर्मा को मिली.

शुरुआत में लड़खड़ाई राजस्थान की टीम

287 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम को पहला झटका 20 के स्कोर पर यशस्वी जायसवाल के रूप में लगा. जायसवाल के जाने के तुरंत बाद रियान पराग भी चलते बने. उसके बाद नीतीश राणा का भी विकेट गिरा. अब संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल ने शानदार शतकीय साझेदारी की. लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद राजस्थान की सारी उम्मीदें खत्म हो गईं.

सैमसन और ध्रुव जुरेल ने दिखाई बहादुरी

दोनों ने बेहतरीन पारियां खेली. सैमसन ने 37 गेंद पर 7 चौके और 4 छक्के की मदद से 66 रन बनाए. उन्हें हर्षल पटेल ने आउट किया. इसके ठीक बाद जुरेल 70 रन बनाकर आउट हुए. जुरेल ने अपनी 35 गेंद की पारी में 5 चौके और 6 छक्के लगाए. 23 गेंद पर 42 रन जड़कर सिमरोन हेटमायर ने कुछ उम्मीदें जगाईं, लेकिन वह भी पवेलियन लौट गए. राजस्थान 242 रन ही बना सका. सनराइजर्स की ओर से सिमरजीत सिंह और हर्षल ने दो-दो विकेट चटकाए. एडम जम्पा और शमी को एक-एक सफलता मिली.

ये भी पढ़ें…

कीवी संगत का असर! बाउंड्री पर खुशदिल शाह की छलांग, सुपरमैन कैच पर बल्लेबाज भी हैरान, देखें Video

LSG में आया नया मेहमान, मैच से पहले फ्रेंचाइजी ने रिप्लेसमेंट का किया ऐलान, मेगा ऑक्शन में थे अनसोल्ड

विराट कोहली को इग्नोर कर आगे बढ़ गए रिंकू सिंह, ओपनिंग सेरेमनी में ये कैसा ब्लंडर, देखें Video

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel