PAK vs NZ 4th T20: बे ओवल में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है. सीरीज में 1-2 से पिछड़ रही पाकिस्तान टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन यह रणनीति उनके पक्ष में नहीं रही. न्यूजीलैंड के ओपनरों ने मजबूत शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 50 से ज्यादा रनों की साझेदारी की. दाएं हाथ के बल्लेबाज टिम सीफर्ट ने 22 गेंदों में 44 रनों की तेज पारी खेली, जिसमें तीन चौके और चार छक्के शामिल थे. हालांकि, पांचवें ओवर में हारिस रऊफ ने न्यूजीलैंड के इस आक्रामक ओपनर को पवेलियन भेज दिया, लेकिन इस विकेट का असली श्रेय खुशदिल शाह को जाता है, जिन्होंने बाउंड्री रोप पर डाइव लगाते हुए अविश्वसनीय कैच पकड़ा.
मैच के पांचवें ओवर की पहली गेंद पर रऊफ ने शॉर्ट-पिच डिलीवरी डाली, जिस पर सीफर्ट ने पुल शॉट खेला. गेंद हवा में गई और ऐसा लगा कि यह आसानी से सीमा रेखा पार कर जाएगी, लेकिन खुशदिल शाह ने अपने दाईं ओर डाइव लगाकर शानदार लो कैच लपक लिया. उनका यह अद्भुत कैच देखकर सीफर्ट भी हैरान रह गए. कैच लेने के बाद खुशदिल ने कैमरे के सामने कुछ सेकंड पोज भी दिया, जिससे यह पल और खास बन गया. गौरतलब है कि यह इस सीरीज में पाकिस्तान की ओर से लिया गया दूसरा शानदार कैच था. इससे पहले पिछले मैच में हारिस रऊफ ने भी एक जबरदस्त डाइविंग कैच लपका था. Khushdil Shah Stunning Catch.
इस कैच के बाद सोशल मीडिया पर खुशदिल शाह ही छा गए. उनके हवाई छलांग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. पाकिस्तानी फैंस ने उनके कैच पर अपनी प्रतिक्रियाएं साझा कीं. खुशदिल की फील्डिंग प्रयास को देखकर सीफर्ट भी हैरान रह गए. इससे पहले न्यूजीलैंड के दो फील्डर्स ने जबरदस्त कैच लपके थे. पहले मैच में टिम रॉबिंसन ने हवा में उड़ते हुए बिल्कुल असंभव सा दिखने वाला कैच पकड़ा था.
वहीं इस मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17 ओवर में ही 191 रन का आंकड़ा पार कर लिया है. सीफर्ट के अलावा ओपनर फिन एलन ने शानदार पारी खेली. एलन ने 20 गेंदों पर ही 6 चौकों और 3 छक्के के साथ 50 रन की पारी खेलकर न्यूजीलैंड को एक शानदार शुरुआत दिला दी है. इन दोनों के अलावा मार्क चैपमैन और डेरिल मिचेल ने भी तेज तर्रार पारी खेली. वहीं पाकिस्तान की ओर से हारिस रऊफ और अबरार अहमद ने 2-2 विकेट झटके.
विराट कोहली को इग्नोर कर आगे बढ़ गए रिंकू सिंह, ओपनिंग सेरेमनी में ये कैसा ब्लंडर, देखें Video
IPL में आज SRH vs RR, जानें कैसा रहेगा मौसम और पिच का बर्ताव, प्लेइंग XI और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

