IPL 2025 CSK vs MI: आईपीएल की धमाकेदार शुरुआत के बाद आज रविवार को ही इस सीजन का एक और धमाकेदार मुकाबला होने वाला है. रुतुराज गायकवाड़ के नेतृत्व में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) रविवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में होने वाले आईपीएल 2025 के तीसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) से भिड़ेगी. इस मुकाबले में मुंबई की कप्तानी सूर्यकुमार यादव संभालेंगे, क्योंकि नियमित कप्तान हार्दिक पांड्या इस मैच में उपलब्ध नहीं होंगे. पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस के ग्रुप स्टेज से बाहर होने के दौरान टीम को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ धीमी ओवर-रेट के चलते सजा मिली थी.
CSK vs MI मुकाबले में भारतीय क्रिकेट के दो बड़े धुरंधर आमने सामने होंगे, लेकिन वे कप्तान सूर्यकुमार यादव और रूतुराज गायकवाड़ नहीं बल्कि धोनी और रोहित शर्मा. महेंद्र सिंह धोनी एक साल बाद फिर से क्रिकेट के मैदान पर उतरेंगे तो रोहित शर्मा टी20 विश्वकप और चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद आईपीएल में लौट रहे हैं. इन दो टीमों ने अब तक आईपीएल की पांच-पांच ट्रॉफी अपने नाम पर की हैं, एक और ट्रॉफी के लिए दोनों ही धुरंधर टीमें एक और ‘एल क्लासिको’ मैच के लिए तैयार हैं. तो आइये जानते हैं, इस मैच से जुड़ी सभी जरूरी डिटेल.
CSK vs MI: कब शुरू होगा मैच
चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में दोपहर 7.30 बजे शुरू होगा. टॉस मैच से आधे घंटे पहले यानी शाम 7:00 बजे होगा.
CSK vs MI: टीवी पर कहां देख पाएंग और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स
इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स18 नेटवर्क पर लाइव देख सकते हैं, जबकि ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के लिए जियोहॉटस्टार उपलब्ध होगी.
CSK vs MI: चेन्नई का मौसम
रविवार को चेन्नई में मैच के दिन आंधी-तूफान आने की संभावना है, लेकिन मैच से पहले ही इसके साफ हो सकती है. हालांकि, गीली आउटफील्ड के कारण मैच देरी से शुरू होने की संभावना है, लेकिन मैच पूरी तरह धुल जाने की संभावना नहीं है. मैच 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास के तापमान पर शुरू होना चाहिए.
CSK vs MI: चेपक स्टेडियम पिच रिपोर्ट
चेपॉक पारंपरिक रूप से अपनी स्पिन-अनुकूल पिचों के लिए जाना जाता है. जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, पिच धीमी होती जाती है, जिससे स्पिनरों को काफी मदद मिलती है. ओस पिच के व्यवहार में भूमिका निभा सकती है, खासकर मैच के बाद के चरणों में. एमए चिदंबरम की पिच आम तौर पर स्पिनरों को मदद करती है. आईपीएल में, टीमें आमतौर पर लक्ष्य का पीछा करना पसंद करती हैं, और यह प्रवृत्ति जारी रहने की उम्मीद है. इस सतह पर 170 रन से अधिक का स्कोर प्रतिस्पर्धी माना जाता है, और ओस का खेल पर बहुत अधिक प्रभाव पड़ने की उम्मीद नहीं है.
वहीं दोनों टीमों की बात करें तो चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने अपने होम ग्राउंड पर अभी तक कुल 71 मैच खेले हैं, जिनमें 51 मैचों में जीत हासिल की है, तो 20 मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है. मुंबई इंडियंस की टीम ने MA चिदंबरम स्टेडियम में कुल 15 मुकाबले खेले हैं. इसमें टीम ने 8 मुकाबलों में जीत का स्वाद चखा है, तो 7 मैच में हार का सामना भी करना पड़ा है.
CSK vs MI: हेड टू हेड का रिकॉर्ड
आईपीएल के इतिहास में मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के बीच अब तक कुल 37 मुकाबले खेले जा चुके हैं. शुरुआती सीजनों से ही मुंबई का चेन्नई के खिलाफ पलड़ा भारी रहा है. आंकड़ों के अनुसार, मुंबई ने 20 बार जीत दर्ज की है, जबकि चेन्नई 17 बार ही विजयी हो सकी है. हालांकि, अगर पिछले 7 मुकाबलों की बात करें, तो CSK का प्रदर्शन ज्यादा प्रभावशाली रहा है. इस दौरान चेन्नई ने 5 मैचों में जीत हासिल की, जबकि मुंबई सिर्फ 2 मुकाबले ही जीत सकी है.
CSK vs MI: संभावित प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की संभावित एकादश में रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, दीपक हुडा, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), सैम कुरेन, आर अश्विन, नूर अहमद और मथीशा पथिराना शामिल हो सकते हैं. वहीं, इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर खलील अहमद, मुकेश चौधरी और श्रेयस गोपाल को मौका मिल सकता है.
मुंबई इंडियंस (MI) की संभावित एकादश में रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, राज अंगद बावा, दीपक चाहर, मिशेल सेंटनर, ट्रेंट बोल्ट और अर्जुन तेंदुलकर के खेलने की संभावना है. वहीं, इंपैक्ट प्लेयर के रूप में कर्ण शर्मा, अश्वनी कुमार और मुजीब उर रहमान टीम में शामिल हो सकते हैं.
CSK vs MI: टीम स्क्वाड
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK): रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, शेख रशीद, वंश बेदी (विकेटकीपर), सी आंद्रे सिद्धार्थ, रचिन रवींद्र, रविचंद्रन अश्विन , विजय शंकर , सैम कुरेन, अंशुल कंबोज, दीपक हुडा, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, खलील अहमद, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, गुरजपनीत सिंह, नाथन एलिस. श्रेयस गोपाल, मथीशा पथिराना.
मुंबई इंडियंस (MI): हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, रॉबिन मिंज, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), श्रीजीत कृष्णन (विकेटकीपर), बेवोन जैकब्स, तिलक वर्मा, नमन धीर, विल जैक्स, मिशेल सेंटनर, राज अंगद बावा, विग्नेश पुथुर, कॉर्बिन बॉश, ट्रेंट बोल्ट, कर्ण शर्मा, दीपक चाहर, अश्विनी कुमार, रीस टॉपले, वीएस पेनमेत्सा, अर्जुन तेंदुलकर, मुजीब उर रहमान, जसप्रीत बुमराह
विराट कोहली को इग्नोर कर आगे बढ़ गए रिंकू सिंह, ओपनिंग सेरेमनी में ये कैसा ब्लंडर, देखें Video
IPL में आज SRH vs RR, जानें कैसा रहेगा मौसम और पिच का बर्ताव, प्लेइंग XI और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स