IPL 2025: शनिवार को कोलकाता में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के पहले मैच के दौरान विराट कोहली से मिलने के लिए एक प्रशंसक मैदान में घुस गया. स्टार भारतीय बल्लेबाज के अर्धशतक पूरा करने के कुछ ही पल बाद प्रशंसक रेलिंग फांदकर उनकी ओर दौड़ा. विराट हैरान रह गए क्योंकि प्रशंसक ने उनके पैर पकड़ लिए और जमीन पर दंडवत हो गया. सुरक्षाकर्मियों ने प्रशंसक को मैदान से बाहर निकाला और रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया. अब इसका वीडियो सामने आया है.
रेलिंग फांदकर कोहली के पास पहुंचा फैन
सामने आए नये वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे प्रशंसक मैदान में सुरक्षाकर्मियों को चकमा देते हुए कैसे घुसा. वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. हालांकि विराट ने सुरक्षाकर्मियों से उस प्रशंसक को कोई नुकसान नहीं पहुंचाने का आग्रह किया. आईपीएल के इस सीजन का पहला मुकाबला आरसीबी ने 7 विकेट से जीता. विराट कोहली ने शानदार अर्धशतक जड़ा और नाबाद रहे. उन्होंने 36 गेंद पर 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 59 रनों की बेजोड़ पारी खेली.
Fan Arrested
— Soumyajit Pattnaik (@soumyajitt) March 23, 2025
Virat Kohli fan who breached security to touch the star batman's feet yday has been arrested: Reports
Video & Photos From X pic.twitter.com/ZNbU3CgGPF
आरसीबी ने 175 का लक्ष्य 16.2 ओवर में हासिल किया
पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने अपने होम ग्राउंड पर आरसीबी के सामने 175 रनों का लक्ष्य रखा. आरसीबी ने यह लक्ष्य 16.2 ओवर में हासिल कर लिया. सलामी बल्लेबाज फिलिप साल्ट ने भी 31 गेंद पर 56 रनों की तेज पारी खेली. अपनी पारी में साल्ट ने 9 चौके और 2 छक्के लगाए. आरसीबी की जीत के बाद, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने कोहली की पारी की जमकर तारीफ की.
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने कोहली की जमकर की तारीफ
हेडन ने जियो हॉटस्टार पर कहा, ‘यह विराट कोहली के लिए पीछा करने के लिए एकदम सही स्कोर था. अगर आप खुद को ऐसी सतह पर बराबर या थोड़ा ऊपर की स्थिति में पाते हैं, तो वह यहीं पर कामयाब होता है. यह महत्वपूर्ण है कि फिल साल्ट, उनके साथी के रूप में, स्ट्राइक रेट और स्कोरिंग रेट को बढ़ाने में मदद करें. कोहली ने ठीक वहीं से शुरुआत की है, जहां उन्होंने छोड़ा था. आज रात हमने ‘विराट कोहली 2.0’ देखा है.
ये भी पढ़ें…
कीवी संगत का असर! बाउंड्री पर खुशदिल शाह की छलांग, सुपरमैन कैच पर बल्लेबाज भी हैरान, देखें Video
विराट कोहली को इग्नोर कर आगे बढ़ गए रिंकू सिंह, ओपनिंग सेरेमनी में ये कैसा ब्लंडर, देखें Video