21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धोनी के लिए बदले नियम, क्रिकेट को हो रहा नुकसान, सुनील गावस्कर ने IPL के इस नियम को ठहराया जिम्मेदार

IPL 2025 Sunil Gavaskar Uncapped Rule MS Dhoni: सुनील गावस्कर ने आईपीएल 2025 से पहले एमएस धोनी को अनकैप्ड खिलाड़ी घोषित करने पर बीसीसीआई की आलोचना की है. बीसीसीआई ने नियम बदलकर 5 साल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट न खेलने वाले खिलाड़ियों को अनकैप्ड मानने की छूट दी है. गावस्कर ने कहा कि अनकैप्ड खिलाड़ियों की बढ़ती सैलरी भारतीय क्रिकेट के भविष्य के लिए खतरा बन सकती है.

IPL 2025 Sunil Gavaskar Uncapped Rule MS Dhoni: क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने 2025 आईपीएल सीजन से पहले महेंद्र सिंह धोनी को अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर शामिल करने के लिए बीसीसीआई की आलोचना की है. आईपीएल 2025 के लिए बीसीसीआई ने इस बार अनकैप्ट प्लेयर के लिए नियम में बदलाव किया था. इसके तहत पांच या उससे अधिक वर्षों तक किसी भी देश के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेलने वाले प्लेयर्स को अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर रिटेन किया जा सकता है. उन्होंने स्पोर्ट्स्टार में अपने कॉलम में लिखा कि अनकैप्ड खिलाड़ियों की बढ़ती सैलरी भारतीय क्रिकेट के भविष्य के लिए नुकसानदायक हो सकती है.

BCCI ने 2021 में हटाए गए एक नियम को फिर से लागू किया. इसी नियम के चलते चेन्नई सुपर किंग्स को धोनी को 4 करोड़ रुपये में अनकैप्ड खिलाड़ी की श्रेणी में बनाए रखने की अनुमति मिली. गावस्कर ने लिखा, “महेंद्र सिंह धोनी को अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में बनाए रखने के लिए, इस सीमा को बढ़ाकर 4 करोड़ रुपये कर दिया गया. यह योग्यता की बजाय सुविधा का उदाहरण है, जो निराशाजनक है.” उन्होंने अनकैप्ड खिलाड़ियों पर बड़ी रकम खर्च करने पर सवाल उठाते हुए कहा, “अक्सर देखा गया है कि भारी कीमत पर खरीदे गए कई खिलाड़ी जल्दी ही गुमनाम हो जाते हैं क्योंकि उनकी भूख और संघर्ष की भावना खत्म हो जाती है. इससे भारतीय क्रिकेट को नुकसान होता है, चाहे वो खिलाड़ी सफल रहा हो या नहीं.”

गावस्कर ने यह भी कहा कि इन वर्षों में ऐसे बहुत कम उदाहरण हैं जब किसी अनकैप्ड खिलाड़ी ने अपनी भारी कीमत को सही साबित किया हो. अक्सर जब कीमत और दबाव कम हो जाते हैं, तो खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करने लगते हैं. उन्होंने BCCI से अपील की है कि इस नियम को वापस लिया जाए और अनकैप्ड खिलाड़ियों की सैलरी पर सीमा तय की जाए, ताकि भारतीय क्रिकेट के दीर्घकालिक हित सुरक्षित रह सकें.

आपको बता दें कि आईपीएल ने इस सीजन के लिए अपने नियम में बदलाव किया. उसने अनकैप्ड प्लेयर को टीम में शामिल करने की सीमा भी बढ़कर 4 करोड़ रुपये कर दी. धोनी को 4 करोड़ रुपये में सीएसके ने रिटेन किया था. हालांकि आईपीएल 2025 में सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी रासिख डार सलाम हैं, जिन्हें आरसीबी ने खरीदा था. जबकि अनकैप्ड प्लेयर के रूप में शशांक सिंह पंजाब किंग्स की ओर से 5.50 करोड़ रुपये में रिटेन किये गए थे. 

इनपुट- ऋषिका पोद्दार.

बिहार का ऐसा विकास; स्टेडियम, स्वीमिंग पूल देख लोग भी हैरान, ‘खेलो इंडिया’ के लिए ऐसी है तैयारी

रोहित शर्मा बनाएंगे ये दो बड़े कीर्तिमान, दूसरा तो कोई इंडियन अब तक नहीं कर पाया हासिल

शेन वार्न का नाम देख भावुक हुए बेटे जैक्सन, 15 साल बाद लौटे भारत; राजस्थान रॉयल्स को किया सपोर्ट, Video

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel