36.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

जसप्रीत बुमराह को बीच मैदान छेड़ने लगे विराट कोहली, उसके बाद हुआ कुछ ऐसा; इंटरनेट पर धूम मचा रहा वीडियो

Bumrah vs Kohli: वानखेड़े स्टेडियम में 10 साल बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मुंबई इंडियंस को हरा दिया है. यह संभव हुआ आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की शानदार 67 रनों की पारी के दम पर. विराट ने बुमराह की पहली ही गेंद पर छक्का लगाया. बुमराह पहली बार आईपीएल मुकाबले में लौटे हैं. मैच के दौरान विराट और बुमराह की हंसी ठिठोली भी देखने को मिली, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

Bumrah vs Kohli: सोमवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मुंबई इंडियंस को 12 रनों से हरा दिया. आरसीबी की इस मैदान पर यह 10 साल बाद की जीत है. स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी के बावजूद मुंबई को अपने घर में इस हार का सामना करना पड़ा. जीत की पटकथा आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने लिखी. उन्होंने 67 रनों की उम्दा पारी खेलकर अपनी टीम को 221 का स्कोर बनाने में बड़ी मदद की. उन्होंने बुमराह की पहली गेंद पर छक्का मारकर अपने मास्टर क्लास का नमूना दिखाया. इस मैच का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ है, जिसमें कोहली मैदान पर ही बुमराह को छेड़ रहे हैं. Virat Kohli started teasing Jaspreet Bumrah in middle of the ground video viral on tinternet

कोहली ने बुमराह को दिया धक्का

कोहली ने मैच के दौरान जसप्रीत बुमराह के साथ एक दिल को छू लेने वाला पल शेयर किया. 11वें ओवर की पांचवीं गेंद पर रजत पाटीदार ने बुमराह की गेंद को सीधे गेंदबाज की तरफ खेला. बुमराह ने जल्दी से गेंद को उठाया और नॉन-स्ट्राइकर एंड पर रन-आउट करने का प्रयास किया. इससे कोई आउट नहीं हुआ और वापस जाते समय कोहली ने उन्हें धक्का देकर दूर कर दिया, जिससे बुमराह हंस पड़े. नन स्ट्राइकर एंड पर खुद कोहली मौजूद थे. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है.

कप्तान रजत पाटीदार और विराट कोहली के तेज अर्धशतकों की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सोमवार को आईपीएल मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ पांच विकेट पर 221 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर बनाया. मुंबई की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 12 रनों से हार गई, जबकि तिलक वर्मा ने शानदार अर्धशतक जड़ा और कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी बड़ी पारी खेली. क्रुणाल पांड्या आरसीबी की ओर से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे, जिन्होंने 4 विकेट चटकाए. पाटीदार ने 32 गेंदों पर 64 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि स्टार बल्लेबाज कोहली ने वानखेड़े स्टेडियम में 42 गेंदों पर 67 रनों की पारी खेली.

आगे के मुकाबलों में मुंबई को बुमराह से उम्मीदें

आरसीबी की ओर से देवदत्त पडिक्कल ने 22 गेंदों पर 37 रनों की तेज पारी खेली, जिससे आरसीबी ने एमआई के गेंदबाजी आक्रमण को चुनौती दी. 15वें ओवर में बल्लेबाजी करने आए जितेश शर्मा ने 19 गेंदों पर 40 रन बनाए और आरसीबी को धमाकेदार शुरुआत दिलाई. वापसी करने वाले जसप्रीत बुमराह मुंबई के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे, जिन्होंने अपने चार ओवरों में सिर्फ 29 रन दिए, हालांकि उनको एक भी विकेट नहीं मिला. बाकी सभी गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए, भले ही उन्हें विकेट मिले हों. बुमराह की वापसी ने मुंबई की टीम को एक नई मजबूती दी है. आने वाले समय में इसका फायदा जरूर दिखेगा.

ये भी पढ़ें…

जसप्रीत बुमराह की पहली ही गेंद पर कोहली ने जड़ दिया छक्का, ये वीडियो नहीं देखा तो क्या देखा

Jasprit Bumrah Education Qualification: कितना पढ़े-लिखे हैं ‘बूम-बूम बुमराह’? जहां पढ़ते थे, वहीं वाइस प्रिंसिपल थींं मां

विराट कोहली ने रचा इतिहास, टी20 में बने 13000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel