10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिल्ली की हार के जिम्मेदार; अक्षर पटेल ने गिनाए पूरे 6 कारण, अपने ही घर में RCB ने दी पटखनी

IPL 2025 DC vs RCB Axar Patel Statement Post Match: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को आठ विकेट से हराया, जिसमें भुवनेश्वर कुमार की शानदार गेंदबाजी के कारण दिल्ली सिर्फ 162 रन ही बना सकी. जवाब में विराट कोहली और क्रुणाल पांड्या के अर्धशतकों और टिम डेविड की धुआंधार पारी ने आरसीबी को 163 रन के लक्ष्य तक पहुंचाया. मैच के बाद दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने अपनी हार के कारणों पर चर्चा की.

IPL 2025 DC vs RCB Axar Patel Statement Post Match: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के साथ मैच खेला. भुवनेश्वर कुमार की शानदार गेंदबाजी के कारण दिल्ली कैपिटल्स आठ विकेट खोकर केवल 162 रन ही बना सकी. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 163 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए केवल 18.3 ओवर में चार विकेट खो दिए. विराट कोहली और क्रुणाल पांड्या ने अर्धशतक और अंत में टिम डेविड ने पांच गेंदों पर शानदार पारी खेली और बिना आउट हुए 19 रन बनाते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई. इस मैच में हार के बाद दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने अपनी बात रखी और कारणों पर चर्चा की. 

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने आरसीबी के खिलाफ हार के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि  हमारी टीम ने 10-15 रन कम बन पाए. पहली पारी में विकेट थोड़ा कठिन था, लेकिन ओस के कारण दूसरी पारी में यह आसान हो गया. उन्होंने माना कि टीम ने कुछ कैच छोड़े, जो भविष्य में सुधारने की जरूरत है. अक्षर ने आगे कहा, “इरादा वही था, लेकिन विकेट दो-गति वाला था, लेकिन ओस आने के बाद यह आसान हो गया. हमें नहीं लगता कि हम कुछ अलग कर सकते थे. हम लगातार विकेट खोते रहे. अगर कोई बल्लेबाज बीच में कुछ समय बिताता, तो वह तेजी से रन बना सकता था, हम 10-15 रन अतिरिक्त बना सकते थे.” 

केएल राहुल को इस मैच में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया. लेकिन वे भी कुछ खास योगदान नहीं दे सके. हालांकि वे दिल्ली के लिए टॉप स्कोरर रहे. उन्होंने 39 गेंद पर 41 रन की पारी खेली. अक्षर ने इस पर कहा, “केएल राहुल इतनी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं कि उनको एक नंबर नीचे उतारा गया. इसलिए उसे नंबर 4 पर भेजा, खासकर क्योंकि मैदान का एक किनारा छोटा था.”

DC vs RCB मैच का हाल

वहीं मैच की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए. इसके जवाब में आरसीबी ने शानदार बल्लेबाजी की और लक्ष्य को आसानी से हासिल करते हुए मैच को 6 विकेट से जीत लिया. यह दिल्ली कैपिटल्स की इस सीजन तीसरी हार है. वहीं आरसीबी ने 7वीं जीत दर्ज करते हुए पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल कर लिया. 

फूला हुआ गुब्बारा है बाबर आजम! मो. आमिर ने विकेट लेकर मनाया ऐसा जश्न, शांत कराते रहे विवियन रिचर्ड्स

‘मैं गारंटी ले सकता हूं…’, ऋषभ पंत पर जहीर खान का भरोसा कायम, हार के बाद कह दी बड़ी बात

मुंबई इंडियंस का महारिकॉर्ड, IPL इतिहास में हासिल किया ये बड़ा मुकाम, CSK-RCB तक छूट गए पीछे

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel