29.3 C
Ranchi
Advertisement

GT की लगातार 2 हार से दिलचस्प हुआ प्लेऑफ, RCB, MI और PBKS के लिए टॉप पर पहुंचने का ये है रास्ता

IPL 2025 Playoff Scenario for Top 2 MI RCB PBKS and GT: गुजरात टाइटंस की लगातार हार के कारण आईपीएल 2025 में टॉप-2 में जगह कठिन हो गई है, जबकि मुंबई इंडियंस समेत कई टीमों के लिए अभी भी क्वालीफायर 1 में पहुंचने का मौका बना हुआ है. अब सभी टीमों के लिए प्लेऑफ की दौड़ बेहद रोमांचक और अनिश्चित हो गई है.

IPL 2025 Playoff Scenario for Top-2 MI, RCB, PBKS and GT: आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस की टॉप-2 में जगह लगभग खतरे में है. टीम को लगातार दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा. पहले लखनऊ सुपर जायंट्स और फिर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ. खासकर सीएसके से 83 रन की करारी शिकस्त ने न केवल गुजरात का नेट रन रेट गिरा दिया, बल्कि क्वालीफायर-1 में सीधे पहुंचने की उम्मीदों को भी कमजोर कर दिया. अब 14 मैचों में 18 अंकों के बावजूद गुजरात की टॉप-2 में बने रहने की संभावना को धक्का लगा है. हालांकि इससे नीचे की टीमों की किस्मत ने पलटी मारी है, खासकर मुंबई इंडियंस के लिए. अब भी सभी टीमों के पास प्लऑफ में टॉप 2 में पहुंचने का रास्ता है. इसका पूरा समीकरण ऐसा है. 

पहले चारों टीमों की पॉइंट्स टेबल में स्थिति पर नजर डालते हैं.

स्थानटीममैचजीतहारबेनतीजाअंकनेट रन रेट
1गुजरात टाइटन्स1495018+0.254
2पंजाब किंग्स1384117+0.327
3रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर1384117+0.255
4मुंबई इंडियंस1385016+1.292

IPL 2025: टॉप-2 क्वालीफिकेशन की रेस

गुजरात टाइटंस (GT):

लगातार दो हार (LSG और CSK से) के बाद टॉप-2 में जगह बनाना मुश्किल.

अब भी जीटी के 14 मैचों में 18 अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट हुआ कमजोर है.

गुजरात के टॉप-2 में पहुंचने के लिए RCB को LSG से हारना होगा. इसके अलावा MI vs PBKS मैच में किसी भी टीम का नेट रन रेट, GT से कम रहे.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB):

13 मैचों में 17 अंक और +0.255 का नेट रन रेट.

अगर LSG को हराते हैं, तो 19 अंक के साथ टॉप-2 में पहुंच जाएंगे.

टॉप-2 में जाने के लिए लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ सिर्फ जीतना ही एकमात्र विकल्प.

पंजाब किंग्स (PBKS):

पंजाब को दिल्ली से मिली हार ने समीकरण किया मुश्किल कर दिया है.

उनका आखिरी मैच सोमवार, 26 मई को मुंबई इंडियंस के खिलाफ है.

टॉप-2 में पहुंचने के लिए पंजाब अगर मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीतते हैं, तो 19 अंक होंगे और साथ ही उनका नेट रन रेट बेहतर रहा तो टॉप-2 में पहुंच जाएंगे.

मुंबई इंडियंस (MI):

एमआई के 13 मैचों में 16 अंक ही हैं, लेकिन उनका  नेट रन रेट +1.292 सबसे बेहतरीन है.

पंजाब किंग्स के खिलाफ आखिरी मैच में अगर जीतते हैं, तो 18 अंक और रन रेट के दम पर टॉप 2 में पहुंच सकते हैं.

IPL 2025 प्लेऑफ शेड्यूल:

  • क्वालीफायर 1 – टीम 1 vs टीम 2, मुल्लांपुर, 29 मई
  • एलिमिनेटर – टीम 3 vs टीम 4, मुल्लांपुर, 30 मई
  • क्वालीफायर 2 – Q1 की हारने वाली vs एलिमिनेटर विजेता, अहमदाबाद, 1 जून
  • फाइनल – Q1 विजेता vs Q2 विजेता, अहमदाबाद, 3 जून

वेस्टइंडीज को मिला दूसरा क्रिस गेल, ला रहा चौकों-छक्कों का बवंडर, सात मैचों में जड़ी तीसरा शतक

डुप्लेसी और प्रीति जिंटा पर मूवी की मांग, दिल्ली कैपिटल्स ने जारी किया ‘मूवी टीजर’, देखें वीडियो

पहली बार इस खेल में जीता भारतीय और बजा राष्ट्रगान, गर्व से फूले रवि शास्त्री, कहा- ये तो बस शुरुआत है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel