22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डुप्लेसी और प्रीति जिंटा पर मूवी की मांग, दिल्ली कैपिटल्स ने जारी किया ‘मूवी टीजर’, देखें वीडियो

IPL 2025 Faf du Plessis and Preity Zinta Movie Teaser: दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 का अंत पंजाब पर जीत के साथ किया, लेकिन चर्चा का विषय बना फाफ डु प्लेसिस और प्रीति जिंटा का वायरल मोमेंट. मैच के बाद एक फैन ने दोनों की तस्वीर शेयर कर उन्हें फिल्म में कास्ट करने की मांग की "स्पोर्ट्स ड्रामा या रॉयल रोमांस" में. दिल्ली कैपिटल्स ने इस ट्रेंड को भुनाते हुए रोमांटिक बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ एक मजेदार 'मूवी टीजर' भी रिलीज कर दिया.

IPL 2025 Faf du Plessis and Preity Zinta Movie Teaser: दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 में अपने सीजन का समापन शनिवार को जयपुर में पंजाब किंग्स पर छह विकेट की दमदार जीत के साथ किया. लेकिन इस मुकाबले के बाद इंटरनेट पर जो सबसे ज्यादा चर्चा में रहा, वह स्कोरकार्ड नहीं, बल्कि फाफ डु प्लेसिस और प्रीति जिंटा के बीच का एक वायरल पल था. मैच के बाद एक फैन ने दिल्ली कैपिटल्स के स्टैंड-इन कप्तान फाफ डु प्लेसिस और पंजाब किंग्स की सह-मालकिन और बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा की बातचीत की एक तस्वीर पोस्ट की और दोनों को विजुअल परफेक्शन बताते हुए उन्हें एक फिल्म में कास्ट करने की मांग कर डाली, चाहे वो स्पोर्ट्स ड्रामा हो या कोई रॉयल रोमांस. दिल्ली कैपिटल्स ने बिना देर किए इस ‘मूवी’ का टीजर रिलीज कर दिया.

फैन की इस पोस्ट में लिखा था, “कोई तो फाफ डुप्लेसी और प्रीति जिंटा को एक फिल्म में कास्ट कर लो. उसमें एक्शन हीरो वाला स्टाइल है, और वो तो वक्त के साथ और भी निखर रही हैं… इस परफेक्शन को बर्बाद मत होने दो.” फाफ ने भी इस पर मजेदार प्रतिक्रिया दी और पोस्ट को रीट्वीट करते हुए लिखा, “Make it happen.” (यानी “इसे सच कर दो.”) (Faf du Plessis and Preity Zinta Viral Image)

दिल्ली कैपिटल्स ने जारी किया मूवी टीजर

इस वायरल मौके को दिल्ली कैपिटल्स ने तुरंत भुनाया और फाफ-प्रीति की बातचीत पर आधारित एक दिल छू लेने वाला वीडियो साझा किया. इस वीडियो में प्रीति की ही फिल्म कल हो ना हो का रोमांटिक गाना “कुछ तो हुआ है” बज रहा था. फ्रैंचाइजी ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, “We get it, guys. We get it!” यानी “समझ गए दोस्तों, समझ गए!” सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.  

हार के बाद बढ़ी पंजाब की मुश्किलें

पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए इस मैच में किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 206 रन बनाए, जिसके जवाब में डीसी के समीर रिजवी ने 25 गेंदों पर नाबाद 58 रनों की तूफानी पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी. जहां दिल्ली ने जीत के साथ गर्व से टूर्नामेंट को अलविदा कहा, वहीं पंजाब की टॉप-2 में जगह बनाने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा. अब मुंबई के साथ उनके मैच में केवल जीत ही उन्हें प्लेऑफ में टॉप पर पहुंचा सकती है. 

पहली बार इस खेल में जीता भारतीय और बजा राष्ट्रगान, गर्व से फूले रवि शास्त्री, कहा- ये तो बस शुरुआत है

शर्मनाक कलंक का रिकॉर्ड! जीत में छिप गया CSK का दर्द, पहली बार IPL में हुई ऐसी शर्मशार

भारत बिना नहीं चला पाकिस्तान क्रिकेट, PSL 2025 फाइनल में हुआ ऐसा, मन मसोसकर रह गए पड़ोसी

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel