25 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वेस्टइंडीज को मिला दूसरा क्रिस गेल, ला रहा चौकों-छक्कों का बवंडर, सात मैचों में जड़ा तीसरा शतक

Keacy Carty in WI vs IRE: वेस्टइंडीज के केसी कार्टी ने आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में 170 रनों की जबरदस्त पारी खेली और टीम को 385/7 तक पहुंचाया. 142 गेंदों में 15 चौके और 8 छक्के जड़ते हुए उन्होंने लगातार दूसरा शतक लगाया. शुरुआती झटकों के बावजूद कार्टी ने नंबर तीन पर उतरकर रिकॉर्ड पारी खेली.

Keacy Carty in WI vs IRE: वेस्टइंडीज के बल्लेबाज केसी कार्टी ने आयरलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे मैच में शानदार 170 रनों की पारी खेलकर तहलका मचा दिया है. नंबर तीन पर उतरकर कार्टी ने अपनी जबरदस्त फॉर्म को जारी रखा और टीम को 385/7 के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. 142 गेंदों की इस शानदार पारी में उन्होंने 15 चौके और 8 छक्के लगाए. यह प्रदर्शन तब आया जब वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही थी और ब्रैंडन किंग (1) और एविन लुईस (14) जैसे दोनों ओपनर जल्दी आउट हो गए थे. इससे पहले वाले मैच में भी कार्टी ने शतक जड़ा था, टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में शुमार कार्टी ने फिर इस मैच में शतक जड़ दिया है. 

केसी कार्टी की 170 रनों की पारी उन्हें वेस्टइंडीज की ओर से वनडे में संयुक्त रूप से छठा सबसे बड़ा स्कोर बनाने वालों की सूची में शाई होप के साथ खड़ा करती है. अगर सिर्फ ओपनर के अलावा बल्लेबाजों की बात करें, तो यह स्कोर सर विव रिचर्ड्स के नाबाद 189 और 181 रनों के बाद तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है. हालांकि वनडे में वेस्टइंडीज की ओर से सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर अब भी क्रिस गेल के 215 रनों (जिम्बाब्वे के खिलाफ) के नाम है, लेकिन कार्टी की निरंतरता और अहम मौकों पर बड़ा स्कोर बनाने की क्षमता उन्हें टीम का बहुमूल्य खिलाड़ी बनाती है.

इस सीरीज से इतर भी कार्टी का फॉर्म बेहतरीन रहा है. उन्होंने पिछले सात वनडे मुकाबलों में 94.50 की औसत और 102.71 की स्ट्राइक रेट से 567 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं. आयरलैंड के खिलाफ पिछले मैच में भी उन्होंने शतक लगाया था. ये आंकड़े उन्हें वेस्टइंडीज के इतिहास में लगातार सात वनडे पारियों में तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाला खिलाड़ी बनाते हैं, जो अब सिर्फ विव रिचर्ड्स और क्रिस गेल के पीछे हैं. इतना ही नहीं, वे ब्रायन लारा और फिल सिमंस के बाद ऐसे सिर्फ तीसरे वेस्टइंडीज खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने लगातार सात वनडे पारियों में तीन शतक जमाए हैं.

मैच में आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था, दो विकेट गिर जाने के बाद बाद कार्टी ने कप्तान शाई होप (75 रन) के साथ अहम साझेदारी निभाई और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. अंत में जस्टिन ग्रीव्स ने सिर्फ 23 गेंदों में 50 रन ठोककर टीम को ऊंचे स्कोर तक पहुंचाने में मदद की. वेस्टइंडीज का यह स्कोर वनडे इतिहास में उनका दूसरा सबसे बड़ा स्कोर रहा, जो दो साल पहले इंग्लैंड के खिलाफ बनाए गए 389 रनों से थोड़ा पीछे रह गया. इसके जवाब में आयरलैंड 29. 5 ओवर में 165 रन ही बना सका.

बारिश के कारण मैच को डीआरएस मेथड से 46 ओवरों का कर दिया गया, जिसमें आयरलैंड को 363 रन बनाने थे, लेकिन उसकी पारी में कोई भी बल्लेबाज नहीं चल सका और उसने 198 रन से मैच गंवा दिया. इस मैच में जीत के साथ वेस्टइंडीज ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से जीत हासिल की. पहला मैच में जीत के बाद दूसरा मैच बारिश के कारण धुल गया था. अब दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. 

डुप्लेसी और प्रीति जिंटा पर मूवी की मांग, दिल्ली कैपिटल्स ने जारी किया ‘मूवी टीजर’, देखें वीडियो

पहली बार इस खेल में जीता भारतीय और बजा राष्ट्रगान, गर्व से फूले रवि शास्त्री, कहा- ये तो बस शुरुआत है

शर्मनाक कलंक का रिकॉर्ड! जीत में छिप गया CSK का दर्द, पहली बार IPL में हुई ऐसी शर्मसार

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel