22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इस वजह से किसी IPL टीम की कप्तानी नहीं करना चाहते केएल राहुल, किया बड़ा धमाका

IPL 2026: आईपीएल 2024 के टीम के खराब प्रदर्शन के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका और केएल राहुल के बीच तीखी बहस हुई, जिसके बाद राहुल ने फ्रेंचाइजी छोड़ दी. 2025 सीजन से पहले मेगा नीलामी में राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा, लेकिन उन्होंने कप्तान बनाना स्वीकार नहीं किया. राहुल ने अब बताया है कि वह कप्तानी क्यों नहीं करना चाहते.

IPL 2026: केएल राहुल ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कप्तानी करते समय खिलाड़ियों पर पड़ने वाले दबाव के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि आईपीएल में तनाव वास्तव में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक खिलाड़ी द्वारा महसूस किए जाने वाले तनाव से कहीं ज्यादा होता है. 33 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज का लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के साथ कप्तान के रूप में एक विवादास्पद कार्यकाल रहा, जिसमें 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार के बाद मालिक संजीव गोयनका के साथ मैदान पर तीखी बहस भी शामिल थी. दिलचस्प बात यह है कि राहुल 2024 सीजन के बाद एलएसजी से अलग हो गए. IPL 2026 KL Rahul not want to be captain oh any IPL team because of this

आईपीएल में कप्तान पर रहता है भारी दबाव

ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे के लिए जतिन सप्रू से बात करते हुए, राहुल ने खुलासा किया कि आईपीएल में कप्तान लगातार भारी दबाव में रहते हैं, अक्सर खेल की कम समझ रखने वाले लोग उनसे सवाल करते हैं. राहुल ने कहा, ‘आईपीएल में कप्तान के तौर पर मुझे जो सबसे ज्यादा मुश्किल लगा, वह था कई बैठकों और रिव्यू की जरूरत और मालिकों के स्तर पर फैसलों की व्याख्या करना. मुझे एहसास हुआ कि आईपीएल के अंत तक मैं मानसिक और शारीरिक रूप से इतना थक चुका था जितना 10 महीने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के बाद भी नहीं होता.’

कोच और कप्तान से पूछे जाते हैं कई सवाल

उन्होंने आगे कहा, ‘कोच और कप्तानों से लगातार कई सवाल पूछे जाते हैं. एक समय के बाद ऐसा लगता है जैसे आपसे पूछताछ हो रही हो कि आपने यह बदलाव क्यों किया? वह अंतिम एकादश में क्यों खेल रहे थे. विपक्षी टीम ने 200 रन क्यों बनाए जबकि हम 120 रन भी नहीं बना पाए. उनके गेंदबाजों को ज्यादा स्पिन क्यों मिल रही है.’ राहुल ने आगे बताया कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस तरह की जांच नहीं होती, क्योंकि कोच और चयनकर्ता खेल की बारीकियों को समझते हैं. उन्होंने कहा, ‘ये ऐसे सवाल हैं जो हमसे पूरे साल कभी नहीं पूछे जाते क्योंकि कोच जानते हैं कि क्या हो रहा है. आप केवल कोचों और चयनकर्ताओं के प्रति जवाबदेह हैं, जिन्होंने क्रिकेट खेला है और खेल को समझते हैं.’

खेल को नहीं समझने वाले लोग पूछते हैं सवाल

राहुल ने आगे कहा, ‘आप चाहे कुछ भी करें, चाहे आप कितने भी बॉक्स टिक करें, खेल में कोई भी चीज जीत की गारंटी नहीं देती. गैर-खेल पृष्ठभूमि वाले लोगों को यह समझाना मुश्किल है.’ तीन सीजन तक एलएसजी की कप्तानी करने के बाद, राहुल ने फ्रैंचाइजी छोड़ दी और 2025 की मेगा नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 14 करोड़ रुपये में खरीद लिया. हालांकि, उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी नहीं संभाली, जिसकी कमान ऑलराउंडर अक्षर पटेल के हाथों में थी. एक शानदार सीजन के बाद, राहुल को आईपीएल 2026 की नीलामी से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने रिटेन कर लिया है.

ये भी पढ़ें…

‘मैं मरने के लिए तैयार हूं’, युवराज के पिता योगराज सिंह हुए बेहद इमोशनल, दे दिया बड़ा बयान

दूसरे टेस्ट में कौन होगा शुभमन गिल का रिप्लेसमेंट, कप्तान का परेशान करने वाला VIDEO आया सामने

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel