IPL 2025 Opening Ceremony: आईपीएल 2025 अपने 18वें संस्करण में प्रवेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस बार पहला मैच 22 मार्च (शनिवार) को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा. आईपीएल के अब तक प्रत्येक सीजन में शानदार ओपनिंग हुई हैं. इस बार भी मुकाबले से पहले एक भव्य ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा, जो आईपीएल की परंपरा का हिस्सा है. हालांकि इस बार बीसीसीआई ने उद्घाटन समारोह में एक नया मोड़ जोड़ने की योजना बनाई है.
स्पोर्टस्टार की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस बार सिर्फ एक ओपनिंग सेरेमनी के बजाय पूरे सीजन में कुल 13 ओपनिंग सेरेमनी आयोजित की जाएंगी. इसका मकसद हर जगह के दर्शकों को इस भव्य आयोजन का अनुभव देना है. यानी प्रत्येक मैदान पर पहले मैच से पहले एक भव्य आयोजन किया जाएगा. बीसीसीआई के अनुसार, हर स्थान पर स्थानीय और राष्ट्रीय कलाकारों का एक खास लाइन-अप तैयार किया जाएगा ताकि हर मैच से पहले दर्शकों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भरपूर आनंद मिल सके.
बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार, “हम टूर्नामेंट में और अधिक रंग भरना चाहते थे ताकि हर जगह के दर्शक उद्घाटन समारोह का लुत्फ उठा सकें. प्रत्येक स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए राष्ट्रीय और स्थानीय कलाकारों की एक लाइन-अप तैयार की जा रही है.” आईपीएल 2025 के पहले दिन यानी 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में एक मेगा ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन होगा, जिसमें आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह की उपस्थिति भी रहेगी.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस भव्य उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड की मशहूर प्लेबैक सिंगर श्रेया घोषाल, अभिनेत्री दिशा पटानी और पंजाबी पॉप सिंगर करण औजला परफॉर्म कर सकते हैं. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है.बीसीसीआई के एक करीबी सूत्र ने बताया कि बोर्ड अन्य 12 उद्घाटन समारोहों के लिए भी प्रमुख बॉलीवुड कलाकारों से बातचीत कर रहा है. इन कलाकारों की अंतिम सूची 20 मार्च तक तैयार की जाएगी.
बीसीसीआई की योजना हर समारोह में दो से तीन कलाकारों को शामिल करने की है ताकि सीमित समय में दर्शकों को बेहतरीन मनोरंजन मिल सके. बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने बताया कि उद्घाटन समारोह का समय 25 मिनट निर्धारित किया गया है ताकि मैच की शुरुआत संक्षिप्त और मनोरंजक रहे. हालांकि कलाकारों के बारे में विस्तृत जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन गांगुली ने आश्वासन दिया है कि यह समारोह काफी भव्य और यादगार होगा.
इसे भी पढ़ें: रोहित शर्मा और संन्यास! अभी नहीं, बचपन के कोच ने बताया हिटमैन का आगे का प्लान, कहा- अभी ये काम बाकी है
इसे भी पढ़ें: विराट कोहली की नाखुशी पर बीसीसीआई ने दिखाई नरमी, इस नियम में बड़ा बदलाव करने के दिए संकेत
इसे भी पढ़ें: 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने मचाया तहलका, चौके-छक्के में डील कर दहलाया सारा मैदान, Video