41 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने मचाया तहलका, चौके-छक्के में डील कर दहलाया सारा मैदान, Video

IPL 2025: आईपीएल 2025 की नीलामी में इस बार के सबसे बड़े आकर्षण में 13 साल के वैभव सूर्यवंशी भी रहे. राजस्थान रायल्स ने उन्हें 1.10 करोड़ रुपये में खरीद कर तहलका मचा दिया. वे सबसे कम उम्र के आईपीएल खिलाड़ी भी बन गए. अब राजस्थान रायल्स के प्री टूर्नामेंट कैंप में चौके-छक्के बरसाकर तहलका मचा दिया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के 13 वर्षीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने इतिहास रच सकते हैं. वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन सकते हैं. इससे पहले जयपुर में प्रशिक्षण सत्र के दौरान वैभव ने अपनी फ्रैंचाइजी के अभियान की शुरुआत से पहले कई आक्रामक शॉट लगाए, जिससे उनके आत्मविश्वास और प्रतिभा की झलक साफ नजर आई. आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स का पहला मैच 23 मार्च को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ होगा.

वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने अपनी ‘पावर हिटिंग’ से कई जबरदस्त शॉट्स लगाए. राजस्थान रॉयल्स ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर वैभव का एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह चौके और छक्के में डील करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के साथ कैप्शन दिया गया है कि वैभव का खेल “धूम धड़ाका” करने के लिए तैयार है. Vaibhav Suryvanshi hits during training session.

इससे पहले, जियो हॉटस्टार पर ‘सुपरस्टार’ कार्यक्रम के दौरान आरआर के कप्तान संजू सैमसन ने वैभव की जमकर तारीफ की. सैमसन ने कहा, “मेरे लिए, सलाह देने के बजाय, मैं पहले देखना पसंद करता हूँ – एक युवा अपना क्रिकेट कैसे खेलना चाहता है, उसे क्या पसंद है, और उसे मुझसे किस तरह का समर्थन चाहिए. फिर, मैं उसके हिसाब से काम करता हूँ. वैभव बहुत आत्मविश्वास से भरा हुआ दिखता है; वह अकादमी में मैदान से छक्के उड़ा रहा था. लोग पहले से ही उसकी पावर-हिटिंग के बारे में बात कर रहे थे. आप और क्या माँग सकते हैं? यह सब उसकी ताकत को समझने, उसका समर्थन करने और एक बड़े भाई की तरह उसके लिए मौजूद रहने के बारे में है.” Vaibhav Suryanshi unleashes “dhoom dhadaka”.

वैभव ने पिछले साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान बिहार के लिए अपना टी20 डेब्यू किया था. इसके बाद राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल नीलामी में उन पर 1.10 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी, जो सबसे बड़ी नीलामी सरप्राइज में से एक थी. संजू ने आगे कहा, “मुख्य बात यह है कि उसे सर्वश्रेष्ठ रखा जाए और एक आरामदायक माहौल प्रदान किया जाए, जिसके लिए राजस्थान रॉयल्स (RR) जाना जाता है. हम ड्रेसिंग रूम में सकारात्मक माहौल सुनिश्चित करते हैं और अपने खिलाड़ियों का समर्थन करते हैं. आप कभी नहीं जानते- हो सकता है कि वह कुछ सालों में भारत के लिए खेलना शुरू कर दे. मुझे लगता है कि वह आईपीएल के लिए तैयार है. वह यहां-वहां कुछ ठोस पंच लगाने में सक्षम दिखता है. देखते हैं भविष्य में क्या होता है.”

27 मार्च, 2011 को बिहार में जन्मे वैभव आईपीएल के इतिहास में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने जनवरी 2024 में बिहार के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू किया था, जब उनकी उम्र सिर्फ़ 12 साल और 284 दिन थी. इससे पहले, वह चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत अंडर-19 टीम का हिस्सा थे, जहां उन्होंने 58 गेंदों में शतक जड़कर अपनी काबिलियत साबित की थी.

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तानी गेंदबाज पर चला ICC का चाबुक, मैदान पर धक्का मुक्की करने पर लगा तगड़ा जुर्माना

इसे भी पढ़ें: न आप हमारी कहो, न मैं आपका जिक्र करूं! न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी से ऐसा क्यों कहा?

इसे भी पढ़ें: जैसा करोगे वैसा भरोगे! हैरी ब्रूक पर लगा IPL बैन, तो इंग्लैंड का यह दिग्गज बोला- ये तो होना ही था

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel