IPL 2025 के लिए बीसीसीआई ने नियम सख्त कर दिए हैं. सीजन की शुरुआत से पहले ही आईपीएल प्रबंधन ने यह नियम लागू किया था कि अगर कोई खिलाड़ी नीलामी के बाद लीग से हटने पर भारी दंड लगाया जाएगा. इसके बावजूद इंग्लैंड के क्रिकेटर हैरी ब्रूक ने आईपीएल शुरुआत के बेहद नजदीक पहुंचने पर अपना नाम वापस ले लिया. आईपीएल ने कोई रियायत न दिखाते हुए ब्रूक को दो साल के लिए बैन कर दिया. उनके प्रतिबंध पर किसी तरह की आवाज नहीं उठी, बजाय इसके इंग्लैंड के उनके पूर्व साथी खिलाड़ी ने आईपीएल का ही साथ दिया. Moin Ali on Harry Brook Ban from IPL.
इंग्लैंड के पूर्व हरफनमौला मोईन अली का मानना है कि आईपीएल से ऐन मौके पर नाम वापिस लेने वाले हैरी ब्रूक पर बीसीसीआई का दो साल का प्रतिबंध सख्त नहीं है. ब्रूक ने लगातार दूसरी बार आईपीएल से नाम वापिस लिया है. मोईन ने ‘बीयर्ड बिफोर क्रिकेट’ पॉडकास्ट में कहा, ‘‘यह सख्त नहीं है. मैं इससे सहमत हूं. कई लोग नाम वापिस ले लेते हैं और फिर वापिस आकर बेहतर वित्तीय पैकेज लेते हैं. इससे बहुत कुछ गड़बड़ हो जाता है. बहुत सारे बदलाव करने पड़ते हैं.’’ Moin Ali Backs BCCI.
ब्रूक 22 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल के इस सत्र से पहले दिल्ली कैपिटल्स के साथ अनुबंध से पीछे हट गए. दिल्ली कैपिटल्स ने ब्रूक को 6.25 करोड़ में खरीदा था. अब उनके हटने से दिल्ली को फिर से किसी खिलाड़ी के लिए नई व्यवस्था करनी पड़ेगी. हालांकि इस बार दिल्ली ने केएल राहुल और फाफ डुप्लेसी को टीम से जोड़कर खिताब जीतने की पूरी तैयारी की है.
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिये खेलने जा रहे मोईन ने कहा, “उसे भूल जाइये, अगर आप नाम वापिस लेते हैं तो नियम यही है कि आप पर प्रतिबंध लगेगा बशर्ते पारिवारिक कारण या चोट न हो. मैं इस नियम से सहमत हूं.’’ पिछली बार की चैंपियन कोलकाता इस बार आईपीएल के ओपनिंग मैच में आरसीबी से भिड़ेगी. कोलकाता के ईडन गार्डंस मैदान पर यह मुकाबला रात 7.30 बजे से शुरू होगा.
इसे भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल से पहले गुजरात टाइटंस में हुआ बड़ा फेरबदल, इनके पास पहुंची फ्रेंचाइजी की कमान
इसे भी पढ़ें: कैसा है RCB का नया कप्तान? विराट कोहली ने बताई खूबियां, कहा वह लंबे समय तक…
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तानी गेंदबाज पर चला ICC का चाबुक, मैदान पर धक्का मुक्की करने पर लगा तगड़ा जुर्माना