29.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत से पंगा लेना पड़ा भारी, पाकिस्तान को लगा एक और झटका, अब PSL 2025 में नहीं मिल पाएगी ये सुविधा

Indian Pakistan Conflict Impact on PSL 2025: भारत-पाक तनाव के कारण PSL शेड्यूलिंग में दिक्कतें आईं, जिसके चलते मुल्तान का मैच लाहौर शिफ्ट करना पड़ा और प्रोडक्शन टीम को एक हफ्ता ज्यादा रुकना पड़ा. अब PSL के 10वें सीजन को पूरा करना PCB के लिए चुनौती बन गया है क्योंकि शेष मैच DRS के बिना कराए जाएंगे.

Indian Pakistan Conflict Impact on PSL 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनावों के चलते PSL को शेड्यूलिंग में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. कैमरा उपकरणों की आवाजाही और यात्रा को कम करने के लिए मुल्तान में होने वाला एक मैच लाहौर शिफ्ट कर दिया गया और प्रोडक्शन टीम को अपनी उपस्थिति एक सप्ताह और बढ़ानी पड़ी. पहले पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच सीरीज की शुरुआत 25 मई को होनी थी, लेकिन अब यह तारीख पीएसएल के फाइनल के दिन के साथ टकरा रही है. इस कारण बांग्लादेश सीरीज को तीन दिन के लिए टाल दिया गया है और मैचों की संख्या भी पांच से घटाकर तीन कर दी गई है. पीएसएल के 10वें चरण को भी पूरा करने में पीसीबी को चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. पाकिस्तान को पीएसएल के आगे के मैच बिना डीआरएस के कराने पड़ेंगे. 

पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के बचे मैच ‘हॉक आई’ और ‘डीआरएस’ तकनीक के बिना आयोजित किए जाने की तैयारी है क्योंकि इसके ज्यादातर तकनीशियन भारत से हैं और दोनों देशों के बीच हाल में हुए सैन्य संघर्ष के बाद उनके लौटने की उम्मीद नहीं है. इस महीने की शुरुआत में भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा विवाद के कारण निलंबित हुए पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2025) के शेष मुकाबले अब निर्णय समीक्षा प्रणाली (DRS) के बिना खेले जाएंगे. रिपोर्ट के अनुसार, तकनीक प्रदान करने वाली हॉक-आई टीम लीग के फिर से शुरू होने के बाद पाकिस्तान नहीं लौटी. 

एक फ्रेंचाइजी के विश्वसनीय सूत्र के अनुसार ‘हॉक आई’ और ‘डीआरएस’ तकनीक का प्रबंधन और संचालन करने वाली टीम पाकिस्तान नहीं लौटी है. सूत्र ने कहा, ‘‘इसका मतलब है कि पीएसएल के बचे हुए कुछ मैच अब बिना किसी डीआरएस के पूरे होंगे जो बोर्ड और टीमों के लिए बड़ा झटका है.’’ टूर्नामेंट के फिर से शुरू होने के बाद खेले गए शुरुआती पांच मैचों में किसी तरह का विवाद या समस्या सामने नहीं आई है. हालांकि PSL या पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की ओर से DRS की अनुपस्थिति को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

PSL 2025 फाइनल में इस्लामाबाद यूनाइटेड

पीएसएल के एलिमिनेटर मुकाबले में कराची किंग्स (KK) और लाहौर कलंदर्स (LQ) गुरुवार को गद्दाफी स्टेडियम में आमने-सामने होंगे. बुधवार को क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने गत विजेता इस्लामाबाद यूनाइटेड को 30 रन से हराकर 2019 के बाद पहली बार फाइनल में जगह बनाई. अब इस्लामाबाद यूनाइटेड को शुक्रवार को होने वाले फाइनल में जगह बनाने के लिए गुरुवार के मैच के विजेता से भिड़ना होगा, जहां जीतने वाली टीम क्वेटा ग्लैडिएटर्स के साथ फाइनल खेलेगी.

बांग्लादेश सीरीज में भी किया बदलाव

बुधवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाली आगामी तीन मैचों की घरेलू T20I सीरीज के लिए संशोधित कार्यक्रम की घोषणा की. बांग्लादेश की टीम अब 25 मई को लाहौर पहुंचेगी, यानी पहले मैच से तीन दिन पहले. बांग्लादेश टीम के लिए 26 और 27 मई को अभ्यास सत्र निर्धारित किए गए हैं ताकि वे सीरीज के लिए अच्छी तैयारी कर सकें. तीन T20I मुकाबलों के लिए घोषित 16 सदस्यीय पाकिस्तानी टीम में पूर्व कप्तान बाबर आजम, अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिवान और तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी जैसे प्रमुख खिलाड़ी शामिल नहीं हैं.

CSK ड्रेसिंग रूम में धोनी से मिलने पहुंचे वैभव सूर्यवंशी, फिर से छुए धोनी के पैर, वायरल हुआ वीडियो

रोहित-विराट के बाद शमी-बुमराह का झटका, टीम इंडिया की घोषणा से पहले आई बुरी खबर, रिपोर्ट

डीएसपी सिराज को स्लेजिंग पड़ी भारी, चले थे आंखे दिखाने, निकोलस पूरन ने दिखाए तारे, Video

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel