23.3 C
Ranchi
Advertisement

CSK ड्रेसिंग रूम में धोनी से मिलने पहुंचे वैभव सूर्यवंशी, फिर से छुए धोनी के पैर, वायरल हुआ वीडियो

IPL 2025 Vaibhav Suryavanshi Touches MS Dhoni Feet Again in CSK Dressing Room: 14 साल की उम्र में डेब्यू करने वाले वैभव सूर्यवंशी ने सबसे कम गेंदों में शतक का रिकॉर्ड बनाते हुए धमाल मचाया. आईपीएल में शानदार बल्लेबाजी के साथ उन्होंने मैच के बाद धोनी के पैर छूकर अपने संस्कार भी दिखाए.

IPL 2025 Vaibhav Suryavanshi Touches MS Dhoni Feet Again in CSK Dressing Room: वैभव सूर्यवंशी ने अपने डेब्यू सीजन में ही गजब का कहर ढाया. उन्होंने सबसे कम गेंदों पर शतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. इसी सीजन में 100 से ज्यादा गेंद खेलकर सबसे ज्यााद स्ट्राइक रेट वाले बल्लेबाज भी बने. उन्होंने अपनी 14 साल की उम्र में ही डेब्यू करके रिकॉर्ड तो बनाया ही था चौके और छ्क्के से गेंदबाजों को भी दहला दिया. आईपीएल में बल्लेबाजी के अलावा वैभव ने अपने संस्कार भी दिखाए. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच के बाद उन्होंने धोनी के दो बार पैर छुए.   

मंगलवार को हुए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें भिड़ी थीं. इस मुकाबले में जायसवाल, सूर्यवंशी और सैमसन के दम पर राजस्थान ने जीत हासिल की. मैच के बाद जब सभी हाथ मिलाते दिख रहे थे, उसी समय जब  जब सूर्यवंशी की धोनी से हाथ मिलाने की बारी आई तो सूर्यवंशी ने हाथ मिलाने की जगह आगे बढ़ कर अपने हीरो के पैर छुए. इस प्रदर्शन से धोनी ने कुछ कहा और उन्होंने सूर्यवंशी का दूसरा हाथ पकड़कर उनकी पीठ थपथपाई. वैभव ने इस पर हामी भर दी. हालांकि यह पहली बार थी. इसी मैच के बाद उन्होंने फिर धोनी से मुलाकात की.

मैच के बाद सूर्यवंशी को चेन्नई के ड्रेसिंग रूम में खड़े दिखे. धोनी ने सूर्यवंशी को देख उनसे कुछ समय बात भी की. एक बार फिर जब अलविदा कहने का समय आया तो सूर्यवंशी ने फिर आगे बढ़ कर धोनी के पैर छु लिए. धोनी ने इस बार फिर उनकी पीठ पर आशीर्वाद रूपी हाथ फेरा. धोनी और सूर्यवंशी का यह वीडियो फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

वैभव सूर्यवंशी इस सीजन की सबसे बड़ी खोज बनकर उभरे हैं. उन्होंने सात मैचों में राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व करते हुए 252 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है. इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द इयर अवॉर्ड में भी उनका नाम सबसे ऊपर है. इस शानदार प्रदर्शन के फल के रूप में सूर्यवंशी को इंग्लैंड जाने वाली अंडर-19 टीम के लिए चुना गया है. 

सूर्यवंशी ने 5 फर्स्ट-क्लास मैच और बिहार के लिए 6 ए-लिस्ट खेल खेले हैं. पिछले साल चेन्नई के पहले यूथ टेस्ट मुकाबले में सूर्यवंशी ने U19 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक शतक जड़ा थी. वैभव भारत के अंडर-19 एशिया कप का भी हिस्सा थे. भारत का U19 इंग्लैंड टूर 24 जून को शुरू होने वाला है. इस टूर में 50 वॉर्म-अप मैच होंगे जिसके बाद भारत 5 यूथ वन-डे और 2 मल्टी-डे मैच खेलेगा. 

रिपोर्ट- ऋषिका पोद्दार 

रोहित-विराट के बाद शमी-बुमराह का झटका, टीम इंडिया की घोषणा से पहले आई बुरी खबर, रिपोर्ट

डीएसपी सिराज को स्लेजिंग पड़ी भारी, चले थे आंखे दिखाने, निकोलस पूरन ने दिखाए तारे, Video

रवींद्र जडेजा ने तोड़ा कैलिस का रिकॉर्ड, पत्नी रिवाबा ने ऐसे किया रिएक्ट, कहा- हमारी टीम आने वाली सीरीज में…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel