16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs SA वनडे सीरीज में रोहित कोहली की वापसी, जानें  हेड-टू-हेड रिकॉर्ड, मैच का पूरा शेड्यूल

IND vs SA ODI Series: दक्षिण अफ्रीका से टेस्ट हार के बाद भारत ODI सीरीज में वापसी की कोशिश करेगा. केएल राहुल इस बार कप्तान होंगे जबकि रोहित शर्मा और विराट कोहली वापसी करेंगे. रांची, रायपुर और विशाखापट्टनम में तीन मुकाबले खेले जाएंगे. दोनों टीमे संतुलित हैं और सीरीज कड़ी टक्कर का वादा करती है.

IND vs SA ODI Series: भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच टेस्ट सीरीज खत्म हो चुकी है. टीम इंडिया को करारी हार देने के बाद अफ्रीकी टीम की नजर 30 नवंबर से शुरु हो रही वनडे सीरीज पर है. भारतीय टीम के कमान केएल राहुल (KL Rahul) के हाथों में है तो वहीं साउथ अफ्रीका को लीड करेंगे टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma). इस सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) की वापसी भारत के लिए मनोबल बढ़ाने वाली होगी. आइए जानते हैं इस वनडे सीरीज के शेड्यूल की पूरी जानकारी.

भारत की चुनौती

टेस्ट सीरीज में मिली हार भारतीय टीम के लिए आत्मविश्वास पर एक बड़ा झटका रही है. ऐसे में वनडे सीरीज टीम इंडिया को वापसी का एक अहम मौका दे रही है. घरेलू परिस्थितियों में भारत का रिकॉर्ड अच्छा रहा है और बड़े नामों की मौजूदगी में टीम संतुलित नजर आती है. हालांकि दक्षिण अफ्रीका का ODI इतिहास भारत के खिलाफ हमेशा मजबूत पक्ष के रूप में रहा है, ऐसे में मेजबानों को शुरुआत से ही मजबूती दिखानी होगी.

कब और कहां खेले जाएंगे IND vs SA मैच?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का आगाज 30 नवंबर से होगा. इस सीरीज में कुल तीन मुकाबले खेले जाएंगे. जिसका पहला मैच रांची में खेला जाएगा. इसके बाद टीम रायपुर जाएगी, जहां दूसरा वनडे मुकबला है. फिर अंत टीम को 6 दिसंबर को विशाखापट्टनम में निर्णायक मैच खेलना है.नों पिचें बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए अवसर देती हैं, ऐसे में संतुलित मुकाबले देखने को मिल सकते हैं. दर्शकों की भारी भीड़ भी सीरीज को खास बनाएगी.

India-South Africa वनडे सीरीज का शेड्यूल

30 नवंबर 2025 पहला वनडे- भारत बनाम साउथ अफ्रीका, JSCA इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, रांची.

3 दिसंबर 2025 दूसरा वनडे- भारत बनाम साउथ अफ्रीका, शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, रायपुर.

6 दिसंबर 2025 तीसरा वनडे- भारत बनाम साउथ अफ्रीका, एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम.

केएल राहुल की कप्तानी की परीक्षा

शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर के चोटिल होने से नेतृत्व की जिम्मेदारी केएल राहुल पर आ गई है. राहुल पहले भी ODI फॉर्मेट में कप्तानी कर चुके हैं, लेकिन इस बार हालिया परिणामों के बाद दबाव कुछ ज्यादा रहेगा. बल्लेबाजी क्रम में उनका रोल अहम होगा. यह सीरीज उनके नेतृत्व कौशल की एक बड़ी परीक्षा मानी जा रही है.

अफ्रीका की मजबूत तैयारी

टेम्बा बावुमा की टीम हाल के दिनों में सभी फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन करती आई है. क्विंटन डी कॉक, मार्को जानसन, एडन मार्करम और कगिसो रबाडा जैसे स्टार नाम टीम का स्टील बनते हैं, जबकि युवा डेवाल्ड ब्रेविस और टॉनी डी जोरजी नई ऊर्जा लेकर आते हैं. स्पिन विभाग में केशव महाराज भारत की पिचों पर खतरनाक साबित हो सकते हैं. मेजबानों के सामने यह टीम एक मजबूत चुनौती पेश करेगी.

IND vs SA हेड टू हेड रिकॉर्ड

दोनों टीमों के बीच अब तक 94 ODI खेले गए हैं जिनमें भारत ने 40 और दक्षिण अफ्रीका ने 51 मैच जीते हैं जबकि 3 मुकाबले बिना नतीजे के रहे. इतिहास भले ही अफ्रीका के पक्ष में हो, मगर भारतीय टीम घरेलू परिस्थितियों में अक्सर दमदार प्रदर्शन करती है. यह सीरीज नए चेहरों और पुराने अनुभवों के संतुलन की परीक्षा होगी.

भारत का स्क्वाड:- केएल राहुल (कप्तान), रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, रुतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल.

दक्षिण अफ्रीका का स्क्वाड:- टेम्बा बावुमा (कप्तान), ऑटनिल बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, मैथ्यू ब्रीट्जके, डेवाल्ड ब्रेविस, नांद्रे बर्गर, क्विंटन डी कॉक, टॉनी डी जोरजी, रुबिन हरमन, केशव महाराज, मार्को जानसन, एडन मार्करम, लुंगी एनगिडी, रयान रिकेलटन, प्रीनेलन सब्रायन.

ये भी पढ़ें-

Viral Video: रांची में कोहली के लिए ड्राइवर बने धोनी, डिनर पार्टी के बाद खुद छोड़ने गए होटल

WPL Auction: महिला प्रीमियर लीग की 5 सबसे महंगी खिलाड़ी, इसमेंं दो भारतीय भी शामिल, जानें किसको मिले कितने रुपए

Ashes 2025: गाबा टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का ऐलान, कमिंस को लेकर आया बड़ा अपडेट

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel