Ashes 2025: गाबा टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का ऐलान, कमिंस को लेकर आया बड़ा अपडेट

गाबा टेस्ट के लिए पैट कमिंस को लेकर आया अपडेट, फोटो- सोशल मीडिया
Ashes 2025: गाबा में होने वाले दूसरे एशेज टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने टीम का ऐलान कर दिया है. पैट कमिंस और जोश हेजलवुड अभी भी चोट से पूरी तरह फिट नहीं हो पाए हैं. दूसरे टेस्ट में भी स्टीव स्मिथ टीम की कमान संभालेंगे. ऑस्ट्रेलिया के पास इस सीरीज में 1-0 की बढ़त है.
Ashes 2025: ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड के खिलाफ गाबा में होने वाले दूसरे डे नाइट एशेज टेस्ट के लिए उसी टीम को बरकरार रखा है जिसने पर्थ में पहला मुकाबला खेला था. कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) एक बार फिर टीम से बाहर हैं क्योंकि दोनों अभी तक पूरी तरह फिट नहीं हो पाए हैं. कमिंस पीठ की चोट से उबर रहे हैं जबकि हेजलवुड हैमस्ट्रिंग समस्या से जूझ रहे हैं. उनकी अनुपस्थिति में स्टीव स्मिथ (Steve Smith) दूसरी बार लगातार टीम का नेतृत्व करेंगे. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया 1 0 की बढ़त के साथ बेहतरीन लय में है और गाबा में बढ़त मजबूत करने उतरेगा.
कमिंस की चोट ने दूसरी बार मौका छीना
पैट कमिंस पर्थ टेस्ट में पीठ की समस्या के कारण नहीं खेले थे और टीम ने दो दिन में ही इंग्लैंड को आठ विकेट से हराकर शानदार शुरुआत की थी. हालांकि उम्मीद थी कि कमिंस गाबा टेस्ट से वापसी करेंगे, लेकिन मेडिकल टीम ने उन्हें अभी भी हरी झंडी नहीं दी है. शुक्रवार को उन्होंने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में लंबा ट्रेनिंग सेशन किया और अब वे ब्रिस्बेन जाकर आगे की तैयारियां जारी रखेंगे. उनकी गैर मौजूदगी में स्टीव स्मिथ कप्तानी करेंगे.
हेजलवुड की हैमस्ट्रिंग परेशानी जारी
जोश हेजलवुड भी टीम का हिस्सा नहीं होंगे. उन्हें शेफील्ड शील्ड मैच में हैमस्ट्रिंग खिंचाव हो गया था, जिसके कारण वे पहली एशेज टेस्ट से बाहर रहे. टीम मैनेजमेंट ने साफ किया है कि हेजलवुड को फिटनेस टेस्ट में अभी भी सफलता नहीं मिली है. ऑस्ट्रेलिया के तेज आक्रमण में उनकी भूमिका अहम रहती है, लेकिन टीम मैनेजमेंट खिलाड़ियों की दीर्घकालिक फिटनेस से समझौता नहीं करना चाहता.
उस्मान ख्वाजा को मिली बरकरारी
ओपनर उस्मान ख्वाजा को पर्थ में पीठ में ऐंठन की समस्या रही थी और वे दोनों पारियों में ओपनिंग नहीं कर सके. इसके बावजूद चयनकर्ताओं ने उन पर भरोसा जताते हुए दूसरे टेस्ट के लिए टीम में बनाए रखा है. ख्वाजा की अनुभव और स्थिरता टॉप ऑर्डर के लिए बेहद जरूरी मानी जाती है. टीम मैनेजमेंट की उम्मीद है कि वे गाबा में फिट होकर मैदान पर उतरेंगे.
ट्रेविस हेड की तूफानी पारी
पर्थ में ख्वाजा की जगह ओपनिंग करने उतरे ट्रेविस हेड ने एशेज इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक ठोक दिया था. उन्होंने केवल 83 गेंदों में 123 रन बनाए, जिसमें 16 चौके और 4 छक्के शामिल थे. उनकी इस पारी ने 205 रन के लक्ष्य को 28.2 ओवर में ही हासिल करने में अहम भूमिका निभाई. हेड की फॉर्म ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ी मजबूती बनकर उभरी है.
दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम:- स्टीव स्मिथ (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ब्रेंडन डॉगेट, कैमरून ग्रीन, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, माइकल नेसर, मिशेल स्टार्क, जेक वेदरल्ड, ब्यू वेबस्टर.
ये भी पढ़ें-
Viral Video: रांची में कोहली के लिए ड्राइवर बने धोनी, डिनर पार्टी के बाद खुद छोड़ने गए होटल
साउथ अफ्रीका की क्लास लगाते नजर आएंगे ROKO, नेट में बहा रहे पसीना, देखेंं प्रैक्टिस का Video
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




