9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ind vs NZ: ‘सुपरमैन’ रवींद्र जडेजा का ये अद्भुत कैच देख दुनिया हुई हैरान, देखें वीडियो

Ind vs NZ: भारत ने रविवार को यहां दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन न्यूजीलैंड को पहली पारी में 235 रन पर समेट दिया. इसमें सबसे बड़ा रोल अदा किया टीम इंडिया के 'सुपरमैन' रविंद्र जडेजा का. उऩ्होंने न केवल दो महत्वपूर्ण विकेट झटके बल्कि दो अद्भुत कैच भी लपके.

क्राइस्टचर्चः भारत ने रविवार को यहां दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन न्यूजीलैंड को पहली पारी में 235 रन पर समेट दिया. इसमें सबसे बड़ा रोल अदा किया टीम इंडिया के ‘सुपरमैन’ रविंद्र जडेजा का. उऩ्होंने न केवल दो महत्वपूर्ण विकेट झटके बल्कि दो अद्भुत कैच भी लपके. 72वें में ओवर शमी कर रहे थे जिसकी आखिरी गेंद पर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे नील वेगनर ने स्कावयर लेग पर शॉट खेला.

इसकी ऊंचाई देखकर लग रहा था उसके कोई कैच नहीं कर पाएगा. हालांकि तभी जडेजा दौड़ते हुए आए और हवा में छलांग लगाते हुए एक हाथ से उन्होंने यह मुश्किल कैच लपका. वेगनर सहित पूरे स्टेडियम में किसी को भरोसा नहीं हो पा रहा था कि जडेजा ने कैच ले लिया है. भारतीय टीम के लिए यह विकेट काफी अहम था. वेगनर 41 गेंदों में 21 रन बनाकर जैमीसन के साथ अच्छी साझेदारी बनाने की कोशिश में लगे थे.

वेगनर के आउट होते ही न्यूजीलैंड की पारी जल्द ही खत्म हो गई. भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने चार, जसप्रीत बुमराह ने तीन, रविंद्र जडेजा ने दो जबकि उमेश यादव ने एक विकेट चटकाया. भारत ने पहली पारी में 242 रन बनाए थे. पहली पारी के आधार पर भारत को सात रन की बढ़त मिली है. रवींद्र जडेजा को पहले टेस्ट मैच में मौका नहीं मिला था. वो कमाल के ऑलराउंडर हैं और वो टीम के लिए गेंद व बल्ले से सहयोग तो करते ही हैं, लेकिन जब बात फील्डिंग की आती है तो वो किसी से भी पीछे नहीं हैं.

जडेजा को वर्ल्ड क्लास फील्डर माना जाता है और वो मैदान पर इसे साबित कर चुके हैं साथ ही अपनी चुस्त फील्डिंग की वजह से वो बल्लेबाज पर दवाब बनाए रखने में अपनी टीम के लिए बड़ी भूमिका निभाते हैं. बात चाहे टेस्ट मैच की हो या फिर वनडे या टी-20 सभी में जडेजा की जानदार फील्डिंग का नजारा क्रिकेट फैंस को हर जगह ही देखने को मिलता है.

जडेजा एक कंप्लीट पैकेज हैं और गेंदबाजी, बल्लेबाज व फील्डिंग हर तरह से टीम के लिए फायदेमंद साबित होते हैं. आज जडेजा के अलावा विराट कोहली और रिसभ पंत भी कमाल के फील्डर हैं और उनकी फिटनेस मैदान पर देखने लायक होती है. आज इन दोनों ने शानदार कैच लपके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें