21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND A vs AUS A: ध्रुव जुरेल ने कंगारुओं की बजाई बैंड, नाबाद शतक जड़ दिया मुंहतोड़ जवाब

IND A vs AUS A: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा पहला अनौपचारिक टेस्ट ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है. तीसरे दिन भारत ने ऑस्ट्रेलिया ए की पहली पारी में 532 रनों के जवाब में 4 विकेअ पर 403 रन बना लिए हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल नाबाद शतक जड़कर क्रीज पर जमे हुए हैं. एन जगदीशन, साई सुदर्शन और देवदत्त पडिक्कल ने अर्धशतक जड़े. श्रेयस अय्यर 8 ही रन बना पाए.

IND A vs AUS A: विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल के नाबाद 113 रन की बदौलत भारत ए ने गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ पहले अनौपचारिक टेस्ट के तीसरे दिन चार विकेट पर 403 रन बनाए. जुरेल ने 132 गेंद की अपनी पारी में 10 चौके और चार छक्के मारे हैं. कल के बल्लेबाज एन जगदीशन (64), बी साई सुदर्शन (73) और देवदत्त पडिक्कल (नाबाद 86) ने अर्धशतक जड़े. हालांकि कप्तान श्रेयस अय्यर (08) नाकाम रहे. भारत ए अब भी ऑस्ट्रेलिया ए से 129 रन से पिछड़ रहा है जिसने सैम कोनस्टास (109) और जोश फिलिप (नाबाद 123) के शतक से पहली पारी छह विकेट पर 532 रन बनाकर घोषित की थी. IND A vs AUS A Dhruv Jurel unbeaten century India A cross 400 runs mark

एन जगदीशन ने भी जड़ा पचासा

अब सिर्फ एक दिन का खेल बचा है और यह मैच ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है. दोनों टीम 23-26 सितंबर तक इकाना स्टेडियम में दूसरा चार दिवसीय अनौपचारिक टेस्ट खेलेंगी, जिसके बाद कानपुर में तीन मैच की एकदिवसीय सीरीज खेली जाएगी. भारत ए ने दिन की शुरुआत एक विकेट पर 116 रन से की. कल के नाबाद बल्लेबाजों जगदीशन और सुदर्शन की जोड़ी ने पारी को आगे बढ़ाया लेकिन मेजबान टीम को जल्द ही झटका लगा. पिछले महीने इंग्लैंड में भारतीय टेस्ट टीम में शामिल जगदीशन 113 गेंद में सात चौके और एक छक्के से 64 रन बनाने के बाद जेवियर बार्टलेट की गेंद पर फिलिप को कैच दे बैठे.

साई सुदर्शन ने भी जड़े 76 रन

मेजबान टीम को सुदर्शन और पडिक्कल ने 76 रन की साझेदारी करके मजबूती दी. इस साझेदारी में अधिकांश रन तमिलनाडु के बाएं हाथ के बल्लेबाज सुदर्शन ने बनाए जिन्होंने इंग्लैंड में टेस्ट डेब्यू किया था. वह हालांकि पारी के 59वें ओवर में कोनोली की गेंद पर पगबाधा हो गए. भारत ए के कप्तान अय्यर के पास हाल ही में राष्ट्रीय टीम से अनदेखी से पहले अच्छा मौका था और वह अगले महीने की शुरुआत में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज से पूर्व खुद को साबित कर सकते थे. अय्यर हालांकि मौके का फायदा नहीं उठा पाए और सिर्फ आठ रन बनाकर 62वें ओवर में पश्चिम ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर कोरी रोचिचियोली का शिकार बने.

जुरेल और पडिक्कल ने भारतीय पारी को संभाला

जुरेल और पडिक्कल ने इसके बाद पारी को संभाला और स्टंप तक मेहमान टीम के गेंदबाजों को और सफलता हासिल नहीं करने दी. जुरेल और पडिक्कल पांचवें विकेट के लिए 181 रन की अटूट साझेदारी कर चुके हैं. पडिक्कल ने 178 गेंद की अपनी पारी में आठ चौके जड़े हैं. कहीं से भी इस मुकाबले का परिणाम नहीं निकलता दिख रहा है, लेकिन भारतीय बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया ए की पहली पारी के स्कोर को पार करना चाहेंगे, जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़े. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि दूसरे अनौपचारिक टेस्ट में किस टीम का पलड़ा भारी रहता है.

ये भी पढ़ें…

Asia Cup: कपिल देव ने पाकिस्तान को लगाई लताड़, नो हैंडशेक विवाद पर दी बड़ी चेतावनी

World Athletics Championships: चूक गए नीरज चोपड़ा, पदक नहीं मिला, लेकिन पाकिस्तान को हराया

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel