ePaper

Asia Cup: कपिल देव ने पाकिस्तान को लगाई लताड़, नो हैंडशेक विवाद पर दी बड़ी चेतावनी

18 Sep, 2025 6:42 pm
विज्ञापन
Asia Cup 2025 India vs Pakistan

Asia Cup 2025 India vs Pakistan

Asia Cup: भारत के खिलाफ मुकाबले में नो हैंडशेक का रोना पाकिस्तान अब तक रो रहा है. उसने बिना मतलब का विवाद बढ़ा दिया है और अब भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने पाकिस्तान को कड़ी फटकार लगाई है. कपिल ने कहा कि इस विवाद को और अधिक बढ़ाने से अच्छा रहेगा कि पाकिस्तान अपने खेल और टूर्नामेंट पर ध्यान लगाए. कपिल ने कहा उस दिन पाकिस्तान की टीम काफी खराब खेली थी, उसे अपने खेल पर ध्यान देना चाहिए.

विज्ञापन

Asia Cup: पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने रविवार को दुबई में ग्रुप ए के मुकाबले में हाथ नहीं मिलाने की घटना के बाद एशिया कप 2025 में विवाद को बढ़ावा देने के लिए पाकिस्तान की टीम और बोर्ड पर निशाना साधा है. उन्होंने जोर दिया कि उन्हें गलत बयान देने के बजाय खेल और टूर्नामेंट पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. एशिया कप मुकाबले के दौरान भारतीय टीम का अपने पाकिस्तानी समकक्षों से हाथ न मिलाने का फैसला पिछले कुछ दिनों में एक बड़े विवाद का कारण बना. पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा ने मैच के बाद के इंटरव्यू में शामिल न होकर तुरंत विरोध जताया, जबकि पीसीबी ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को इस विवाद के लिए जिम्मेदार ठहराया और आरोप लगाया कि उन्होंने ही दोनों कप्तानों को टॉस के समय हाथ न मिलाने के लिए कहा था.

दौड़ा-दौड़ा आईसीसी के पास चला जाता है पाकिस्तान

दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस मामले में आईसीसी से हस्तक्षेप की मांग की थी. उसने आईसीसी को दो कड़े ईमेल लिखकर मैच रेफरी जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान को हटाने की मांग की और मैच से हटने की धमकी भी दी. हालांकि, आईसीसी ने दोनों ही मौकों पर उनकी याचिका खारिज कर दी. बुधवार को स्थिति और बिगड़ गई, जब पीसीबी और आईसीसी के बीच गतिरोध जारी रहा. पाकिस्तानी खिलाड़ियों को निर्देश दिया गया था कि वे दुबई में यूएई के खिलाफ मैच के लिए इस्लामाबाद से अनुमति मिलने तक अपने होटल के कमरों से बाहर न निकलें. इस वजह से मैच शुरू होने में एक घंटे की देरी हुई, और बाद में पीसीबी ने दावा किया कि पाइक्रॉफ्ट ने टीम से माफी मांगी है.

हाथ मिलाने का नहीं है कोई नियम

कपिल का मानना ​​था कि हाथ मिलाना क्रिकेट में एक सामान्य नियम है, न कि कोई कानून, इसलिए यह पूरी तरह से भारतीय टीम का निजी फ़ैसला है कि वह हाथ मिलाए या नहीं. 1983 विश्व कप विजेता कप्तान रविवार से हाथ मिलाने और पाइक्रॉफ्ट को लेकर चल रहे ड्रामे पर भी भड़के और उन्होंने पाकिस्तान को विवाद की चेतावनी दी. उन्होंने एएनआई से कहा, ‘ये सब छोटी-छोटी बातें हैं. हमें क्रिकेट खेलने पर ध्यान देना चाहिए. अगर कोई हाथ नहीं मिलाना चाहता, तो दोनों पक्षों के लिए इसे बड़ा मुद्दा बनाने की जरूरत नहीं है. गलत बयान देना सही नहीं है, लेकिन कुछ क्रिकेटर ऐसे बयान दे देते हैं जो विवादास्पद हो जाते हैं… पाकिस्तान ने अच्छा क्रिकेट नहीं खेला; उन्हें इस पर काम करने की जरूरत है. यह किसी की निजी पसंद है कि वे हाथ मिलाना चाहते हैं या गले मिलना चाहते हैं.’

भारतीय टीम काफी मजबूत : कपिल देव

इस बीच, कपिल ने भारतीय टीम के एशिया कप खिताब का सफलतापूर्वक बचाव करने का वादा किया. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम पहले ही टूर्नामेंट के सुपर 4 चरण में पहुंच चुकी है और उसे एक मैच और खेलना है. वे शुक्रवार को ओमान के खिलाफ ग्रुप ए का अपना अंतिम मैच खेलेंगे. उन्होंने कहा, ‘भारतीय टीम पिछले 20 सालों से बहुत अच्छा खेल रही है. टीम आईसीसी टूर्नामेंटों में असाधारण प्रदर्शन करती है. हमारा क्रिकेट बहुत संगठित है… मुझे उम्मीद है कि टीम इंडिया 2025 एशिया कप जीतेगी.’ भारत ने एशिया कप में अपने अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए यूएई और पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप स्टेज के दोनों मैच जीते. उसने दोनों मुकाबलों में बाद में बल्लेबाजी करते हुए यूएई को नौ विकेट से और पाकिस्तान को सात विकेट से हराकर शानदार जीत हासिल की.

ये भी पढ़ें-

Asia Cup 2025: ओमान के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन में होगा बदलाव! इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

जब क्रिकेट के भगवान पर लगा बॉल टैंपरिंग का आरोप, आमने-सामने आए ICC और BCCI, जानें क्या है डेनिसगेट विवाद

भारतीय टीम के मुकाबलों में… बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, पूर्व क्रिकेटर ने फिर लगाए एंडी पायक्रॉफ्ट पर गंभीर आरोप, देखें

विज्ञापन
AmleshNandan Sinha

लेखक के बारे में

By AmleshNandan Sinha

अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 20 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. झारखंड की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें