25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टी20 वर्ल्ड कप में कौन होगा टीम इंडिया का कप्तान, जय शाह ने किया ऐलान

भारत के पास हार्दिक पांड्या के रूप में छोटे प्रारूप का पूर्ण कालिक कप्तान है लेकिन वनडे विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के हाथों फाइनल में हार के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर बल्लेबाजों ने जून में होने वाले टी20 विश्व कप में खेलने की इच्छा जाहिर की.

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कप्तानी कौन करेगा? यह सवाल कई दिनों से चर्चा का विषय बना हुआ है. लेकिन चर्चा को विराम देते हुए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने बुधवार को कप्तानी को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया. शाह ने बताया, इस साल वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 विश्व कप में रोहित शर्मा भारत की कप्तानी करेंगे.

टी20 वर्ल्ड कप में नजर आएंगे सीनियर खिलाड़ी

भारत के पास हार्दिक पांड्या के रूप में छोटे प्रारूप का पूर्ण कालिक कप्तान है लेकिन वनडे विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के हाथों फाइनल में हार के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर बल्लेबाजों ने जून में होने वाले टी20 विश्व कप में खेलने की इच्छा जाहिर की.

Also Read: हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे दोनों को T20 वर्ल्ड कप टीम में देखना चाहता है यह पूर्व भारतीय स्टार

जय शाह ने रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप जीतने का किया वादा

जय शाह ने कहा, हम 2023 में लगातार 10 जीत के बावजूद अहमदाबाद में विश्व कप नहीं जीत पाए लेकिन हमने दिलों को जीता. मैं आपसे वादा करना चाहता हूं कि 2024 (टी20 विश्व कप) में बारबाडोस (फाइनल का स्थान) में हम रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत का झंडा गाड़ेंगे.

सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम का नया नाम निरंजन शाह

जय शाह खंडेरी में सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. इस स्टेडियम का नाम अब अनुभवी क्रिकेट प्रशासक निरंजन शाह के नाम पर रखा गया है. इस अवसर पर पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर और अनिल कुंबले तथा आईपीएल के अध्यक्ष अरुण धूमल भी उपस्थित थे. इस कार्यक्रम में चयन समिति के अध्यक्ष अजीत आगरकर, भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के अलावा रोहित शर्मा, मोहम्मद सिराज, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और भारतीय टीम के सहयोगी स्टाफ के कुछ सदस्यों ने भी हिस्सा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें