ePaper

इंग्लैंड की हार… भारत के इतिहास रचने पर कप्तान हरमनप्रीत कौर ने दिया बड़ा बयान, टीम इंडिया बनी विश्व विजेता

3 Nov, 2025 9:00 am
विज्ञापन
Harmanpreet Kaur Statement on India Winning Women's World Cup 2025

महिला वर्ल्ड कप जीतने के बाद जश्न मनाती कप्तान हरमनप्रीत कौर

Harmanpreet Kaur Statement: भारतीय महिला टीम ने हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में पहली बार आईसीसी महिला वर्ल्ड कप जीता. कौर ने कहा कि इंग्लैंड से चार रन की हार टीम के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुई. उस हार ने खिलाड़ियों को मानसिक रूप से मजबूत बनाया और कोच अमोल मजूमदार की गाइडेंस ने टीम को जीत की राह दिखाई.

विज्ञापन

Harmanpreet Kaur Statement: भारत की महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है. कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की अगुआई में भारत ने पहली बार आईसीसी महिला वर्ल्ड कप (Women’s World Cup 2025) जीत लिया. नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका (IND W vs SA W) को 52 रनों से हराकर यह बड़ा खिताब अपने नाम किया. मैच के बाद हरमनप्रीत ने टीम की इस ऐतिहासिक यात्रा के बारे में खुलकर बात की और बताया कि कैसे इंग्लैंड से मिली हार ने टीम को मानसिक रूप से और मजबूत बना दिया.

इंग्लैंड से मिली हार ने बदली सोच

हरमनप्रीत ने बताया कि ग्रुप स्टेज में इंग्लैंड से सिर्फ चार रन से मिली हार टीम के लिए बड़ा सबक साबित हुई. उन्होंने कहा हम इंग्लैंड के खिलाफ जीत के बहुत करीब थे, लेकिन आखिरी समय पर मैच हाथ से निकल गया. उस दिन हम सब बहुत निराश थे. लेकिन हमारे कोच ने कहा बार-बार वही गलती नहीं करनी है, अब हमें उस लाइन को पार करना ही होगा. उस रात के बाद सबकुछ बदल गया. टीम ने उसी हार को अपनी ताकत बनाया और आगे हर मैच में नई ऊर्जा और फोकस के साथ उतरने लगी.

मानसिक मजबूती से मिली जीत

कौर ने बताया कि इंग्लैंड मैच के बाद टीम ने अपनी मानसिक तैयारी पर ज़्यादा ध्यान दिया. उन्होंने कहा हमने विजुअलाइजेशन और मेडिटेशन शुरू किया. पहले कुछ खिलाड़ियों को यह थोड़ा अजीब लगा, लेकिन धीरे-धीरे सबने इसे अपनाया और मजा आने लगा. इससे हमें मानसिक रूप से बहुत मज़बूती मिली. टीम के इस बदलाव ने वर्ल्ड कप के अहम मैचों में बड़ा फर्क डाला. खिलाड़ी अब सिर्फ जीत के लिए नहीं, बल्कि हर पल का आनंद लेने के लिए खेल रहे थे.

कोच अमोल मजूमदार बने टीम की रीढ़

हरमनप्रीत ने टीम के हेड कोच अमोल मजूमदार की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा सर के आने के बाद टीम में बहुत स्थिरता आई. पहले कोच बार-बार बदलते रहते थे, जिससे दिशा नहीं मिल पाती थी. लेकिन अब चीजें साफ हो गईं. सिर ने हमें दिन-रात मेहनत करवाई और बार-बार वही गलतियां सुधारने पर जोर दिया. मजूमदार के मार्गदर्शन में टीम ने तकनीकी और मानसिक दोनों स्तरों पर सुधार किया, जिसका नतीजा अब पूरी दुनिया के सामने है.

जीत के बाद जश्न का माहौल

फाइनल जीतने के बाद भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में जश्न का माहौल था. हरमनप्रीत ने मुस्कुराते हुए कहा हम इस पल का बहुत समय से इंतज़ार कर रहे थे. अब जश्न पूरी रात चलेगा! फिर देखते हैं कि बीसीसीआई हमारे लिए क्या योजना बनाता है. खिलाड़ियों ने मैदान पर तिरंगा लहराया, एक-दूसरे को गले लगाया और भारतीय फैंस ने “इंडिया… इंडिया…” के नारों से स्टेडियम गुंजा दिया.

महिला क्रिकेट का नया दौर

हरमनप्रीत ने कहा कि यह जीत सिर्फ एक ट्रॉफी नहीं, बल्कि महिला क्रिकेट में नए युग की शुरुआत है. उन्होंने कहा हम लंबे समय से अच्छा क्रिकेट खेल रहे थे, लेकिन एक बड़ी जीत की कमी थी. अब यह वर्ल्ड कप जीत हमारे खेल को नई ऊंचाई देगी. इससे देश की लाखों लड़कियों को प्रेरणा मिलेगी कि वे भी क्रिकेट में बड़ा कर सकती हैं. यह जीत महिला खिलाड़ियों के आत्मविश्वास को और मजबूत करेगी और भारत में महिला क्रिकेट को नई पहचान देगी.

अब कोई रोक नहीं सकता हमें

हरमनप्रीत ने कहा कि टीम का यह आत्मविश्वास आने वाले सालों में भारत को और बड़ी जीत दिलाएगा. अब हमें पता चल गया है कि जीतने के लिए सिर्फ मेहनत नहीं, मानसिक मजबूती भी जरूरी है. यह वर्ल्ड कप जीत सिर्फ एक शुरुआत है. अब कोई हमें रोक नहीं सकता. टीम इंडिया की इस ऐतिहासिक जीत ने पूरे देश को गर्व से भर दिया है. क्रिकेट के मैदान पर भारत की बेटियों ने एक बार फिर साबित किया कि जब इरादा मजबूत हो, तो कोई भी सपना असंभव नहीं.

ये भी पढ़ें-

IND W vs SA W Final: मुझे कुछ अच्छा… फाइनल में हीरों बनी शेफाली वर्मा ने जीत के बाद कही बड़ी बात

भारत की बेटियों ने रचा इतिहास, पीएम मोदी से लेकर सीएम योगी तक नेताओं ने दी विश्व विजेता टीम को बधाई

दीप्ति शर्मा का ऑलराउंड प्रदर्शन, महिला वर्ल्ड कप में बनी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, बनाया रिकॉर्ड

विज्ञापन
Aditya Kumar Varshney

लेखक के बारे में

By Aditya Kumar Varshney

आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें