10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND W vs SA W Final: मुझे कुछ अच्छा… फाइनल में हीरों बनी शेफाली वर्मा ने जीत के बाद कही बड़ी बात

Shafali Verma Big Statement: हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारत ने पहली बार महिला वनडे विश्व कप जीतकर इतिहास रच दिया. शेफाली वर्मा ने फाइनल में दमदार प्रदर्शन करते हुए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता. तीन हार के बाद टीम की ये शानदार वापसी पूरे देश के लिए गर्व का पल बनी.

Shafali Verma Big Statement: भारत बनाम साउथ  (IND W vs SA W) अफ्रीका महिला वर्ल्ड कप 2025 (Women World Cup 2025) फाइनल के मुकाबले को टीम इंडिया ने 52 रन से जीतकर अपने नाम कर लिया है. इस जीत पर शाहरुख खान की फिल्म ओम शांति ओम का मशहूर डायलॉग “अगर किसी चीज को पूरी शिद्दत से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने में लग जाती है”  की याद आ जाती है. यह डायलॉग 2 नवंबर (रविवार) को हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) एंड कंपनी ने सच कर दिखाया. तीन हार झेलने के बाद भी हार न मानने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर इतिहास रच दिया. भारत पहली बार महिला वनडे वर्ल्ड कप की विश्व चैंपियन बन गई. इसके साथ ही फाइनल में ऑलराउंड प्रदर्शन करने पर युवा खिलाड़ी शेफाली वर्मा (Shafali Verma) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

फाइनल में शेफाली वर्मा का जलवा

डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 298 रन बनाए. जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 45.3 ओवर में 246 रन पर सिमट गई. इस जीत की सबसे बड़ी हीरो रहीं शेफाली वर्मा. वह शुरुआत में वर्ल्ड कप टीम में शामिल नहीं थीं, लेकिन प्रतिका रावल की जगह रिप्लेसमेंट के तौर पर जब मौका मिला, तो उन्होंने इसे भगवान का आशीर्वाद बताया. फाइनल में शेफाली ने न सिर्फ मैच जिताने वाली शानदार पारी खेली, बल्कि गेंदबाजी में भी दो अहम विकेट झटके. उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड मिला.

Shafali Verma का बड़ा बयान

शेफाली वर्मा ने जीत के बाद कहा मैंने शुरुआत में कहा था कि भगवान ने मुझे यहां कुछ अच्छा करने के लिए भेजा है और आज वो सच हुआ. यह मेरे लिए सपना पूरा होने जैसा है. मैं शब्दों में अपनी खुशी बयां नहीं कर सकती. उन्होंने आगे कहा मुझे खुद पर भरोसा था कि अगर मैं शांत रहूं और अपनी योजनाओं पर काम करूं, तो सब हासिल कर सकती हूं. मेरे परिवार, दोस्तों और टीम के समर्थन ने मुझे मजबूत बनाया. यह जीत सिर्फ मेरी नहीं, पूरी टीम की है.

सीनियर खिलाड़ियों से मिला भरोसा

शेफाली ने अपनी सफलता का श्रेय टीम की सीनियर खिलाड़ियों को भी दिया. उन्होंने कहा स्मृति दी और हरमन दी हमेशा मेरा साथ देती रहीं. उन्होंने मुझसे कहा कि बस अपना खेल खेलो और दिल से खेलो. जब आपके पास यह स्पष्टता होती है, तो फिर डर नहीं रहता. उन्होंने यह भी बताया कि सचिन तेंदुलकर से मिलना उनके लिए प्रेरणादायक रहा. शेफाली ने कहा जब मैंने सचिन सर को देखा तो मुझे असीम प्रोत्साहन मिला. वो हमेशा मुझसे कहते हैं कि खुद पर भरोसा रखो. वो क्रिकेट के मास्टर हैं और हम उनसे ही सीखते हैं.

महिला टीम ने देश को दिया तोहफा 

भारतीय महिला टीम ने 2005 और 2017 में भी फाइनल तक पहुंचकर इतिहास रचने की कोशिश की थी, लेकिन दोनों बार खिताब से दूर रह गई थी. इस बार हरमनप्रीत की कप्तानी में वह अधूरा सपना भी पूरा हो गया. टीम ने 52 साल के लंबे इंतजार के बाद पहली बार महिला वनडे विश्व कप अपने नाम किया. देशभर में इस जीत का जश्न मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति, और तमाम खेल जगत के दिग्गजों ने सोशल मीडिया पर टीम को बधाई दी है. हरमनप्रीत कौर की यह जीत सिर्फ क्रिकेट के मैदान की नहीं, बल्कि उस जज्बे और विश्वास की भी जीत है जो बताता है अगर आप अपने सपनों के पीछे पूरे दिल से लग जाएं, तो पूरी कायनात उन्हें पूरा करने में लग जाती है.

ये भी पढ़ें-

भारत की बेटियों ने रचा इतिहास, पीएम मोदी से लेकर सीएम योगी तक नेताओं ने दी विश्व विजेता टीम को बधाई

दीप्ति शर्मा का ऑलराउंड प्रदर्शन, महिला वर्ल्ड कप में बनी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, बनाया रिकॉर्ड

सचिन से लेकर अश्विन तक टीम के दिग्गजों ने भारतीय शेरनियों को दी जीत की बधाई, वर्ल्ड चैंपियन बना इंडिया

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel