21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दीप्ति शर्मा का ऑलराउंड प्रदर्शन, महिला वर्ल्ड कप में बनी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, बनाया रिकॉर्ड

Deepti Sharma: ICC महिला विश्व कप 2025 में भारत ने नया इतिहास रचा. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टीम इंडिया ने नवी मुंबई में खेले गए फाइनल में साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर पहली बार खिताब जीता. शेफाली वर्मा रहीं प्लेयर ऑफ द मैच, जबकि दीप्ति शर्मा को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया.

Deepti Sharma: ICC विमेंस वर्ल्ड कप 2025 (Women’s World Cup 2025) को आखिरकार एक नया चैंपियन मिल गया है. इसके साथ ही इस बार महिला वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने पर भारत की ऑलराउंडर खिलाड़ी दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) को भी आईसीसी का इनाम मिला है. दीप्ति को वर्ल्ड कप 2025 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड मिला है. सालों से चली आ रही ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की बादशाहत अब खत्म हो गई है और टीम इंडिया ने इतिहास रचते हुए पहली बार वर्ल्ड कप जीत लिया है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला टीम ने नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए रोमांचक फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर यह उपलब्धि हासिल की. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सालों का इंतजार खत्म कर दिया और देशभर में जश्न का माहौल छा गया.

प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनीं Deepti Sharma

भले ही फाइनल की प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड शेफाली वर्मा को मिला, लेकिन पूरे टूर्नामेंट में लगातार प्रदर्शन के लिए दीप्ति शर्मा को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया. उन्होंने पूरे वर्ल्ड कप में 3 अर्धशतक लगाए और 22 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज़ रहीं. दीप्ति ने फाइनल में 5 विकेट लेकर एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया वह वर्ल्ड कप फाइनल में 4 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाली पहली स्पिनर बन गईं. यह उपलब्धि उनके करियर का सबसे बड़ा पल साबित हुई. उनके इस प्रदर्शन ने भारत को न केवल जीत दिलाई, बल्कि दुनिया भर में भारतीय महिला क्रिकेट की ताकत को भी दिखाया.

शानदार की मजबूत बल्लेबाजी 

फाइनल मुकाबला रविवार, 2 नवंबर को खेला गया. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 298 रन बनाए. इस बड़े स्कोर की नींव रखी युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने, जिन्होंने 87 रन की धमाकेदार पारी खेली. शेफाली ने शुरुआत से ही आक्रामक खेल दिखाया और साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया. वहीं, दीप्ति शर्मा ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने 58 रन की समझदारी भरी पारी खेलते हुए टीम के स्कोर को मजबूत बनाया. हरमनप्रीत कौर और रिचा घोष ने भी कुछ तेज रन जोड़े, जिससे टीम का स्कोर 290 के पार पहुंच गया. भारतीय टीम का प्रदर्शन इतना संतुलित था कि हर खिलाड़ी ने किसी न किसी रूप में योगदान दिया.

साउथ अफ्रीका की शुरुआत 

299 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने भी दमदार शुरुआत की. उनकी कप्तान लॉरा वुल्वार्ट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोका और भारत के लिए मुश्किलें बढ़ाईं. कुछ वक्त के लिए ऐसा लगा कि साउथ अफ्रीका मैच जीत सकती है, लेकिन तभी दीप्ति शर्मा ने गेंदबाजी का कमाल दिखाया. दीप्ति ने पहले लॉरा वुल्वार्ट का अहम विकेट लिया, जिसने भारतीय टीम को मैच में वापसी कराई. इसके बाद उन्होंने लगातार विकेट निकालते हुए अफ्रीकी बल्लेबाज़ों को संभलने का मौका ही नहीं दिया. पूरी साउथ अफ्रीकी टीम 246 रन पर ऑलआउट हो गई और भारत ने 52 रन से मैच जीत लिया.

दीप्ति शर्मा का ऑलराउंड प्रदर्शन

फाइनल में दीप्ति शर्मा का प्रदर्शन सबसे बेहतरीन रहा. उन्होंने न केवल बल्लेबाजी में 58 रन जोड़े, बल्कि गेंदबाजी में 5 विकेट लेकर साउथ अफ्रीका की पारी को ध्वस्त कर दिया. इतना ही नहीं, उन्होंने एक रन आउट भी किया. यह सब दिखाता है कि वह कितनी फिट और फुर्तीली खिलाड़ी हैं. दीप्ति की गेंदबाजी में सटीक लाइन-लेंथ और नियंत्रित टर्न देखने को मिला, जिससे विपक्षी बल्लेबाज़ों को रन बनाना मुश्किल हो गया. फाइनल में उनका प्रदर्शन इतना शानदार था कि वह मैच की सबसे प्रभावशाली खिलाड़ी बनकर उभरीं.

भारत की ऐतिहासिक जीत

यह जीत भारतीय महिला क्रिकेट के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज हो गई है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया ने यह साबित कर दिया कि मेहनत, आत्मविश्वास और टीमवर्क से कोई भी सपना पूरा किया जा सकता है. अब भारतीय महिला टीम नई पहचान के साथ आगे बढ़ेगी. इस जीत ने आने वाली पीढ़ी की खिलाड़ियों को प्रेरणा दी है कि भारत अब केवल पुरुष क्रिकेट में ही नहीं, बल्कि महिला क्रिकेट में भी दुनिया की सबसे मजबूत टीमों में से एक है.

ये भी पढ़ें-

सचिन से लेकर अश्विन तक टीम के दिग्गजों ने भारतीय शेरनियों को दी जीत की बधाई, वर्ल्ड चैंपियन बना इंडिया

Women World Cup 2025 Prize Money: भारतीय टीम ने रचा इतिहास, वर्ल्ड कप जीतने के साथ हुई करोड़ों की बारिश

Women World Cup 2025 Final: फाइनल में शेफाली और दीप्ति का धमाका, भारत बना महिला वर्ल्ड कप चैंपियन

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel