Women World Cup 2025 Prize Money: भारतीय महिला क्रिकेट के इतिहास में 2 नवंबर 2025 का दिन स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो गया. हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की कप्तानी में टीम इंडिया ने आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 (Women’s World Cup 2025) के फाइनल में साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. नवी मुंबई के डी.वाई. पाटिल स्टेडियम में मिली इस ऐतिहासिक जीत के साथ भारतीय महिला क्रिकेट ने नया अध्याय लिखा. लेकिन इस जीत की एक और बड़ी खासियत रही रिकॉर्ड तोड़ इनामी राशि, जिसने इस वर्ल्ड कप को महिला क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा आर्थिक टूर्नामेंट बना दिया. (IND W Beat SA W by 52 Runs).
टीम इंडिया पर करोड़ों की बारिश
वर्ल्ड कप जीतते ही भारतीय महिला टीम की झोली में पैसों की बारिश हो गई. आईसीसी ने इस बार टूर्नामेंट की इनामी राशि में रिकॉर्ड बढ़ोतरी की थी. वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद टीम इंडिया को 4.48 मिलियन अमेरिकी डॉलर, यानी लगभग 39.77 करोड़ रुपये का इनाम मिला. यह रकम महिला क्रिकेट के इतिहास में किसी भी टीम को मिली अब तक की सबसे बड़ी प्राइज मनी है. इसके साथ ही भारतीय टीम को पहले से तय लीग मैचों के इनाम के रूप में ढाई लाख डॉलर (2.22 करोड़) और हर मैच जीतने पर मिलने वाले 34,314 डॉलर (करीब 30 लाख) भी मिले. टीम इंडिया ने लीग चरण में तीन मैच जीते थे, जिससे करीब 92 लाख रुपये और उसकी झोली में आ गए. कुल मिलाकर, भारत को इस टूर्नामेंट से करीब 42 करोड़ रुपये से अधिक की भारी-भरकम इनामी राशि प्राप्त हुई.
साउथ अफ्रीका को मिला बड़ा इनाम
फाइनल में भले ही साउथ अफ्रीका की महिला टीम चैंपियन बनने से चूक गई, लेकिन उसके प्रदर्शन को भी जमकर सराहा गया. उपविजेता बनने पर अफ्रीकी टीम को 2.24 मिलियन अमेरिकी डॉलर, यानी करीब 19.88 करोड़ रुपये की इनामी राशि मिली. इसके अलावा उन्हें भी टूर्नामेंट की तय राशि 2.22 करोड़ और लीग स्टेज में खेले गए पांच जीते मैचों के लिए 1.5 करोड़ रुपये से ज्यादा का बोनस मिला. यानी कुल मिलाकर साउथ अफ्रीका की झोली में भी करीब 23-24 करोड़ रुपये की रकम गई.
ICC ने बढ़ाई प्राइज मनी
इस वर्ल्ड कप से पहले ही ICC अध्यक्ष जय शाह ने बड़ा ऐलान किया था कि महिला क्रिकेट में निवेश बढ़ाने के लिए इस बार की प्राइज मनी को दोगुना किया जाएगा. पहली बार महिला और पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप की इनामी राशि लगभग समान रखी गई. इस कदम ने न सिर्फ महिला क्रिकेटरों के मनोबल को बढ़ाया, बल्कि दुनियाभर में महिला क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता और सम्मान को भी दर्शाया. ICC का यह फैसला महिला क्रिकेट के व्यावसायिक और खेल दोनों स्तरों पर एक नई क्रांति की शुरुआत मानी जा रही है.
भारत की ऐतिहासिक जीत
2 नवंबर 2025 की तारीख अब हमेशा के लिए भारतीय क्रिकेट के इतिहास में दर्ज हो गई. साढ़े 14 साल पहले, 2 अप्रैल 2011 को एम.एस. धोनी की कप्तानी में भारतीय पुरुष टीम ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वर्ल्ड कप जीता था. अब उसी मुंबई में, हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला टीम ने इतिहास दोहराया और पहली बार विश्व चैंपियन बनकर देश को गर्व से भर दिया. इस जीत ने न सिर्फ करोड़ों भारतीय फैंस के सपने पूरे किए, बल्कि देशभर की लाखों युवा लड़कियों के लिए प्रेरणा का नया स्रोत भी बना.
महिला क्रिकेट में नए युग की शुरुआत
भारत की इस ऐतिहासिक जीत और रिकॉर्ड प्राइज मनी ने साफ कर दिया है कि महिला क्रिकेट अब किसी भी मायने में पीछे नहीं है. क्रिकेट में बढ़ते निवेश, बेहतर सुविधाएं और विश्व स्तर पर बढ़ती दर्शक संख्या इस खेल को नई ऊंचाइयों तक ले जा रही हैं. हरमनप्रीत एंड कंपनी की यह सफलता आने वाली पीढ़ियों के लिए एक संदेश है अगर जुनून हो तो इतिहास बदला जा सकता है. यह जीत भारतीय महिला क्रिकेट को सिर्फ ट्रॉफी नहीं, बल्कि सम्मान, पहचान और आर्थिक सशक्तिकरण की नई दिशा दे गई है.
ये भी पढ़ें-
Women World Cup 2025 Final: फाइनल में शेफाली और दीप्ति का धमाका, भारत बना महिला वर्ल्ड कप चैंपियन
Womens World Cup Final: शैफाली और दीप्ति का अर्धशतक, भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 299 रन का टारगेट

