Womens World Cup Final: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में जब भारतीय टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी तो शुरुआत शानदार रही. ओपनर स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा के बीच पहले विकेट के लिए 104 रनों की शतकीय साझेदारी बनी. भारत को पहला झटका 104 रन पर मंधाना के रूप लगा. मंधाना ने 58 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 45 रनों की पारी खेली. उसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स और शैफाली के बीच दूसरे विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी बनी. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार शतक जमाने वाली जेमिमा रोड्रिग्स कुछ खास नहीं कर पाईं और 37 गेंदों में 1 चौके की मदद से 24 रन बनाकर तीसरे विकेट के रूप में पवेलियन लौट गई. चौथे विकेट के लिए दीप्ति शर्मा और अमनजोत कौर के बीच 58 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी बनी. जिसने स्कोर को 298 तक पहुंचाने में मददगार साबित हुई.
ऋचा घोष ने खेली विस्फोटक पारी
भारत की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने 34 रनों की विस्फोटक पारी खेली. उन्होंने 24 गेंदों का सामना किया, जिसमें 3 चौके और दो छक्के जमाए. इसके अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर 20, अमनजोत कौर 12 और राधा यादव ने 3 रनों की पारी खेली. राधा यादव नाबाद लौटीं.
दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया
फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. फाइनल में भारतीय टीम तीसरी बार पहुंची है, जबकि दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली बार फाइनल खेल रही है.
बारिश के कारण देर से शुरू हुआ मैच
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच महिला वनडे विश्व कप फाइनल का मुकाबला बारिश के कारण देर से शुरू हुआ. हालांकि बारिश को देखते हुए मैच के लिए सोमवार को ‘रिजर्व-डे’ रखा गया है. बारिश के कारण अगर रविवार को मैच पूरा नहीं हुआ तो यह सोमवार को खेला जायेगा. यह पहली बार है जब महिला विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में से कोई भी टीम फाइनल में नहीं पहुंची है. भारत ने गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को रोमांच से भरे दूसरे सेमीफाइनल में पांच विकेट से हराया था, जबकि दक्षिण अफ्रीका ने गुवाहाटी में इंग्लैंड को 125 रनों से रौंदा था.

