ePaper

ऑस्ट्रेलिया को लगा तगड़ा झटका, ग्लेन मैक्सवेल के हाथ की टूटी हड्डी, इस सीरीज से हुए बाहर

30 Sep, 2025 11:02 am
विज्ञापन
Glenn Maxwell suffered forearm fracture during net session.

ग्लेन मैक्सवेल की नेट सत्र के दौरान बांह में हुआ फ्रैक्चर.

Glenn Maxwell: ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को बांह में फ्रैक्चर की समस्या से जूझना पड़ रहा है. ऑस्ट्रेलिया को आने वाली कई सीरीज में उनके न होने से समस्या झेलनी पड़ सकती है.

विज्ञापन

Glenn Maxwell: भारतीय टीम का एशिया कप 2025 के बाद शेड्यूल काफी सिंपल है. वेस्टइंडीज के खिलाफ दो घरेलू टेस्ट और फिर ऑस्ट्रेलिया रवानगी. इस दौरे पर भारतीय टीम 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेलने वाली है. ऑस्ट्रेलिया भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगा. लेकिन इस शृंखला से पहले ही उसे बड़ा झटका लगा है. कंगारू टीम के स्टार बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को चोट के कारण कीवियों के खिलाफ होने वाली सीरीज से बाहर हो गए हैं. ऐसे में उनकी चोट कितनी गंभीर है और क्या वह भारत दौरे तक ठीक हो पाएंगे.

स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल नेट प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए और उनकी फोरआर्म (हाथ) की हड्डी टूट गई. 36 वर्षीय मैक्सवेल माउंट माउंगानुई में टीम के नेट सेशन के दौरान मिशेल ओवेन की गेंद पर कलाई में चोट खा बैठे. यह घटना बुधवार से शुरू हो रही सीरीज के पहले मैच से ठीक पहले की है. टीम के खिलाड़ी मैथ्यू शॉर्ट ने मैक्सवेल की चोट पर कहा, “आवाज अच्छी नहीं आई थी. मैंने इसे अपनी नजर के कोने से देखा. (ओवेन) वह गेंदबाज नहीं हैं, जिनके सामने आप टी20 ट्रेनिंग में होना चाहेंगे. मैक्सी पहले भी इस तरह की गंभीर चोटों से गुजरे हैं. वह थोड़े निराश थे, लेकिन यह किसी और चोट की तरह ही है. मुझे यकीन है कि वह इससे उबर जाएंगे.”

जॉश फिलिप की हुई टीम में एंट्री

मैक्सवेल की जगह विकेटकीपर जॉश फिलिप को चैपल-हैडली टी20 ट्रॉफी के लिए टीम में शामिल किया गया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पुष्टि की है कि मैक्सवेल सीरीज से बाहर रहेंगे और जॉश फिलिप उनकी जगह लेंगे. अभी यह साफ नहीं है कि वह कितने समय तक मैदान से बाहर रहेंगे, लेकिन यह निश्चित रूप से मैक्सवेल और ऑस्ट्रेलिया दोनों के लिए बड़ा झटका है. खासकर इसलिए क्योंकि आने वाले महीनों में ऑस्ट्रेलिया का क्रिकेटिंग सीजन बेहद व्यस्त है. अगले महीने ऑस्ट्रेलिया भारत की मेजबानी करेगा, जहाँ दोनों टीमों के बीच व्हाइट-बॉल सीरीज खेली जाएगी और अगले साल आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप भी होना है.

पांच मैचों की सीरीज के लिए मैक्सवेल पर रहेगी फिटनेस की दौड़

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अनुसार, मैक्सवेल अब ऑस्ट्रेलिया लौटेंगे, जहां विशेषज्ञ डॉक्टर उनकी वापसी की टाइमलाइन तय करेंगे. इससे पहले इसी महीने, जॉश इंगलिस की जगह एलेक्स कैरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया था. 29 अक्टूबर से कैनबरा में शुरू हो रही पाँच मैचों की टी20 सीरीज में मैक्सवेल की फिटनेस पर सवाल रहेगा. इस सीरीज में मेलबर्न, होबार्ट, गोल्ड कोस्ट और ब्रिस्बेन में भी मुकाबले खेले जाएंगे. मैक्सवेल के लिए यह फिटनेस की दौड़ होगी.

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम

मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी, टिम डेविड, बेन ड्वार्शुइस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मैट कुहनमैन, मिचेल ओवेन, जॉश फिलिपे, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जाम्पा.

ये भी पढ़ें:-

Asia Cup: भारत की जीत पर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर की आंखें हुईं नम, भर्राए गले से इस खिलाड़ी पर फोड़ा ठीकरा

अश्विन ने भारत की जीत पर हारिस रऊफ को बोला थैंक्यू, जानें किस बात पर दिग्गज ने लिए मजे

इस दिन फिर होने वाली है IND vs PAK भिड़ंत, जानें कब और कहां देख पाएंगे यह महामुकाबला

विज्ञापन
Anant Narayan Shukla

लेखक के बारे में

By Anant Narayan Shukla

इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें