10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इस दिन फिर होने वाली है IND vs PAK भिड़ंत, जानें कब और कहां देख पाएंगे यह महामुकाबला

India vs Pakistan: एशिया कप 2025 के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर क्रिकेट मुकाबला होने वाला है. दोनों देशों की महिला टीम वीमेंस विश्वकप 2025 में आमने सामने होंगी.

India vs Pakistan: भारत ने एशिया कप 2025 में पाकिस्तान को हराकर रिकॉर्ड 9वीं बार यह ट्रॉफी जीती. टीम इंडिया ने एक नहीं बल्कि तीन बार अपने चिर परिचित प्रतिद्वंद्वी को हराकर शानदार खेल दिखाया. भारत के टी20 फॉर्मेट में दबदबे का आलम ऐसा है कि टीम इंडिया ने अब तक 16 मुकाबले खेले हैं और उनमें से 13 बार जीत दर्ज की है. हालांकि एशिया कप की विजेता मेन इन ब्लू की ट्रॉफी लेकर पाकिस्तान क्रिकेट के चीफ फरार हो गए. खैर, वह तो देर सबेर आ ही जाएगी. भारत पहले पाकिस्तान के साथ खेलना नहीं चाहता था, लेकिन क्रिकेट की राइवलरी को मैदान पर ही अच्छे से निपटाया जा सकता है. ऐसे में टीम इंडिया एक बार फिर पाकिस्तानी टीम को धोबी पछाड़ करने के लिए तैयार है.

एकदिवसीय महिला क्रिकेट विश्वकप का आयोजन 30 सितंबर से भारत की ही मेजबानी में हो रहा है. इसका पहला मैच गुवाहाटी में भारत और श्रीलंका के बीच होगा. वहीं भारतीय महिला टीम का दूसरा मैच पाकिस्तान से ही होगा. यह मैच 5 अक्टूबर को कोलंबो, श्रीलंका में खेला जाएगा. चूंकि भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के देश में न आने की शर्तों से बंधे हैं, इसलिए पाकिस्तानी टीम अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगी.

कहां देख पाएंगे मुकाबले

भारत और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला दोपहर के बाद 3 बजे से शुरू होगा. एशिया कप 2025 के को सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर अब तक आपने देखा, लेकिन महिला विश्वकप के लिए फिर से चैनल बदलना होगा. एकबार फिर से आपको स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर इसका आनंद मिलेगा. टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग भाषाई चैनल पर महिला विश्वकप के मैच देख पाएंगे. वहीं ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार के ऐप और वेबसाइट पर होगी.

भारतीय महिला टीम का है दबदबा

भारतीय महिला टीम का पाकिस्तान के खिलाफ दबदबा पुरुष टीम से कहीं ज्यादा है. भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक 11 मुकाबले खेले हैं और इनमें से सभी मैचों में टीम इंडिया विजयी रही है. अब देखना है कि भारत इस बार फातिमा सना की अगुवाई वाली पाक टीम को कितनी बड़ी हार सौंपने वाली है. एशिया कप 2025 में मेन इन ब्लू की जीत से प्रेरित वीमेन इन ब्लू जरूर रिकॉर्ड कायम करना चाहेंगी. आखिरी बार दोनों टीमों का सामना 2022 के विश्वकप में हुआ था, तब भारतीय टीम ने 107 रन से मुकाबले को अपने नाम किया था.

भारत की महिला टीम इस टूर्नामेंट में हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में उतरेगी. 8 टीमों वाले इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपना सारा जोर लगाएगी. पिछली बार भारतीय टीम सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंच पाई थी, लेकिन इस बार घर में उसके सामने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की चुनौती तो रहेगी ही साथ ही इसका लाभ भी मिलेगा.

महिला विश्वकप में भारत के मैचों के शेड्यूल

  • भारत बनाम श्रीलंका – 30 सितंबर
  • भारत बनाम पाकिस्तान – 5 अक्टूबर
  • भारत बनाम साउथ अफ्रीका – 9 अक्टूबर
  • भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – 12 अक्टूबर
  • भारत बनाम इंग्लैंड – 19 अक्टूबर
  • भारत बनाम न्यूजीलैंड – 23 अक्टूबर
  • भारत बनाम बांग्लादेश – 26 अक्टूबर
  • पहला सेमीफाइनल – 29 अक्टूबर जो टीमें क्वालिफाई करेंगी
  • दूसरा सेमीफाइनल – 30 अक्टूबर जो टीमें क्वालिफाई करेंगी
  • फाइनल – 2 नवंबर

भारतीय महिला टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रौड्रिग्स, रिचा घोष, उमा छेत्री, रेणुका सिंह ठाकुर, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, राधा यादव, अमनजोत कौर, अरूंधति रेड्डी, क्रांति गौड़

ये भी पढ़ें:-

इरफान पठान ने चुने एशिया कप 2025 में भारत के टॉप 5 खिलाड़ी, अभिषेक-कुलदीप के साथ इनको दी जगह

नेपाल ने किया वेस्टइंडीज का बंटाधार, टी20I सीरीज हराकर रच दिया इतिहास, इस कप्तान के कारनामे से विश्व क्रिकेट हैरान

Womens World Cup: इन 8 बैटर्स के बल्ले से बरसेंगे रन, 2025 में शानदार रहा है रिकॉर्ड, ये इंडियन नंबर 1

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel