ePaper

नेपाल ने किया वेस्टइंडीज का बंटाधार, टी20I सीरीज हराकर रच दिया इतिहास, इस कप्तान के कारनामे से विश्व क्रिकेट हैरान

30 Sep, 2025 8:37 am
विज्ञापन
Nepal beat West Indies in T20I Series

नेपाल ने वेस्टइंडीज को दूसरे टी20I में हराकर जीती सीरीज. फोटो- सोशल मीडिया.

Nepal beat West Indies T20I Series: नेपाल क्रिकेट टीम ने शारजाह में खेले गए दूसरे टी20 मैच में भी वेस्टइंडीज को जोरदार पटखनी दी. 90 रन के भारी भरकम अंतर से हराते हुए नेपाल ने सीरीज को अपने नाम कर लिया. नेपाल ने केवल सीरीज नहीं जीती बल्कि इतिहास भी रच दिया है.

विज्ञापन

Nepal beat West Indies T20I Series: वेस्टइंडीज की क्रिकेट टीम का इसी साल जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट और टी20 सीरीज में सूपड़ा साफ हुआ था, तब बड़े जोर शोर से उसके सुधार की बात चली थी. इसके लिए ब्रायन लारा और विवियन रिचर्ड्स जैसे दिग्गजों ने एक लंबी लिस्ट सौंपी, लेकिन लगता नहीं कि इससे कुछ हो पाया है. नेपाल जैसी एसोशिएट मेंबर ने दो बार के विश्व चैंपियन को टी20I सीरीज में हराकर पहली बार इतना बड़ा उलटफेर कर दिया है. वेस्टइंडीज के क्रिकेट इतिहास में इससे बुरा कुछ नहीं हो सकता. नेपाल ने शारजाह में खेले जा रहे तीन मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में 90 रन के भारी भरकम अंतर से शिकस्त दी है. नेपाल ने बल्ले और गेंद से शानदार खेल दिखाया और धुरंधरों के इतिहास वाली वेस्टइंडीज को जमीन पर ला पटका. 

नेपाल ने दूसरे टी20 मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लेकिन उसकी शुरुआत काफी खराब रही. दूसरे ही ओवर में अकील होसैन ने पहला झटका दिया और तीसरे ओवर में उनके कप्तान रोहित पौडेल भी चलते बने. 4 ओवर के बाद उसका स्कोर 16 रन पर 2 विकेट था. लेकिन इसके बाद आसिफ शेख का तूफान आया और उन्होंने चौकों की बरसात कर दी. उन्होंने 47 गेंद की अपनी पारी में 8 चौके और 2 छक्के की सहायता से 68 रन बनाकर नाबाद रहे, वहीं उनका साथ दे रहे संदीप जोरा ने तो और भी शानदार खेल दिखाया. 

जोरा ने 3 चौके और 5 छक्के की सहायता से 39 गेंद में ही 63 रन जड़ दिए. अंत में गुलशन झा और मोहम्मद आलम ने भी तेज रन बटोरे. 20 ओवर में नेपाल ने स्कोर बोर्ड पर 6 विकेट के नुकसान पर 173 रन दर्ज करा दिए. वेस्टइंडीज की ओर से अकील होसैन और मायर्स सबसे सफल गेंदबाज रहे. दोनों के खाते में 2-2 विकेट आए. आसिफ शेख को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.

नेपाली बॉलिंग लाइन अप ने ध्वसत की कैरिबियाई बल्लेबाजी

200+ जैसे बड़े-बड़े स्कोर चेज करने वाली वेस्टइंडीज के लिए यह कोई बड़ा लक्ष्य नहीं था. लेकिन उनकी पूरी पारी 17.1 ओवर में मात्र 83 रन पर सिमट गई. तीसरे ओवर से झटका लगना शुरू हुआ और वह अंत तक जारी रहा. कीसी कार्टी, जैसन होल्डर और फैबियन एलेन जैसे ताबड़तोड़ बल्लेबाज भी नेपाली गेंदबाजों के सामने नतमस्तक नजर आए. कैरिबियन के लिए सबसे ज्यादा होल्डर ने 21 रनों का योगदान दिया. जबकि अकीम अगस्त आमिर जंगू ने क्रमशः 17 और 16 रन बनाए, बाकी कोई भी बल्लेबाज 7 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सका. नेपाल की ओर से मोहम्मद आदिल आलम ने कहर बरपाते हुए 4 ओवर में केवल 24 रन देकर 4 विकेट झटके, वहीं कुशल भुर्तेल के खाते में 3 विकेट आए.

नेपाल ने रचा इतिहास

कप्तान रोहित पौडेल की अगुवाई वाली नेपाल ने इतिहास रचते हुए पहली बार किसी फुल मेंबर टीम को हराते हुए सीरीज जीतने का इतिहास रच दिया. वहीं वेस्टइंडीज के नाम पर शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया. वह पहली टीम बनी, जिसे किसी एसोशिएट मेंबर टीम से हार का सामना करना पड़ा है. इससे पहले केवल 48 घंटे पहले नेपाल ने पहले टी20 मैच में वेस्टइंडीज को 17 रन से हराया था, लेकिन 90 रन से हराना कहीं ज्यादा शानदार जीत है. इस सीरीज का तीसरा मैच आज 30, सितंबर को खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें:-

Asia Cup: 17-0, 2023 के बाद से कभी T20I में नहीं हारी है टीम इंडिया, देखें पूरा रिकॉर्ड

कभी भारत के खिलाफ एक हाथ से की थी बैटिंग, अब Ashes से पहले इस इंग्लिश ऑलराउंडर ने लिया संन्यास

Womens World Cup: इन 8 बैटर्स के बल्ले से बरसेंगे रन, 2025 में शानदार रहा है रिकॉर्ड, ये इंडियन नंबर 1

विज्ञापन
Anant Narayan Shukla

लेखक के बारे में

By Anant Narayan Shukla

इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें